IAS Deepak Rawat Biography in Hindi, Age, Wife, Age, Height, Salary, Net worth | दीपक रावत जीवनी - hindibio.in

IAS Deepak Rawat Biography in Hindi, Age, Wife, Age, Height, Salary, Net worth | दीपक रावत जीवनी

IAS Deepak Rawat Biography In Hindi, Age, Wife, Age, Height, Salary, Net Worth | दीपक रावत जीवनी

इस लेख मे हम बात करेंगे सोशल मीडिया पर अपने काम के प्रति जोशीले और विद्रोही रवैये के लिए मशहूर आईएएस अफसर दीपक रावत के जीवन परिचय की और साथ ही देखेंगे उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

IAS Deepak Rawat Biography In Hindi (दीपक रावत का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )दीपक रावत
Nick Name ( निक नाम )दीपक
Age ( आयु )44 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )आईएएस अफसर
Famous For ( प्रसिद्धि )अपने बेबाक काम करने के तरीके के लिए

दीपक रावत कौन है ?

दीपक रावत उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी है, जो की सोशल मीडिया पर चर्चित और फेमस आईएएस अफसर मे से एक है। दीपक रावत अपने ईमानदारी और सख्त रवैये के लिए जाने जाते है।

दीपक का जन्म 24 सितम्बर 1977, मसूरी, उत्तराखंड में एक साधारण परिवार में हुआ था। दीपक की आईएएस अधिकरी बनने की कोई भी योजना नहीं थी उन्हें पुरानी घड़ियाँ, टूटे हुए बर्तन और ऐसी ही कई चीजे इकट्ठा करने में रुचि थी। धीरे-धीरे उनका शौक़ के प्रति रूचि औरमजबूत हो गयी और भविष्य में उन्होंने स्क्रैप डीलर बनने का फैसला किया पर नियति ने तो उन्हें आईएएस के लिए चुना था।

IAS Deepak Rawat Qualifications (दीपक रावत की शिक्षा )

दीपक रावत ने अपनी स्कूल की शिक्षा सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी से ग्रहण की। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए वे दिल्ली आ गए जहाँ उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंस राज कॉलेज में एडमिशन लिया और अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयु) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जब दीपक दिल्ली यूनिवर्सिटी में तब उनके कई बिहारी दोस्त बन गए थे जो की upsc की तैयारी कर रहे थे, उन्हें देखकर दीपक ने आईएएस की तैयारी करना शुरू कर दिया और यही से शुरू हुआ दीपक रावत के आईएएस अफसर बनने का सफर।

यू पी एस सी (UPSC) की तैयारी

दोस्तों को upsc की तैयारी करते देख दीपक के मन में भी आईएएस का सपना जागा और जब वे अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयु) से कर रहे थे तभी से यू पी एस सी की तैयारी करने लगे। लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद दीपक आईएएस के एग्जाम को पहले दो प्रयास में क्लियर नहीं कर पाए। उनकी इस असफलता ने उन्हें तोड़ा नहीं बल्कि और मजबूत किया और आखिरकार अपने तीसरे प्रयास मे दीपक ने एग्जाम को क्लियर कर ही लिया।

एग्जाम को क्लियर करने के बाद दीपक का चयन आईएएस में न होकर आईआरएस (IRS) में हुआ उसके बाद उन्होंने फिर तैयारी की और अंततः आईएएस के पोस्ट को हासिल कर ही लिया जिसके बारे में उन्होंने हमेशा से सोचा था। दीपक ने 2007 में यू पी एस सी परीक्षा क्लियर किया और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दीपक उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर बने। दीपक अगर आईएएस ऑफिसर नहीं होते तो एक जर्निलस्ट होते जो की उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था।

IAS Deepak Rawat Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )24 सितम्बर 1977
जन्म स्थान ( Birth Place )मसूरी, उत्तराखंड, भारत
गृह नगर ( Home Town )मसूरी, उत्तराखंड, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )हरिद्वार, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )छत्रिय
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी
महाविद्यालय ( College )हंस राज कॉलेज, डीयु , दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयु)
शिक्षा ( Education )इतिहास में बी. ए – हंस राज कॉलेज, डीयु , दिल्ली
इतिहास में एम. ए – जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयु)
प्राचीन इतिहास में एम. फिल – जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयु)
राशि ( Zodiac Sign )तुला
Net Worthज्ञात नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 173 CM
मीटर में-1.73 M

