NCB Officer Sameer Wankhede Biography In Hindi, age, Wife, NCB, Wiki | समीर वानखेड़े का जीवन परिचय - hindibio.in

NCB Officer Sameer Wankhede Biography In Hindi, age, Wife, NCB, Wiki | समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

Sameer Wankhede Biography In Hindi, Age, Wife, NCB, Father, Wiki (समीर वानखेड़े का जीवन परिचय, समीर वानखेड़े कौन है?, समीर वानखेड़े का परिवार, समीर वानखेड़े की शिक्षा)

समीर वानखेड़े की छवि एक दबंग ऑफिसर की है वे अपने बेबाक और निडर अंदाज के लिए जाने है। समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है और अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने कई कड़े फैसले लिए है और कई बड़ी हस्तियों पर कार्यवाही की है।

इस आर्टिकल में हम समीर वानखेड़े के जीवन परिचय (Sameer Wankhede Wikipedia in Hindi) के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे-

Sameer Wankhede Biography In Hindi (समीर वानखेड़े जीवनी)

Full Name (पूरा नाम) समीर दयानदेव वानखेड़े
NickName (निक नाम) समीर
Age (आयु)42 वर्ष (2021)
Profession (पेशा)सिविल सेवक (आई आर एस)
Famous For (प्रसिद्धि)अपने बेबाक़ और बेख़ौफ़ अंदाज के लिए

Sameer Wankhede Age & Early Life (समीर वानखेड़े की और प्रारंभिक जीवन)

समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसम्बर 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक दलित मराठी परिवार में हुआ था और 2021 में समीर वानखेड़े की उम्र 42 वर्ष है। समीर वानखेड़े के पिता दयानदेव वानखेड़े वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक थे और 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी माता ज़ाहिदा वानखेड़े एक गृहिणी थी।

Sameer Wankhede Wiki (व्यक्तिगत जानकारी)

जन्म दिनांक (DOB)14 दिसम्बर 1979 (शुक्रवार)
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह नगर (Home Town)मुंबई, भारत
मातृभाषा (Mother Tongue)मराठी
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)शेडुअल कास्ट
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय (School)ज्ञात नहीं
महाविद्यालय (College)ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education)बेचलर ऑफ़ आर्ट्स (हिस्ट्री ऑनर्स)
राशि (Zodiac Sign)धनु

Sameer Wankhede Height, Weight

लम्बाईसेंटीमीटर में- 179
मीटर में-1.79

इंच में-   5’ 9”
वज़नकिलो में- 70
पाउंड में- 154.32 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Sameer Wankhede Education (समीर वानखेड़े की शिक्षा)

समीर वानखेड़े ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के निजी स्कूल से पूरी की थी और उसके बाद हिस्ट्री ऑनर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रेजुएशन करने के बाद समीर वानखेड़े सिविल परीक्षा की तैयारी में लग गए और परीक्षा पास भी कर ली। समीर वानखेड़े 2008 के UPSC बैच में थे और परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) डिपार्टमेंट मिला।

Sameer Wankhede Civil Service (प्रशासनिक सर्विस)

Service (सेवा)इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS)
Batch (बैच)2008
मेजर पोस्टिंग्सइनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंट यूनिट
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

Sameer Wankhede Family (समीर वानखेड़े का परिवार)

Father (पिता)दयानदेव वानखेड़े (रिटायर्ड पुलिस अफसर)
Mother (माता)ज़ाहिदा वानखेड़े
Brother (भाई)नहीं है
Sister (बहन)यास्मिन वानखेड़े (क्रिमिनल लॉयर)

Sameer Wankhede Wife (समीर वानखेड़े की पत्नी)

Marital Status (वैवाहिक स्थिति)विवाहित
1st Wife (पहली पत्नी)डॉ शबाना कुरैशी
2nd Wife (दूसरी पत्नी)क्रान्ति रेडकर वानखेड़े (एक्ट्रेस, फिल्ममेकर, इंटरप्रेन्योर)
Children (बच्चे)ज़यादा और ज़िया (बेटियाँ)

Sameer Wankhede Career (समीर वानखेड़े का करियर)

2008 – IRS बने

बीए हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद समीर ने वर्ष 2008 में यूपीएससी की परीक्षा पास की जिसके बाद उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज (IRS) मिला। समीर की पहली पोस्टिंग मुंबई में ही हुई थी। समीर ने इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के तौर पर इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंट यूनिट, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में अहम पदों की जिमेदारी संभाली है।

2010 में इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में रहते हुए समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी के मामले में 2500 से अधिक लोगो पर अपना शिकंजा कसा था। इसमें बॉलीवुड के 200 से भी अधिक लोग शामिल थे, जिनमे कई बड़ी हस्तियां भी थी। समीर के इस मिशन से राजस्व विभाग को करोड़ का फायदा हुआ था।

2011 – बिना टैक्स के वर्ल्ड कप नहीं छोड़ा

भारत जब 2011 का विश्व कप जीतकर वापस आ रहा था, तब समीर वानखेड़े ने कड़ा फैसला लेते हुए सोने से बने वर्ल्ड कप को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी के लिए सीज कर दिया। समीर ने कस्टम ड्यूटी मिलने के बाद ही छोड़ा।

2013 – मीका सिंह को रोक लिया था

2013 में समीर वानखेड़े ने मशहूर गायक मीका सिंह को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया, क्योंकि वे अधिक विदेशी मुद्राओं के साथ यात्रा कर रहे थे। उसके बाद समीर ने उनसे काफी देर तक पूछताछ और 1 लाख रूपए के मुचलके पर बेल उन्हें बेल मिली थी।

