Sidharth Shukla Wikipedia Biography in Hindi, News, Age, Wife, GF | सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय - hindibio.in

Sidharth Shukla Wikipedia Biography in Hindi, News, Age, Wife, GF | सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय

Sidharth Shukla Wikipedia Biography In Hindi, News, Age, Wife, GF | सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय

प्रसिद्ध धारवाहिक “बालिका वधु” में शिवराज का किरदार निभाने वाले और भारतीय टीवी जगत का मशहूर चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला एक बहुत प्रतिभावान कलाकार है । सिद्धार्थ शुक्ला ने रिएलिटी शो बिग बॉस 13 भी जीता है।

इस लेख मे हम (Sidharth Shukla Wikipedia in Hindi) उनकी ऐज, हाइट, फैमिली, करियर और सिद्धार्थ शुक्ला जीवनी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे-

Sidharth Shukla Wikipedia Biography In Hindi (सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय)

Real Name (असली नाम)सिद्धार्थ शुक्ला
NickName (निक नाम)सिद्धार्थ, सिड
Age (आयु)40 वर्ष (2021)
Profession (पेशा)मॉडल, एक्टर
Famous For ( प्रसिद्धि )एक्टिंग

Sidharth Shukla Early Life & Education (सिद्धार्थ शुक्ला का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा)

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसम्बर 1980 को बॉम्बे (वर्तमान मुंबई) में हुआ था। सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्ला सिविल इंजीनियर थे और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्य करते थे। सिद्धार्थ कीमत रीता शुक्ला एक हाउसवीमेन थी। सिद्धार्थ ने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई स्थित स्कूल सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल से पूरी की और इंटीरियर डिज़ाइन में ग्रेजुएशन, रचना संसद स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन कॉलेज से पूरी की थी।

सिद्धार्थ शुक्ला एक बहुत ही ऊर्जावान और एथलेटिक बच्चे थे, उन्होंने टेनिस और फुटबॉल में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था। सिद्धार्थ इटली के फूत्बल्ल क्लब AC मिलान के अंडर 19 टीम के विरुद्ध भी खेला। इंटीरियर डिज़ाइन में ग्रेजुएशन करने के बाद सिद्धार्थ कुछ समय तक इंटीरियर डिज़ाइन फर्म में काम किया था।

Sidharth Shukla wiki (व्यक्तिगत जानकारी)

जन्म दिनांक (DOB)12 दिसम्बर 1980
जन्म स्थान (Birth Place)बॉम्बे, महाराष्ट्र, भारत
गृह नगर (Home Town) बॉम्बे,भारत
पुण्यतिथि (DOD)02 सितम्बर 2021
मृत्यु स्थान (Death Place)कूपर हॉस्पिटल , मुंबई, इंडिया
मृत्यु का कारण (Death Cause)हार्ट अटैक
मातृभाषा (Mother Tongue)हिंदी
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ब्राम्हण
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय (College)रचना संसद स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन
शिक्षा ( Education )ग्रेजुएट
राशि ( Zodiac Sign )धनु

Sidharth Shukla Height, Weight

लम्बाईसेंटीमीटर में- 183
मीटर में-1.83

इंच में-  6
वज़नकिलो में- 70
पाउंड में- 154.32 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा

Sidharth Shukla Career (सिद्धार्थ शुक्ला का करियर)

सिद्धार्थ शुक्ला ने 2005 में तुर्की में आयोजित World’s Best Model contest में भारत का प्रतिन्धित्व करते हुए विश्व के अलग-अलग देशो से आए 40 कंटेस्टेंट को पछाड़ कर खिताब पर कब्ज़ा किया। उसके बाद उन्हें कई advertisements मे देखा गया।

सिद्धार्थ शुक्ल ने अपना टेलीविजन डेब्यू 2008 में सोनी टीवी पर प्रसारित शो बाबुल का आंगन छूटे ना से किया था। उसके बाद उन्होंने कई धारवाहिक में काम किया लेकिन उन्हें प्रसिद्धि कलर्स पर प्रसारित शो “बालिका वधु” में शिव के किरदार से मिली। उसके बाद उन्होंने टीवी रियलिटी शो खतरों के ख़िलाड़ी और बिगबॉस का ख़िताब भी अपने नाम किया। सिद्धार्थ ने इंडियास गॉट टैलेंट और सावधान इंडिया में बतौर होस्ट भी काम किया है।

फिल्म्स

वर्षटाइटलरोल
2014हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाअंगद बेदी
2016बिजनेस इन खजाकिस्तानमि. चक्रबॉर्ती

टेलीविज़न (टीवी सीरियल)

वर्षटाइटलरोल
2008-2009बाबुल का आंगन छूटे नाशुभ राणावत
2009-2010जाने पहचाने से ये अजनबीवीर वर्धन सिंह
2010आहटसिद्धार्थ
2011लव यू जिंदगीराहुल कश्यप
2011CIDकरण
2012-2015बालिका वधुशिवराज सेहकर
2013झलक दिखला जा 6कंटेस्टेंट
2014-2015सावधान इंडियाहोस्ट
2015इंडियस गॉट टैलेंट 6होस्ट
2016फियर फैक्टर: खतरों के ख़िलाड़ी 7कंटेस्टेंट
2016 इंडियस गॉट टैलेंट 7होस्ट
2017दिल से दिल तक पार्थ भानुशाली
2019-2020बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट
2020 बिग बॉस 14 सीनियर
2021 बिग बॉस 14 होस्ट

