Khan Sir Patna Wikipedia Biography in Hindi, Age, Contact Number, Real Name | खान सर की जीवनी - hindibio.in

Khan Sir Patna Wikipedia Biography in Hindi, Age, Contact Number, Real Name | खान सर की जीवनी

इस लेख में हम देखेंगे (Khan Sir Patna Wikipedia Biography in Hindi) खान सर का असली नाम, फैमिली, इनकम,ऐज और बहुत कुछ|

क्यों हैं चर्चा में ?

GS वाले खान सर उर्फ़ अमित सिंह एक टीचर है बेहद सरलता और टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने के तरीके के कारण इनकी एक तगड़ी फोलोविंग है| यूट्यूब पर उनके चेंनेल KHAN GS Research Centre पर 92 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है, जिस पर खान सर ने 24 अप्रैल को एक वीडियो डाला था, जिसमे वे फ्रांस-पाकिस्तान के सम्बन्धो पर बात कर रहे थे| इसी वीडियो में वे एक जगह बताते है की पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहे जिसमे बड़ो के साथ बच्चे भी हिस्सा ले रहे है, वीडियो में विरोध करते बच्चो की तरफ पॉइंट करते हुएकहान सर कहते है –

“ई रैली में ये बेचारा बचवा है. इसको क्या पता कि राजदूत क्या चीज होता है. कोई पता नहीं है. लेकिन फ्रांस को राजदूत को बाहर ले जाएंगे. इनको कुछ पता नहीं है. बाबू लोग, तुम लोग पढ़ लो. अब्बा के कहने पर मत आओ. अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं (माने बना ही रहे हैं). ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा. तो पंचर मत साटो वरना तुमको तो पता ही है कि कुछ नहीं होगा तो चौराहा पर बैठकर मीट काटेगा तुम. बकलोल कहीं के. बताइए, ये उमर है बच्चों को यहां पर लाने का?”

खान सर आगे बिना किसी जाति-धर्म का नाम लिए एक आबादी विशेष पर भी टिप्पणी कर जाते हैं.

“लेकिन क्या ही कीजिएगा? 18-19 पैदा होंगे तो किस काम में आएंगे? कोई बर्तन धोयेगा, कोई बकरी काटेगा, कोई पंचर बनाएगा.”

खान सर के वीडियो का क्लिप जिसमें वह यह सब बोल रहे विरल होते ही लोग इसे धर्म विशेष के खिलाफ मानकर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर #ReportonKhansir ट्रेंड करने लगा|

इस लेख में हम देखने वाले हैं ( Khan Sir Patna Biography in Hindi ) खान सर की हाइट, फैमिली, इनकम, और बहुत कुछ।

Khan Sir Patna Wikipedia Biography in Hindi (खान सर पटना का जीवन परिचय)

Khan Sir Patna Biography in Hind
Full Name ( पूरा नाम )खान सर पटना या अमित सिंह
Real Name ( असली नाम )ज्ञात नहीं
Age ( आयु )28 वर्ष
Profession ( व्यवसाय )टीचिंग
Famous for ( प्रसिद्धि )खान सर रिसर्च सेंटर

Khan Sir Patna Career (खान सर पटना का करियर)

खान सर ने करियर की शुरुआत कोचिंग सेंटर से की थी, जहां वो पढ़ाते थे, बाद में उन्होंने Khan GS Research Centre नाम का यूट्यूब चैनल खोला और उसमे वे जनरल नॉलेज के क़ुएस्तिओन्स को पढाते है| खान सर की कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब हि है|

Khan Sir Personal Information, Age (खान सर की व्यक्तिगत जानकारी, आयु )

जन्म दिनांक ( DOB )1993
जन्म स्थान ( Birth Place )गोरखपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
गृह नगर ( Home town )पटना, बिहार, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )पटना, बिहार, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दूस्तानी (खान सर ने इंटरव्यू मे कहा था)
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
शिक्षा ( Education )एम एस सी
राशि ( Zodiac sign )सिंह
Net worthज्ञात नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 167.64 CM
मीटर में-167 M

इंच में-   5’5″
वज़नकिलो में- 65
पाउंड में-  143.3 lbs
बालो का रंगभूरा
आँखों का रंगकाला

Khan Sir Patna Family (खान सर पटना का परिवार)

Father ( पिता )ज्ञात नहीं (आर्मी अफसर)
Mother ( माता )ज्ञात नहीं (गृहणी)
Brother ( भाई )है
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Khan Sir Wife, Girlfriend ( खान सर की पत्नी, गर्लफ्रेंड )

खान सिरकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, उनकी सगाई हो चुकी है शादी होना बाकी है |

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )कोई नहीं
Wife ( पत्नी )ज्ञात नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Khan Sir Patna Contact Number (खान सर पटना कांटेक्ट नंबर)

  • पता – किसन कोल्ड स्टोरेज, साई मंदिर, मुसल्लहपुर, पटना 800006
  • मोबाइल नंबर – 8757354880, 8877918018

Khan Sir Patna Official Website & App (खान सर पटना का वेबसाइट और एप्प)

खान सर की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं बस एक Khan Sir Official नाम से एप्लीकेशन है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |

Khan Sir Books (खान सर की किताबें)

खान सर ने जनरल साइंस तथा जनरल नॉलेज पर कई किताबे लिखी है,जो आपको अमेज़ॉन की साइट पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी| आप चाहे तो खरीद सकते है या अमेज़ॉन किंडल पर ऑनलाइन भी पढ़ सकते है| खान सर की बुक्स सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी है |

खान सर से जुड़े फैक्ट

  • .खान सर को इंडिया से बहुत प्यार है
  • उनके यूट्यूब चैंनल पर 95 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है
  • खान सर पटना अपनेअलग अंदाज से पढ़ाने के लिए मशहूर है .
  • उनकी हर वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हो जाती हैऔर लोग उन्हें खूब प्यार देते है.

खान सर से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

खान सर FAQ

1. खान सर का असली नाम क्या है ?

उत्तर: खान सर पटना का असली नाम अभी भी क्लियर नहीं है, कही उन्होंने कहा था की उनका रियल नाम अमित सिंह है|

2. खान सर पटना के कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम क्या है ?

उत्तर: खान सर का पटना में बहुत बड़ा इंस्टिट्यूट है जिसका नाम खान सर जी एस रिसर्च सेंटर है |

इस लेख में हमने यूट्यूब क्रेटर और टीचर खान सर के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है|

रिलेटेड:भुवन मोहिनी का जीवन परिचय

2 thoughts on “Khan Sir Patna Wikipedia Biography in Hindi, Age, Contact Number, Real Name | खान सर की जीवनी”

Leave a Comment