इंच में-   5’8″
वज़नकिलो में- 65
पाउंड में-  143
 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Deepak Rawat IAS Career (दीपक रावत का करियर)

दीपक रावत उत्तरखंड कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी है और अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2011 में बागेश्वर में डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई। उसके बाद 2012 में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में पोस्टिंग हुई। 2014 से 2017 में दीपक ने नैनीताल में डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाला। फिर 2017 से हरिद्वार डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट का पद ग्रहण किया।

Deepak Rawat IAS Current Posting ( दीपक रावत वर्तमान प्रविष्टि)

वर्तमान में दीपक रावत हरिद्वार डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में पदस्थ है और साथ ही उन्हें कुम्भ मेला अधिकारी भी बनाया गया है।

IAS Deepak Rawat Salary and Net Worth (दीपक रावत की आय और कुल सम्पति)

भारतीय सिविल सर्विसेस में आईएएस एक बहुत ही सम्मानित पद है और इस पद पर बैठने वाले को अन्य सुविधाओं के साथ एक अच्छा वेतन मिलता है, जो किसमय के साथ पदोन्नति होने बढ़ती रहती है। दीपक रावत की मासिक आय 1,44,000-1,82,200 रूपए है। दीपक रावत की कुल सम्पति के बारे मे कोई जानकारी नहीं है।

Deepak Rawat IAS Rank ( दीपक रावत की आईएएस रैंक)

दो बार नाकाम होने के बाद दीपक रावत ने हिम्मत नही हारी तथा अपने हौसले और जुनून से तीसरी बार में कामयाबी हासिल कर ही ली। दीपक रावत की आईएएस परीक्षा में पुरे भारत में 12वी रैंक आयी थी।

Deepak Rawat Family (दीपक रावत परिवार)

अश्विनी वैष्णव के परिवार में उनके माता-पिता है तथा उनके भाई-बहन के बारे मे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

Father ( पिता )ज्ञात नहीं
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

IAS Deepak Rawat Wife and Children (दीपक रावत की पत्नी और बच्चे)

कॉलेज की पढ़ाई के दौरान दीपक रावत की मुलाकात उनकी पत्नी विजेता सिंह हुई थी, जो की पेशे से वकील है। दीपक रावत के दो बच्चे है, जिसमे बेटी का नाम दिरीशा और बेटे का नाम दिव्यांश है।

IAS Deepak Rawat Wife
दीपक रावत की पत्नी और बच्चे
Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Wife ( पत्नी )विजेता सिंह
Children ( बच्चे )दिव्यांश (पुत्र)
दिरीशा (पुत्री)

दीपक रावत से जुड़े फैक्ट

  • उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार राथुरी, दीपक रावत के पड़ोसी थे और उन्होंने दीपक का पूरा मार्गदर्शन किया था।
  • दीपक रावत सोशल मीडिया पर काफी चर्चित आईएएस अफसर है।
  • दीपक रावत कई उनकी कई वीडियो वायरल होती रहती है, जिसमे वे अचानक निरीक्षण के लिए पहुँच जाते है, और अपने बेबाक फैसले से सभी को चकित कर देते है।
  • दीपक रावत अगर सिविल सर्विस को नही चुनते तो वे जर्नलिस्म को अपना करियर बनाते।
  • दीपक रावत को बच्चो से बहुत प्रेम है, उनको अक्सर बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जाता है।
  • दीपक रावत को गाना गाने और सुनने का बहुत शौक है, साथ ही उन्हें पढ़ने का भी शौक है।

दीपक रावत से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूबविजिट करें

इस लेख में हमने आईएएस अधिकारी दीपक रावत के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

रिलेटेड:-

नवनीत सिकेरा की जीवनी

2 thoughts on “IAS Deepak Rawat Biography in Hindi, Age, Wife, Age, Height, Salary, Net worth | दीपक रावत जीवनी”

Leave a Comment