Samantha Akkineni Biography in Hindi, Age, Height, Husband, and more |(सामांथा अक्किनेनी जीवनी) - hindibio.in

Samantha Akkineni Biography in Hindi, Age, Height, Husband, and more |(सामांथा अक्किनेनी जीवनी)

Samantha Akkineni Biography In Hindi, Age, Height, Husband, And More (सामांथा अक्किनेनी का जीवन परिचय)

साऊथ फिल्मो की एक मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी का जन्म 28 अप्रैल 1987 को मद्रास में हुआ था। उन्होंने तमिल एवं तेलगु फिल्मो में अभिनय किया है। वर्ष 2010 में फिल्म “या माया चेसवे” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सामंथा की गिनती इस समय टॉप अभिनेत्रयों मे होती है।

लगभग 40 से भी अधिक फिल्मो में काम करने वाली सामंथा अक्किनेनी ने अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते 25 से भी अधिक अवॉर्ड अपने नाम किये है। फिल्मों के अलावा सामंथा अक्किनेनी सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहती है, वे गैर सरकारी सामाजिक संस्था चलती है।

इस लेख में हम देखने वाले हैं (Samantha Akkineni Biodata In Hindi), सामांथा अक्किनेनी कौन है? सामांथा अक्किनेनी के पति का नाम क्या है? और भी बहुत कुछ-

Samantha Akkineni Biography In Hindi (सामांथा अक्किनेनी का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )सामांथा रूथ प्रभु
Nick Name ( निक नाम )समांथा
Age ( आयु )34 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )मॉडल, अभिनेत्री
Famous For ( प्रसिद्धि )एक्टिंग

Samantha Akkineni Career (सामांथा अक्किनेनी का करियर)

सामंथा अक्किनेनी ने अपने अभिनय की शुरुआत ‘गौतम मेनोन’ द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘या माया चेसवे’ से की थी, इस फिल्म में उनके साथ नागा चैतन्य थे इस फिल्म ने तमिल और तेलगू दोनों भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाद सामंथा अक्किनेनी ने कई फिल्मो में काम किया जिसमे कुछ में उन्हें तारीफ मिली तो कुछ फिल्मो में उनके अभिनय को नाकारा भी गया लेकिन इन सभी परेशानियों को पीछे छोड़ सामंथा अक्किनेनी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है

फिल्मो के अलावा सामंथा अक्किनेनी 2021 में ऐमज़ॉन प्राइम पर प्रदर्शित वेब शो “द फैमिली मैन” में भी नजर आयी , जिसमे उनके अभिनय को खूब सरहा गया

Samantha Akkineni Movies | सामांथा अक्किनेनी की फ़िल्में

  • 2010 – (Ye Maaya Chesave)
  • 2011 – (Nadunisi Naaygal), (Dookudu)
  • 2012 – (Eaga), (Naan Ee ), ( Neethaane En Ponvasantham)
  • 2013 – ( Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu), (Jabardasth), (Attarintiki Daredi), (Ramayya Vasthavayya)
  • 2014 – (Manam), (Autonagar Surya ), (Alludu Seenu ), ( Rabhasa ), (Anjaan), ( Kaththi ),(S/O Satyamurthy)
  • 2015 – (10 Endrathukulla), (Thanga Magan),
  • 2016 – ( Bangalore Naatkal), (Theri), (24), (Brahmotsavam), (A Aa), (Janatha Garage)
  • 2017 – (Mersal)
  • 2018 – ( Rangasthalam), (Irumbu Thirai), ( Mahanati), ( U Turn)
  • 2019 – ( Oh! Baby), (Majili)
  • 2020 – (Jaanu)

सामांथा अक्किनेनी की सैलरी/ फीस: 60-70 लाख प्रति फिल्म

Samantha Akkineni Wiki ( सामांथा अक्किनेनी निजी जीवन )

