Mr Indian Hacker (Dilraj Singh) Biography in Hindi | मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह) की जीवनी - hindibio.in

Mr Indian Hacker (Dilraj Singh) Biography in Hindi | मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह) की जीवनी

Mr Indian Hacker (Dilraj Singh) Biography In Hindi, Family, Wife, Networth, Wiki & more [मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह) की जीवनी]

दोस्तों, अगर आप यूट्यूब वीडियो देखतें है और आपको एक्सपेरिमेंटल वीडियो पसंद है, तो आपने Mr Indian Hacker का नाम जरूर सुना होगा यहाँ तक आप में से कई लोग मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह की वीडियो देखते भी होंगे। वर्तमान में मिस्टर इंडियन हैकर एक्सपेरिमेंट केटेगरी में भारत के पहले ऐसे यूटूबर है जिनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

दिलराज अपने हर वीडियो में कुछ नया करने का प्रयास करते है यही कारण है कि लोग उनके यूट्यूब वीडियो को इतना पसंद करते है। वो अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अलग-अलग एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाते है और अपने दर्शकों का ज्ञान बढ़ाने के साथ मनोरंजन भी करते है। दिलराज के मिस्टर इंडियन हैकर के अतिरिक्त दो और यूट्यूब चैनल Dilraj Singh और Mr. Titanium है। अगर आप दिलराज सिंह उर्फ़ मिस्टर इंडियन हैकर के जीवन के बारे में और जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े-

मिस्टर इंडियन हैकर का जीवन परिचय (Mr Indian Hacker Biography In Hindi)

पूरा नाम (Mr Indian Hacker Real Name)दिलराज सिंह रावत
डिजिटल नाम (Digital Name)Mr Indian Hacker, दिलराज भाई
आयु (Mr Indian Hacker Age) 26 वर्ष (2022)
पेशा (Profession)यूटूबर
प्रसिद्धि (Famous For)एक्सपेरिमेंट वीडियो
जन्म दिनांक (DOB)8 जनवरी 1996
जन्म स्थान (Birth Place)अजमेर, राजस्थान
गृह नगर (Home Town)अजमेर, राजस्थान
पता (Sourav Joshi‘s address )अजमेर, राजस्थान
मातृभाषा (Mother Tongue)हिंदी
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म 
जाति (Caste)रावत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
विद्यालय (School)डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर
महाविद्यालय (college)सम्राट पृथ्वीराज गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
राशि (Zodiac sign)कर्क राशि
पसंदीदा गायक (Favourite Singers)कुमार सानू , उदित नारायण
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actoress) मलाइका अरोरा, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा भोजन (Favourite Food)दाल बाटी चूरमा
कार कलेक्शन टाटा नैनो , आल्टो , महिंद्रा बोलेरो , फॉर्चूनर , वरना
Mr Indian Hacker Income₹15 to ₹20 lakh per month

मिस्टर इंडियन हैकर कौन है? (Who is Mr Indian Hacker?)

मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह रावत एक भारतीय YouTuber है, जो यूट्यूब पर अपने एक्सपेरीमेंटल वीडियोस बनाकर डालते है। दिलराज सिंह को बचपन से ही हर चीज पर एक्सपेरिमेंट करने में अधिक रूचि थी। इस रूचि को अपना पैशन बनाते हुए, उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब वीडियो की शुरुआत की।

Mr Indian Hacker Physical Attribute (शारीरिक विशेषता)

लम्बाईसेंटीमीटर में- 165
मीटर में-1.65

फ़ीट में –  5 फ़ीट 5 इंच
वज़नकिलो में- 68
पाउंड में- 150 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

मिस्टर इंडियन हैकर का शुरुआती जीवन और शिक्षा (Mr Indian Hacker Early Life and Education)

मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह रावत का जन्म 8 जनवरी 1996 को अजमेर, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर से स्कूली शिक्षा पूरी की और उसके बाद उन्होंने सम्राट पृथिवराज गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर से ग्रेजुएशन की।

मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब करियर ( Mr Indian Hacker YouTube Journey)

दिलराज भाई को बचपन से ही एक्सपेरिमेंट करने में रूचि थी। उन्होंने अपने इस रूचि को हुनर मानकर दुनिया के सामने रखने की सोची और अपने दोस्तों के साथ मिलकर 2017 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। उनके वीडियो लोगों को पसंद आने लगे और धीरे- धीरे उनके सब्सक्राइबर की संख्या में इज़ाफ़ा होने लगा।

बहुत ही जल्दी उनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए। 2018 में मिस्टर इंडियन हैकर को भारत के प्रसिद्द टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में जाने का भी मौका मिला था। धीरज भाई के कुल 3 यूट्यूब चैनल है-

