यश ढुल का जीवन परिचय | Yash Dhull Biography in Hindi | Hindi Biography - hindibio.in

यश ढुल का जीवन परिचय | Yash Dhull Biography in Hindi | Hindi Biography

दोस्तों ! आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे शख्सियत की, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में क्रिकेट जगत में एक बहुत बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। हम बात कर रहे हैं यश ढुल की। जब भी हम बात किसी क्रिकेटर की करते है तो बहुत बड़े-बड़े नाम हमारे ज़हन में आते है, पर हम ये भूल जाते है कि ये बड़े खिलाड़ी भी एक दिन बहुत छोटे हुआ करते थे, इन्होंने अपने खेले और हुनर की बदोलत ये मुकाम हासिल किया है. ऐसा ही एक निखरता सूरज आज हमारे सामने आ रहा है जिसका नाम है “यश ढुल” और आज हम देखेंगे Yash Dhull Biography in Hindi

यश ढूल भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे है जो अभी अंडर-19 स्तर पर भारत के लिए खेल रहे है. यश मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंडर -16 और अंडर -19 टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है तथा भारत के अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कप्तान को टाटा आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया।

तो चलिए जानते है उनके अबतक के सफ़र के बारे में.

yash dhull practice
Yash Dhull Practice Time

इस आर्टिकल के माध्यम से हम यश ढुल की जीवनी के बारे में बताने वाले हैं, जो अब क्रिकेट जगत में काफी चर्चित खिलाड़ी बन चुके हैं। बता दें कि इनके क्रिकेटर बनने के पीछे इनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपने बेटे यश को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक को छोड़ दिया था। इसी कारण यश के घर का खर्च केवल उनके दादा के पेंशन पर निर्भर था। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, जिसके बदौलत ही वह आज यहां तक पहुंच पाए हैं। चलिए आज हम यश ढुल के सफलता की कहानी के बारे में बताते हैं।

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
नाम (Name) यश ढूल
जन्म (Date of Birth) 11 नवंबर 2002
आयु 19 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत
पिता का नाम (Father Name) विजय ढुल
माता का नाम (Mother Name) नीलम ढुल
पत्नी का नाम (Wife Name) अभी तक नहीं
जाति (Caste) जाट
पेशा (Occupation ) क्रिकेटर
भाई-बहन (Siblings) 1 बहन
अवार्ड (Award) ज्ञात नहीं

Yash Dhull in Under 19 Jersey

यश ढुल का कौन हैं? Yash Dhull Biography in Hindi

यश विजय ढुल (जन्म 11 नवंबर 2002) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। जिन्होंने फरवरी 2022 में रणजी ट्रॉफी 2021-22 में दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया, और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण पर शतक बनाया। इनके पिता का नाम विजय ढुल एवं माता का नाम नीलम ढुल है। यश के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं एवं उनकी माता एक गृहणी है। यश की एक बहन है। इसके अलावा उनके परिवार के मुखिया की बात करें तो उनके दादाजी जो की आर्मी में थे, वह अब आर्मी से रिटायर हो चुके हैं।
बिंदु (Points) जानकारी (Information)
नाम (Name) यश ढूल
जन्म (Date of Birth) 11 नवंबर 2002
आयु 19 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत
पिता का नाम (Father Name) विजय ढूल
माता का नाम (Mother Name) ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife Name) अभी तक नहीं
जाति (Caste) ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation ) क्रिकेटर
भाई-बहन (Siblings) ज्ञात नहीं
अवार्ड (Award) ज्ञात नहीं

Yash Dhull in IPL With his Teammates
Yash Dhull in IPL With His Teammates

यश ढुल का क्रिकेट लाइफ

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
प्रोफेशन (Profession)  Cricketer
बैटिंग स्टाइल (Batting Style) राइट हैंड बैट
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style) राइट आर्म ऑफ ब्रेक
बर्थ (Birth) 2 नवंबर 2002
बर्थ प्लेस (Birth Place) जनकपुरी, दिल्ली
हाइट (Height) 5.9 Inch
जर्सी नंबर (Jersey Number) #22 (India Under 19)
भूमिका (Role) बैट्समैन (Batsman)
पेशा (Occupation ) क्रिकेटर

यश ढुल ने अपनी स्कूली शिक्षा

यश की स्कूली शिक्षा की बात करें तो यश ने दिल्ली के ही बाल भवन स्कूल अकादमी से अपनी स्कूली शिक्षा प्रारंभ की थी। क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए जब उन्होंने कदम रखा, तब के उनके कोच का नाम प्रदीप कोच्चर और राजेश नागर है।

Yash Dhull with his family
Yash Dhull with his family

यश ढुल भारतीय टीम के लिए कब खेलेंगे?