एयर इन्टेलिजेंस यूनिट में काम करने के बाद समीर ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एनआईए) में एसपी पद पर कार्यभार संभाला उसके बाद उन्हें डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (DRI) का जॉइंट कमिश्नर बना दिया गया। 

2017 – फिल्म अभिनेत्री से शादी की

समीर वानखेड़े ने 2016 में अपनी पहली पत्नी डॉ शबाना कुरैशी से तलाक लेने के बाद 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की। क्रांति ने अजय देवगन अभिनीत हिंदी फिल्म गंगाजल में काम किया है, इसके अतिरिक्त उन्होंने 22 मराठी फिल्मों में बतौर अभिनत्री या फ़िल्म डारेक्टर काम किया है।

2019 – NCB में नियुक्ति

2019 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल डारेक्टर का कार्यभार सौंपा गया। इसके बाद उन्होंने ड्रग्स के ख़िलाफ मोर्चा ही खोल दिया और जगह-जगह छापेमारी कर 1700 करोड़ के ड्रग्स को जब्त किया। अपनी कार्यवाही के दौरान समीर वानखेड़े ने कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की जिनमे अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और रामगोपाल वर्मा जैसे नाम शामिल थे।

2020 – रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया

बॉलीवुड एक्टर शुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद जाँच में एक बार बॉलीवुड में ड्रग्स का एंगल सामने आया। इसके बाद जाँच के दौरान समीर वानखेडे ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को हिरासत में लिया। उसके बाद वो मामला कुछ शांत हुआ था की नवंबर 2020 में समीर वानखेड़े ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया। 

समीर वानखेड़े के बेख़ौफ़ अंदाज और लगातार ड्रग माफिया पर कार्यवाही के फलस्वरूप 2020 में समीर सहित एनसीबी के पांच अफसरों पर ड्रग्स पेडलर्स ने हमला किया था। जिनमे से दो अफसर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

2 अक्तूबर 2021 – आर्यन खान को गिरफ्तार किया

समीर वानखेड़े ने अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज़ पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार किया था।

Sameer Wankhede Net Worth (समीर वानखेड़े की नेट वर्थ)

एक वेबसाइट के अनुसार समीर वानखेड़े की नेटवर्थ 50 से 70 लाख के बीच हो सकती है।

समीर वानखेड़े से जुड़ी ताजा खबर (Sameer Wankhede Latest News)

2 अक्टूबर कि रात समीर वानखेड़े के नेतृत्व में Narcotics Control Bureau (NCB) ने एक cruise में छापा मारा था, यह क्रूस मुंबई से गोवा जा रही थी। इस क्रूस में बॉलीवुड जगत के कई सितारे साथ-साथ बिजनेस और फैशन जगत के बहुत सारे लोग रेव पार्टी कर रहे थे। एनसीबी द्वारा छापा मरने के बाद यह बात निकलकर सामने आई है, की इस पार्टी में भारी मात्रा में कोकीन, एमडी, एमडीएमए, ड्रग्स जैसी चीजों का प्रयोग हो रहा था और सारे सेलिब्रिटीज ने इन ड्रग्स का सेवन किया था।

इस छापेमारी में जो सबसे बड़ा नाम शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का निकलकर सामने आया था। आर्यन खान को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वैसे यह पहली बार नहीं जब समीर वानखेड़े ने किसी सेलिब्रिटी को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही की हो, इससे पहले भी उन्होंने 200 से भी अधिक सेलिब्रिटी पर कार्यवाही की है।

समीर वानखेड़े से जड़े फैक्ट

  • समीर वानखेड़े को महाराष्ट्र सनमान 2021 अवॉर्ड में महाराष्ट्र और गोवा के गवर्नर द्वारा प्राप्त हुआ
  • समीर वानखड़े को 2019 में डायरेक्टर जनरल डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
  • समीर वानखेड़े को सिविल सर्विस में अद्धभुत योगदान के जामदार बापू लक्ष्मण लंखडे अवॉर्ड मिला
  • समीर वानखड़े 2008 UPSC बैच के थे
  • समीर वानखड़े ने ही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था

समीर वानखेड़े से सोशल मीडिया पर जुड़े

समीर वानखेड़े की पत्नी इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

FAQ

  1. समीर वानखेड़े कौन है?

    उत्तर- समीर वानखेड़े एक सिविल सर्विस अधिकारी है और वर्तमान में मुंबई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में पदस्थ है।

  2. समीर वानखेड़े की उम्र कितनी है?

    उत्तर – 42 वर्ष।

  3. समीर वानखेड़े के पिता का नाम क्या है?

    उत्तर – दयानदेव वानखेड़े ।

  4. समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी का नाम क्या है?

    उत्तर – शियामती क्रांति दीनानाथ रेडकर।

  5. समीर वानखेड़े की कास्ट क्या है?

    उत्तर- शेडूयल कास्ट।

  6. समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का नाम क्या है ?

     उत्तर- डॉ शबाना कुरैशी।

  7. समीर वानखेड़े किस धर्म के है?

    उत्तर- समीर वानखेड़े ने अपने आपको समग्र, बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष बताया है, क्योंकि उनकी माता मुस्लिम और पिता हिन्दू थे।

  8. समीर वानखेड़े की माता का नाम क्या है?

    उत्तर – ज़ाहिदा वानखेड़े

  9. समीर वानखेड़े का जन्म दिनांक क्या है?

    उत्तर – 14 दिसम्बर 1979

इस लेख में हमने नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

यह भी पढ़े:-

आर्यन खान का जीवन परिचय

सुहाना खान का जीवन परिचय

Leave a Comment