म्यूजिक वीडियो

वर्षटाइटलगायक
2014 रेशम का रुमालआईआईए अरुण
2020भुला दूंगादर्शन रावल
2020दिल को करार आया यासिर देसाई और नेहा कक्क्ड़
2020शोना-शोनाटोनी कक्क्ड़ और नेहा कक्क्ड़

वेब सीरीज

वर्षटाइटलरोलनेटवर्क
2021ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3अगस्त्य रॉयऑल्ट बालाजी और MX प्लयेर

Awards, Achievements, Honours of Sidharth Shukla (सम्मान/अवॉर्ड्स)

  • 2012-2013 सबसे लोकप्रिय पुरुष चेहरा का गोल्डन पेटल अवॉर्ड
  • 2012 में प्रत्युषा बनर्जी के साथ बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड
  • 2013 ITA अवॉर्ड फॉर GRB परफॉरमर ऑफ़ द ईयर मेल
  • 2104 जी गोल्ड अवॉर्ड फॉर मोस्ट फिट एक्टर
  • 2014 “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया”के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड
  • 2016 में फियर फ़ैक्टर- खतरों के ख़िलाड़ी चैंपियन
  • 2017 में HT मोस्ट स्टाइलिश एक्टर अवॉर्ड
  • 2019 बिग बॉस 13 विजेता

Sidharth Shukla Family (सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार)

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी माता और दो बड़ी बहने है। उनके पिता का देहांत पहले ही हो चूका है।

Father ( पिता )अशोक शुक्ला
Mother ( माता )रीता शुक्ला
Brother ( भाई )नहीं है
Sister ( बहन )2 (बड़ी)

Sidharth Shukla Wife/ Girlfriend (सिद्धार्थ शुक्ला का पत्नी/गर्लफ्रेंड)

सिद्धार्थ शुक्ला अभी अविवाहित थे, लेकिन उनकी सहकलाकार रह चुकी कई टेलीविजन हस्तियों के साथ उनके नाम को जोड़ा जाता रहा है।

Marital Status (वैवाहिक स्थिति)अविवाहित
Girlfriend (गर्लफ्रेंड)दृष्टि धामी
शैफाली ज़रीवाला
सुमिता बंसल
तनीषा मुखर्जी
रश्मि देसाई
आकांछा पूरी
आरती सिंह

Sidharth Shukla`s Favorite Things (सिद्धार्थ शुक्ला की पसंदीदा चीज़े)

पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती
पसंदीदा अभिनेत्रीश्रीदेवी, मधुरु दीक्षित
पसंदीदा फिल्मबॉलीवुड- अग्निपथ, दीवार, वास्तव, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, जब वि मेट
हॉलीवुड- फ़ास्ट एंड फुरियस
पसंदीदा जगहजर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रिया
हॉबीजिमिंग, ट्रैवलिंग

Sidharth Shukla Net Worth (सिद्धार्थ शुक्ला कुल सम्पत्ति)

सिधार्थ शुक्ला लगभग १ लाख रूपए प्रति एपिसोड का चार्ज करते है। उनकी कुल सम्पति लगभग 50 लाख रूपए है

सिद्धार्थ शुक्ला न्यूज़ (Sidharth Shukla News)

02 सितम्बर 2021 का दिन बॉलीवुड जगत के लिए बहुत दुखद दिन था, जब टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया रात को करीब तीन बजे उन्हेसिने में दर्द की शिकायत हुई उसके बाद उन्होंने अपनी माँ को बुलया उनसे पानी मांगकर पिया और फिर सोने चले गये, लेकिन जब सुबह वह नहीं उठे तो उनकी माँ ने सिद्धार्थ की बहन को कॉल कर बुलाया उनकी बहन और कुछ दोस्त सिद्धार्थ को एम्बुलेंस में लेकर मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

सिद्धार्थ शुक्ला से जड़े फैक्ट

  • क्या सिद्धार्थ शुक्ला शराब का सेवन करते थे? हाँ
  • सिद्धार्थ का परिवार मुख्यतः अलहाबाद उत्तरप्रदेश का है
  • सिद्धार्थ एक इंटरियर डिज़ाइनर बनाना चाहते थे
  • सिद्धार्थ ने टेनिस और फूटबॉल में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया था
  • सिद्धार्थ शुक्ला को बालिका वधू मे शिवराज के किरदार से खुब लोकप्रियता मिली थी

सिद्धार्थ शुक्ला से सोशल मीडिया पर जुड़े

Sidharth Shukla Instagramविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने मॉडल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

FAQ

  1. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र (AGE) कितनी थी?

    उत्तर- 40 वर्ष

  2. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत कैसे हुई?

    उत्तर- सिद्धार्थ शुक्ला को 2 सितम्बर 2021 को हार्ट अटैक की वजह से देहान्त हो गया

  3. सिद्धार्थ शुक्ला की पत्नी का नाम क्या है?

    उत्तर- सिद्धार्थ शुक्ला की अभी शादी नहीं हुई थी

  4. सिद्धार्थ शुक्ला की कितनी बहन है?

    उत्तर – 2 बहन

यह भी पढ़े:-

अनुष्का सेन का जीवन परिचय

Leave a Comment