IPS navniet Sekera Biography In Hindi Jivani | नवनीत सिकेरा की जीवनी - hindibio.in

IPS navniet Sekera Biography In Hindi Jivani | नवनीत सिकेरा की जीवनी

IPS Navniet Sekera Biography In Hindi Jivani: 1996 आईएएस कैडेट बैच के IPS नवनीत सिकेरा ने उत्तरप्रदेश में महिला सशक्त लाइन में इंस्पेक्टर जनरल (आई जी ) के पद पर कार्य किया और वर्तमान में प्रमोशन के बाद एडीजी (ADG) पद पर कार्यरत है। साथ ही नवनीत सिकेरा एक मुख्य वक्ता, कॉर्पोरेट मेंटर, ग्रोथ हैकर, लोक सेवक, महिला सशक्तिकरण व्यवसायी और नीति निर्धारण विशेषज्ञ भी है।

इस लेख में हम देखने वाले हैं (Navniet Sekera Biography In Hindi) नवनीत सिकेरा की हाइट, सम्पति, करियर, एनकाउंटर और बहुत कुछ।

IPS Navniet Sekera Biography in Hindi Jivani (नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )नवनीत सिकेरा
Nick Name ( निक नाम )नवनीत
Age ( आयु )50 वर्ष
Profession ( व्यवसाय )आईपीएस अधिकारी
IAS Batch (आईएएस बैच )1996
Famous For ( प्रसिद्धि )अफ़सर

नवनीत सिकेरा का जन्म 22 अक्टूबर 1971 को उत्तरप्रदेश के ईटा में एक निम्न वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। नवनीत सिकेरा ने अपनी 12 वीं तक की शिक्षा शासकीय हिंदी माध्यम बॉयज स्कूल से पूरी की। नवनीत ने गणित विषय लिया था। दिल्ली में हंसराज कॉलेज में प्रवेश केवल इस लिए नहीं लिया क्योंकि उनमे इंग्लिश बोलने की कौशल की कमी थी।

नवनीत को एक अच्छे IIT इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना था, इसलिए उन्होंने आईआईटी (IIT) की तैयारी की और अपने पहले प्रयास में IIT – JEE को क्रैक कर दिया। अच्छे मार्क्स के कारण उन्हें आईआईटी रुड़की में एडमिशन मिल गया और उन्होंने 1989 से 1993 तक अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से पूरी की।

जन्म दिनांक (DOB)22 अक्टूबर 1971
जन्म स्थान (Birth Place)इटा, उत्तरप्रदेश
गृह नगर (Home Town)इटा, उत्तरप्रदेशभारत
वर्तमान निवास (Current Place) उत्तर प्रदेश, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय (School)ज्ञात नहीं
महाविद्यालय (College)IIT रुड़की
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद
शिक्षा (Education)कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
और एम बी ए
राशि (Zodiac Sign)तुला
Net Worthज्ञात नहीं

Physical Appearance (शारीरिक मापन)

लम्बाईसेंटीमीटर में- 177 CM
मीटर में-1.77 M

इंच में-   5 ’10 ″
वज़नकिलो में- 75
पाउंड में-  165.34 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

IPS Navniet Sekeral Career (नवनीत सिकेरा का करियर)

इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी की और यू पी एस सी को क्लियर करने के बाद आईएएस सर्विस को न चुनकर आईपीएस को चुना। नवनीत आईपीएस बैच 1996 में थे। अपनी सर्विस केदौरान ही नवनीत ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद से एमबीए (MBA) किया है।

आईपीएस (IPS ) ज्वाइनिंग के बादउनकी पहली पोस्टिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP ) के रूप में हुई। इसके बाद सिकेरा इंस्पेक्टर जनरल (IG ) के पद पर भी रहे, वर्तमान 2021 में नवनीत सिकेरा का प्रमोशन हो गया है और वे एडीजी (ADG) पद पर कार्यरत है ।

Father (पिता)मनोहर सिंह
Mother (माता)ज्ञात नहीं
Brother (भाई)ज्ञात नहीं
Sister (बहन)ज्ञात नहीं

