Madhulika Rawat Biography In Hindi, Age, Death, Husband, Children, Family | मधूलिका रावत की जीवनी - hindibio.in

Madhulika Rawat Biography In Hindi, Age, Death, Husband, Children, Family | मधूलिका रावत की जीवनी

Madhulika Rawat Biography In Hindi, Age, Death, Husband, Children, Family (मधूलिका रावत की जीवनी, परिवार, मृत्यु, पति, दुर्घटना)

मधूलिका रावत भारत के प्रथम चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पत्नी है। वह डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष थी। मधूलिका का 08 दिसम्बर 2021 को कन्नूर के जंगलो में एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गयी, उनके साथ उनके पति जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोग भी थे।

मधूलिका रावत के जीवन परिचय (Madhulika Rawat Wikipedia) जानने के लिए पुरा लेख पढ़े-

Madhulika Rawat Biography In Hindi (मधूलिका रावत का जीवन परिचय)

पूरा नाम (Full Name)मधूलिका राव
निक नाम (NickName)मधू
पेशा (Profession) DWWA अध्यक्ष
जन्म दिनांक (DOB)1960
जन्म स्थान (Birth Place)शहडोल, मध्यप्रदेश, भारत
गृह नगर (Hometown)दिल्ली, भारत
मृत्यु दिनांक (DOD)08 दिसम्बर 2021
मृत्यु स्थान (Death Place)कुन्नूर, तमिलनाडु
मृत्यु कारण (Cause of deathहेलीकॉप्टर क्रेश
मातृभाषा (Mother Tongue)हिंदी
राशि (Zodioc Sign)कन्या
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)हिंदू गढ़वाली राजपूत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय (School)सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर
महाविद्यालय (College)दिल्ली यूनिवर्सिटी
शिक्षा (Education)साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन

Madhulika Rawat Physical Appearance (शारीरिक विशेषता)

वजन70 kg
ऊंचाई5`6″
फिगर माप36-30-36
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगब्राउन

मधूलिका राव कौन हैं? Who is Madhulika Rawat

Madhulika Rawat Age: मधूलिका रावत जनरल बिपिन रावत की पत्नी है। इनका जन्म मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हुआ था। मधूलिका के पिता मृगेंद्र सिंह सुहागपुर रियासत, शहडोल के रियासतदार थे। उन्होंने 1967 से 1972 के बीच कांग्रेस की तरफ से शहडोल के विधायक का कार्यभार संभाला था।

Madhulika Rawat Education (मधूलिका राव की शिक्षा)

मधूलिका रावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिंधिया कन्या स्कूल, मोती महल रोड, ग्वालियर, मध्यप्रदेश से पूरी की और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन दिल्ली विश्विद्यालय से पूरा किया है।

Madhulika Rawat Career (मधूलिका राव

मधूलिका रावत सेना के जवानों के आश्रितों के कल्याण के लिए काम करती थी। वह विभिन्न कल्याण से भी जुड़ी थीं, जो शहीद सैनिकों की विधवाओं की मदद के लिए काम कर रही थीं। मधूलिका सैनिको की पत्नियों को रोजगार दिलाने का कार्य करती थी, वे उन्हें कई तरह के कार्य जैसे सिलाई, बुनाई, बैग बनाना और स्वयं का रोजगार शुरू करने की ट्रैनिंग दिलवाती थी। उन्हें आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) का अध्यक्ष बनाया गया था। 2021 में उन्हें डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) का अध्यक्ष बनाया गया था।

Madhulika Rawat Family (मधूलिका राव का परिवार)

पिता (Father)मृगेंद्र सिंह
माता (Mother)ज्ञात नहीं
भाई-बहन (Siblings)2 भाई (यशवर्धन सिंह रावत)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पति (Madhulika Rawat Husband)जनरल बिपिन रावत
बच्चे ( Madhulika Rawat Daughter)2 बेटियां (कृतिका रावत)

Madhulika Rawat Death News (मधूलिका राव से जुड़ी खबर)

Madhulika Rawat Accident News:  भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर ये दुखद जानकारी दी की बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI-17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है और बिपिन रावत के अलावा, हादसे में उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है।

मधूलिका राव से जड़े फैक्ट

  • मधूलिका रावत आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थी।
  • मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर अस्सोसिएशन की भी प्रेजिडेंट थी।

FAQ

  1. मधूलिका राव किसकी पत्नी है?

    उत्तर- जनरल बिपिन रावत।

  2. मधूलिका राव कहाँ रहती है ?

    उत्तर – दिल्ली, भारत।

  3. मधूलिका राव की मौत कैसे हुई?

    उत्तर – मधूलिका रावत एक हैलिकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हो गयी, जिसमे मधूलिका रावत, उनके पति समेत अन्य 13 लोगों की मौत हो गयी।

  4. बिपिन रावत की पत्नी कौन है?

    उत्तर – मधूलिका रावत।

  5. मधूलिका राव के पति कौन है ?

    उत्तर- जनरल बिपिन रावत।

  6. मधूलिका राव जाति क्या है ?

    उत्तर- मधूलिका रावत एक हिंदू गढ़वाली राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे।

  7. मधूलिका राव की कास्ट क्या है ?

    उत्तर – हिंदू गढ़वाली राजपूत।


  8. मधूलिका राव का जन्म कहाँ हुआ था?

    उत्तर – शहडोल, मध्यप्रदेश।

  9. मधूलिका राव के कितने बच्चे हैं?

    उत्तर – मधूलिका रावत की दो बेटियां है।

यह भी पढ़े:-

समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

आईएएस दीपक रावत का जीवन परिचय

इस लेख में हमने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की पत्नी और आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधूलिका रावत से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

Leave a Comment