जन्म दिनांक ( DOB )28 अप्रैल 1987
जन्म स्थान ( Birth Place )पल्लावरम, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
गृह नगर ( Home Town ) पल्लावरम, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
धर्म ( Religion )ईसाई
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )हॉली एंजेल्स पब्लिक स्कूल, चेन्नई
महाविद्यालय ( College )स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
शिक्षा ( Education )बी. कॉम
राशि ( Zodiac Sign )वृषभ
Net Worth08 करोड़ लगभग

Samantha Akkineni Height, Weight (शारीरिक मापन )

लम्बाईसेंटीमीटर में- 170.68
मीटर में-1.71

इंच में-  5′ 6″
वज़नकिलो में- 51
पाउंड में- 112.43
फिगर माप35 -25 -35
बालो का रंगभूरा
आँखों का रंगभूरा

Samantha Akkineni Family ( सामांथा अक्किनेनी का परिवार )

समांथा के घर में उनके माता पिता के अलावा दो बड़े भाई भी है। समांथा अपने घर में सबसे छोटी और लाड़ली थी।

Father ( पिता )जोसेफ़ प्रभु
Mother ( माता )निनेट्टे प्रभु
Brother ( भाई )जोनाथन, डेविड
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Samantha Akkineni Husband, Boyfriend ( सामांथा अक्किनेनी के पति, बॉयफ्रेंड)

सामांथा के लव लाइफ की बात की जाये तो अभिनेता ‘सिद्धार्थ’ को उन्होंने 2013 से 2015 करीब दो साल तक डेट किया। उसके बाद उन दोनो का ब्रेकअप हो गया और अगर खबरों की माने तो दोनों के बीच आयी दूरियों की वजह साउथ सुपर स्टार नागार्जुन के बड़े बेटे ‘नागा चैतन्य’ को बताया जा रहा था।

Samantha Akkineni and her husband Naga Chaitanya
सामांथा अक्किनेनी अपने पति नागा चैतन्‍य के साथ

कुछ समय तक ‘नागा चैतन्य’ और ‘सामांथा’ ने एक दूसरे को डेट किया, उसके बाद खुद सामांथा ने अपने और नागा चैतन्य के बीच के रिश्ते का खुलासा किया। साल 2017 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Husband ( पति )नागा चैतन्‍य
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Samantha Akkineni`s Favorite Things ( सामांथा अक्किनेनी की पसंदीदा चीज़े)

पसंदीदा अभिनेता धनुष, सुरिया और रजनीकांत
पसंदीदा अभिनेत्रीऑड्रे हेपबर्न
पसंदीदा व्यंजनसुशी, मीठे पोंगल, चॉकलेट और पालकोवा
हॉबी पढ़ना, गाने सुनना, शॉपिंग करना और जिम जाना

Awards

सामांथा अक्किनेनी ने अपने दमदार अभिनय के दम पर 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड सहित कुल 25 अवॉर्ड अपने नाम किये है।

  • 2011 – फिल्म ‘या माया चेसवे’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ का अवार्ड
  • 2013 –
    • फिल्म ‘नीथाने एन पांवसंथम’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड
    • फिल्म ‘इगा’ के लिए तीन बार ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड
  • 2015 – फिल्म ‘मनम ‘ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड
  • 2017 – फिल्म ‘थेरी’ और ’24’ के लिए ‘पीपल चॉइस अवार्ड’ का अवार्ड मिला था।

सामांथा अक्किनेनी से जुड़े फैक्ट

  • सामांथा अक्किनेनी एक्टिंग करने से पहले मॉडलिंग करती थी।
  • सामांथा अक्किनेनी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए एक संस्था भी चलती है।
  • सामांथा अक्किनेनी ने कुल 4 फिल्मफेयर अवार्ड जीतें है।

Samantha Akkineni Hot & Gorgeous Photos (सामांथा अक्किनेनी की फोटोज)

Samantha Akkineni Hot photos
Samantha Akkineni
Samantha Akkineni  Wiki

नोट:- इस लेख मे दिखाये गये सभी फोटोज सामांथा अक्किनेनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिए गए है।

सामांथा अक्किनेनी से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने दक्षिण भारत की अभिनेत्री सामांथा अक्किनेनी के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

रिलेटेड:-

Leave a Comment