Sameer Rizvi Biography: Discover the Top 5 Moments that Define the Triumphs of Lucknow's Sixer King! - hindibio.in

Sameer Rizvi Biography: Discover the Top 5 Moments that Define the Triumphs of Lucknow’s Sixer King!

समीर रिजवी एक भारतीय क्रिकेटर है जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दाएं हाथ के ये विस्फोटक बल्लेबाज अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी की वजह से काफी प्रसिद्ध हो गए हैं इनके बल्लेबाजी कला देखकर लोगों को सुरेश रहना का याद आता है इसलिए लोग उन्हें प्यार से सुरेश रैना 2.0 कहते हैं। तो चलिए जानते हैं, Sameer Rizvi Biography in Hindi

20 वर्षीय समीर रिजवी अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एच- ग्रुप क्रिकेट भी खेल चुका है। इसके अलावा भारत में अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8.40 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया है।

समीर रिजवी जन्म और परिवार(Sameer Rizvi Birth And Family)

भारतीय क्रिकेट टीम अनकैप्ड बल्लेबाज समीर रिजवी आईपीएल 2024 की नीलामी में काफी प्रसिद्ध हो गए हैं। इनका जन्म 6 दिसंबर 2003 को मेरठ, उत्तर प्रदेश, इंडिया में हुआ था। इनके पिता का नाम हसीन लोहिया है जो एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनकी माता का नाम रुखसाना है। उनके परिवार में एक बड़ा भाई हसीन रिजवी और दो बहनें हैं।

समीर रिजवी को क्रिकेटर बनने के लिए माता-पिता, भाई-बहन का बहुत ही सहयोग रहा है इन लोगों ने हमेशा से इनको प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसके अलावा समीर रिजवी के मामा और कोच तनकीब अख्तर ने उन्हें क्रिकेट करियर में सफलता हासिल करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

समीर रिज़वी शिक्षा (Sameer Rizvi Education)

आईपीएल 2024 नीलामी में प्रसिद्ध होने वाले उत्तर प्रदेश के लाल समीर रिजवी अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मेरठ के एक प्राइवेट स्कूल से संपन्न की है। बचपन से ही इनको क्रिकेटर बनने का काफी शौक था। जिस वजह से उन्होंने अधिक पढ़ाई नहीं की है। लगभग 20 साल की उम्र में समीर रिजवी दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की थी उसके बाद से पढ़ाई से उतना दिलचस्पी नहीं रखी और क्रिकेट करियर बनाने में निकल पड़े।

समीर रिजवी प्रारंभिक जीवन (Sameer Rizvi Early Life)

20 वर्ष के समीर रिजवी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। बताया जा रहा है कि 11 साल की उम्र में इन्होंने मेरठ में गांधीबाग अकादमी में क्रिकेट कोचिंग करना शुरू किया, यहां पर उनके साथ माता-पिता भी मौजूद थे इन लोगों की निगरानी में प्रशिक्षित किया गया है।

समीर रिजवी के मामा इनके अंदर एक अच्छे क्रिकेटर बनने का जुनून भर दिए थे। क्रिकेट से संबंधित तमाम छोटी बड़ी जानकारी बहुत ही शानदार तरीके से बताया था। समीर के अंदर क्रिकेटर बनने का जुनून इतना चढ़ गया कि पढ़ाई को अलविदा कह गए, जिस वजह से उनके पिता और मामा के बीच कई बार आपसी मतभेद भी हुआ है।

मतभेद इतना ज्यादा हो गया की समीर के पिता तनकीब कई वर्षों तक अपनी बहन के घर नहीं गए, लेकिन समीर के मामा उसके बावजूद भी बुरा नहीं मान कर इन्हें क्रिकेट का अभ्यास करते रहे। समीर बहुत ही कम समय में अपने बल्लेबाजी की प्रतिभा सबके सामने लाना शुरू किया।

अंडर- 16 लेवल पर समीर सलामी बल्लेबाजी करते थे लेकिन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देखकर एक कोच ने उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का निर्देश दिया। इसके बाद समीर अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी की वजह से पहचान बनाने लगे।

अंडर -16 फॉर्मेट में समीर बहुत ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे थे इन्होंने 7 मैच में कुल 610 रन बनाए हैं। लगातार मैदान पर डटे रहने की क्षमता और पावर हिटिंग शॉर्ट लगाने की कला देखकर चयनकर्ता इन्हें भारत की अंदर-19 टीम में शामिल कर लिया।

समीर रिजवी घरेलू क्रिकेट करियर(Sameer Rizvi Domestic Cricket Carrier)

उत्तर प्रदेश का लाल समीर रिजवी महज 16 वर्ष की उम्र में 2019-20 में रणजी ट्रॉफी उत्तर प्रदेश टीम के लिए प्रथम श्रेणी में पर्दा पारण किया था। 27 जनवरी 2020 को समीर रिजवी मध्य प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतना अच्छा बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

2021-22 विजय हजारी ट्रॉफी में समीर उत्तर प्रदेश टीम के लिए लिस्ट-एक की शुरुआत की, जिसमें समीर 29.8 की औसत से कुल 205 रन बनाए हैं। 16 अक्टूबर 2022 को मणिपुर के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था।

समीर 2023 में उत्तर प्रदेश T20 लीग के दौरान तब चर्चा में आए, जब इन्होंने 9 पारियों में 455 रन के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इस दौरान इन्होंने अपनी टीम कानपुर सुपरस्टार्स के लिए कुल दो शतक भी लगाया, सबसे आश्चर्य की बात कब हुई जब इन्होंने 47 गेंद में ही टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ दिया।

फाइनल मुकाबले में समीर 50 गेंद में 84 रन की जबरदस्त पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इनके खतरनाक बल्लेबाजी की वजह से पंजाब किंग सहित तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी में इनको ट्रायल करने का मौका मिला था। आईपीएल 2024 में समीर रिजवी ने एक अलग ही पहचान बना ली है। हाल ही में आईपीएल की नीलामी में समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8.40 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ अपने टीम में शामिल किया है। जबकि इनका बेस प्राइस मात्र 20 लख रुपए था।

समीर रिजवी का डेब्यू(Sameer Rizvi Debut)

समीर रिजवी का क्रिकेट करियर में डेब्यू इस प्रकार है-

  • प्रथम श्रेणी- 27 से 29 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर में।
  • लिस्ट ए- 11 दिसंबर 2021 को दिल्ली के खिलाफ चंडीगढ़ में।
  • T20 फॉर्मेट- 16 अक्टूबर 2022 को मणिपुर के खिलाफ जयपुर राजस्थान में।
  • आईपीएल- अभी नहीं

Also Read : Rinku Singh Biography

समीर रिजवी की गर्लफ्रेंड (Sameer Rizvi Girlfriend)

उत्तर प्रदेश के लाल समीर रिजवी आईपीएल 2024 की नीलामी में काफी सुर्खियां बटोर लिया है। कई लोग इनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन आपको बता दूं कि समीर अभी किसी रिलेशनशिप में नहीं है। वह अभी सिंगल है, इनके गर्लफ्रेंड से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

तो ये थी Sameer Rizvi Biography in Hindi, और आशा करता हु की आपको समीर रिज़वी के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी

अन्य जानकारी:

Leave a Comment