1. Mr. Indian Hacker YouTube Channel

धीरज सिंह ने अपना सबसे पहला यूट्यूब चैनल 2017 में Mr. Indian Hacker के नाम से बनाया था। इस चैनल पर उन्होंने जो पहला वीडियो डाला था, उसका नाम था ” How to Open a Lock Without Key”. यह चैनल बड़ी ही तेजी से ग्रो हुआ और देखते ही देखते जीरो से एक लाख, एक लाख से एक मिलियन, एक मिलियन से 10 मिलियन और दस से बीस मिलियन सब्सक्राइबर कब हो गए पता ही नहीं चला।

2. Dilraj Singh YouTube Channel

मिस्टर इंडियन हैकर ने “Dilraj Singh” चैनल की शुरुआत 2017 में की और 4 अगस्त 2018 को उन्होंने पहला वीडियो अपलोड किया। यह एक व्लॉग चैनल है, जिसको शुरू करने का उनका मक़सद मिस्टर इंडियन हैकर चैनल से जुड़े उनके सब्सक्राइबर को दिलराज सिंह के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताना है। उनके इस चैनल पर 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है।

3. Mr. Titanium YouTube Channel

MR. TITANIUM यूट्यूब चैनल दिलराज सिंह का तीसरा यूट्यूब चैनल है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2020 में की थी। इस चैनल पर भी लगभग 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके है और यहां पर भी वो एक्सपेरिमेंट वीडियो अपलोड करते है।

मिस्टर इंडियन हैकर का परिवार (Mr Indian Hacker Family)

दिलराज सिंह रावत उर्फ़ मिस्टर इंडियन हैकर अपने परिवार के साथ राजस्थान के खूबसूरत शहर अजमेर में रहते है उनके परिवार के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।

पिता (Father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं

मिस्टर इंडियन हैकर की पत्नी (Mr Indian Hacker Wife)

मिस्टर इंडियन हैकर की वैवाहिक स्थिति की बात करे तो उनकी शादी 2019 में हो चुकी है लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।

वैवाहिक स्थिति (Marital status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)ज्ञात नहीं
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं

मिस्टर इंडियन हैकर की सम्पति ( Mr Indian Hacker Net Worth)

मिस्टर इंडियन हैकर के यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है और उनके अन्य चैनल पर भी मिलियन में सब्सक्राइबर है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की वे महीने का 10 से 20 लाख रुपये कमाते होंगे। यह केवल एक अनुमानित आंकड़ा है, उनकी इनकम इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।

मिस्टर इंडियन हैकर के सोशल मीडिया एकाउंट्स (Mr. Indian Hacker social media)

अगर आप Mr. Indian Hacker को फॉलो करना चाहते है, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कर सकते है-

Whatsapp & Mobile No.ज्ञात नहीं
इंस्टाग्रामक्लिक करें
फेसबुकक्लिक करें
Mr. Indian Hackerक्लिक करें
Mr. Titaniumक्लिक करें
Dilraj Singhक्लिक करें

मिस्टर इंडियन हैकर से जुड़े फैक्ट

  • मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में की थी, उनका पहला वीडियो था ” How to Open a Lock Without Key”.
  • मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब चैनल पर बीस मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है।
  • मिस्टर इंडियन हैकर 2018 में इंडिया गॉट टैलेंट शो में शामिल हुए थे।
  • दस मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने पर दिलराज सिंह ने अपने सब्सक्राइबर के लिए R15 बाइक का giveaway रखा था।

यह भी पढ़े:-

मिस्टर इंडियन हैकर से जुड़े FAQ

  1. Mr. Indian Hacker की उम्र कितनी है?

    उत्तर- सौरव जोशी की उम्र 26 वर्ष और उनका जन्म 08 जनवरी 1996 को हुआ था।

  2. मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम क्या है?

    उत्तर – मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम दिलराज सिंह रावत है जो राजस्थान के अजमेर के रहने वाले है।

  3. मिस्टर इंडियन हैकर कहां के हैं?

    उत्तर – मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ़ दिलराज सिंह मूलतः अजमेर, राजस्थान के रहने वाले है।

  4. मिस्टर इंडियन हैकर की नेट वर्थ कितनी है?

    उत्तर- मिस्टर इंडियन हैकर की नेटवर्थ लगभग 3 करोड़ रूपये है।

  5. मिस्टर इंडियन हैकर का एड्रेस क्या है?

    उत्तर – मिस्टर इंडियन हैकर मूलतः अजमेर, राजस्थान के रहने वाले है।

  6. मिस्टर इंडियन हैकर के कितने सब्सक्राइबर हैं?

    उत्तर – मिस्टर इंडियन हैकर के 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।

  7. Mr. Indian Hacker कहाँ रहते है?

    उत्तर – Mr. Indian Hacker अजमेर, राजस्थान में रहते है।

  8. क्या Mr. Indian Hacker मर चुके है?

    उत्तर – नहीं, यह सब एक अफ़वाह है।

इस लेख में हमने यूट्यूबर Mr. Indian Hacker से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है, की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

Leave a Comment