यश यूएई में होने वाला अंडर-19 एशिया कप में भारत के कप्तानी करने वाले हैं। वे विराट कोहली के साथ चलते नजर आएंगे। विराट कोहली भी 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम में कप्तानी कर चुके हैं। विराट के कप्तानी के दौरान उन्होंने भारत के लिए विश्व कप जीता था। अब लोगों की यश से भी इसी जीत के लिए उम्मीद बनी हुई है।

Yash Dhull With Ricky Ponting
Yash Dhull With Ricky Ponting

भारतीय टीम में अंडर-19 एशिया कप के लिए कप्तानी करने का मौका मिलने पर यश ढुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया में इंटरव्यू के दौरान अपने क्रिकेटर बनने की कहानी एवं इसके पीछे उनके परिवार का त्याग और संघर्ष के बारे में बताया है। यश ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह कहा है कि बस मेरा कैरियर शुरू ही हो रहा है, और उन्होंने कहा अपने अंडर 16 दिनों से वह केवल दिल्ली का ही नेतृत्व करते हैं एवं उन्हें लगता है कि यदि वे पूरी ईमानदारी के साथ खेलते हैं तो वह जरूर ही 1 दिन एक अच्छे स्तर पर पहुंचेंगे।

यश धूल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

यश ढुल ने दिल्ली में अंडर 14 एवं अंडर 16 के क्रिकेट मैच में कई बारी प्रेजेंट किया है। यश अपना क्रिकेट मैच दाहिने हाथ से खेलते हैं और जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि दाएं हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर को अक्सर उत्तम दर्जे का क्रिकेटर माना जाता है।

Yash Dhull After Victory
Yash Dhull After Victory

यश युवा क्रिकेटरों में से सितंबर से अक्टूबर में आयोजित 2021-22 सीजन के वीनू माकन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर में से एक थे। यश ने अपने करियर में डीडीसीए के लिए 75.50 के रन के साथ लगभग 5 मैचों के औसत के साथ 302 रन का एक बहुत बड़ा इसको बनाकर भारत की टीम को दिया था।

यश को दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए अंदर 16, अंडर-19 एवं भारत की यू अंडर-19 के टीम का नेतृत्व करने का एक बहुत बड़ा अनुभव है।

Yash Dhull Social Media Profile

Yash Dhull Social Media Profile Profile Links
Facebook https://www.facebook.com/profile.php?id=100077927464593
Twitter https://twitter.com/YashDhull22
Instagram https://www.instagram.com/yashdhull22

निष्कर्ष

दोस्तों! आज हमने यश ढुल का जीवन परिचय Yash Dhull Biography in Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सामने प्रस्तुत किया है एवं बताया है कि किस तरह उनके परिवार ने संघर्ष करके उन्हें कामयाबी एवं ऊंचाई तक पहुंचाया। यश ने भी बहुत मेहनत एवं लगन से इस कामयाबी को हासिल किया। हम उम्मीद करते हैं कि वह 2022 में होने वाले यूएई अंडर-19 के एशिया कप में भारत को जीत हासिल करें और हमारे देश का नाम ऊंचाइयों तक ले जाएं। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे लाइक एवं शेयर करें ताकि और भी लोगों को यश ढुल की जीवनी के बारे में जानकारी मिल सके।

Q:- यश ढुल कौन हैं?

Ans: यश ढुल भारतीय क्रिकेट के अंडर-19 टीम के कप्तान हैं।

Q:-यश ढुल को अंडर-19 टीम की कप्तानी किस श्रृंखला के लिए सौंपी गई है?

Ans: यश ढुल को अंडर-19 विश्वकप के लिए भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Q:- अंदर-19 एशिया कप की शुरुआत कब से होनी है?

Ans: अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत 23 दिसम्बर से होने वाली है। इसमें सम्मलित 20 खिलाड़ियों के टीम का नेतृत्व यश ढुल किया हैं ।

Leave a Comment