अपनी ज्वानिंग के कुछ वर्षों के पश्चात् उन्होंने डॉ पूजा ठाकुर से शादी कर ली ,जो की एक सामाजिक कार्यकर्त्ता, मोटिवेशनल स्पीकर और परोपकारी और परामर्शदाता है । डॉ पूजा उत्पीड़न खिलाफ महिला सशक्तिकरण के लिए “मिशन सशक्त” की फाउंडर है। इस जोड़े के दो बच्चे है एक पुत्र और एक पुत्री।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Wife ( पत्नी ) डॉ पूजा ठाकुर
Children ( बच्चे )पुत्र –  दिव्यांश सिकेरा
बहू – आर्या सिकेरा

अवॉर्ड

  • नवाचार के लिए मुख्यमंत्री का पुरस्कार (2002)
  • विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (24/01/05)
  • राष्ट्रपति का पुलिस पदक (26/01/13)
  • महानिदेशक की प्रशस्ति डिस्क – रजत (15/08/15)
  • महानिदेशक के संचार डिस्क – स्वर्ण (26/01/18)

एम एक्स प्लेयर पर 2004, मुजफ्फरनगर में नवनीत सिकेरा के जीवन से जुड़ी सत्य घटना पर एक वेब सीरीज बनाया गया। जिसमे यह बतया गया है की एक जांबाज आईपीएस अफसर ने जुर्म की राजधानी मुजफरनगर में किस तरह से जुर्म को कम किया और अपराधियों में पुलिस का डर पैदा किया। इस घटना में नवनीत सिकेरा द्वारा किया गया इनकाउंटर की कहानी भी शामिल है ।

नवनीत सिकेरा से जुड़े फैक्ट

  • नवनीत सिकेरा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाइ के बाद अपनी मास्टर्स की पढ़ाई बीच में छोड़कर वे upsc की तयारी में लग गए ।
  • UPSC के फाइनल रिजल्ट में नवनीत बहुत अच्छी रैंक हासिल की और चाहते तो आईएएस चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस ) को चुना।
  • ३२ वर्ष की उम्र में नवनीत सिकेरा, लखनऊ के सबसे युवा पुलिस अधीछक (SSP ) बने।
  • नवनीत सिकेरा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भीहैउन्होने 2001 टेक्निकल सर्विस में कार्य करते हुए तब उन्होंने GPS- GIS पर आधारित ऑटोमैटिक वाहन लोकेशन सिस्टम विकसित किया था इस कार्य के लिए उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 5 लाख रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • महिला और नारी सशक्तिकरन के लिए “महिला पॉवर लाइन 1090” को शुरू करवाने का श्रेय भी नवनीत सिकेरा को जाता है जिसे 2012 में उत्तरप्रदेश किसरकार द्वारा लागू किया गया।
  • नवनीत सिकेरा के जीवन पर एक टीवी वेब सीरीज ‘भौकाल” बानी है।

नवनीत सिकेरा के अनुसार

टैलेंट नाम की कोई चीज नहीं होती; अगर आपके भीतर आग है, तो प्रतिभा आपका पीछा करती है।

नवनीत सिकेरा के सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

यह भी पढ़े:-

आईएएस दीपक रावत का जीवन परिचय

कैप्टेन विक्रम बत्रा का जीवन परिचय

पंडित सिंह गोंडा का जीवन परिचय।

नवनीत सिकेरा से जुड़े FAQs

नवनीत सिकेरा के पिता का नाम क्या है ?

उत्तर – स्वर्गीय मनोहर सिंह यादव

नवनीत सिकेरा कहां के रहने वाले हैं ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश , इटावा ,भारत

नवनीत सिकेरा की पत्नी का नाम क्या है ?

उत्तर – पत्नी डॉ.पूजा ठाकुर सिकेरा

नवनीत सिकेरा की जाति क्या है ?

उत्तर – ज्ञात नहीं।

इस लेख में हमने आईपीएसअफसर नवनीत सिकेरा के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

1 thought on “IPS navniet Sekera Biography In Hindi Jivani | नवनीत सिकेरा की जीवनी”

Leave a Comment