How to Watch IPL 2022 Free (Watch IPL Free Online) | मोबाइल में फ्री में IPL मैच कैसे देखें - hindibio.in

How to Watch IPL 2022 Free (Watch IPL Free Online) | मोबाइल में फ्री में IPL मैच कैसे देखें

आईपीएल का नया सीज़न शुरू होने वाला है और आईपीएल का ख़ुमार लोगों पर चढ़ने को हैं। अब जैसा की TATA IPL 2022 शुरू होने वाला है तो लोगों ने भी यह सर्च करना शुरू कर दिया है, की फ्री में IPL कैसे देखे (How to Watch IPL 2022 Free). दोस्तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की मोबाइल पर आईपीएल फ्री में कैसे देखे तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके और ऐप्प्स के बारें में बताएंगे जिससे आप IPL 2022 फ्री में देख सकते है।

इससे पहले में यह बताऊ की IPL Live Kaise Dekhe आपको यह बताना चाहुंगा की इस बार आईपीएल में कई नए बदलाव है, जैसे IPL 2022 में आठ नहीं बल्कि 10 टीमें है और इस आईपीएल का टाइटल स्पांसर वीवो नहीं TATA है। इसके साथ Tata IPL 2022 के सारे मैच महाराष्ट्र में होंगे, जिनमें से तीन मैदान मुंबई के और एक मैदान पुणे का शामिल है।

Table of Contents

आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2022? (How to Watch IPL 2022 Free)

IPL Match Kaise Dekhe 2022 दोस्तों अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है तो मै बता दू आईपीएल फ्री में देखने के कई तरीक़े है, जिनकी मदद से आप Free IPL 2022 आसानी से देख सकते है। इस पोस्ट में आपको IPL 2022 फ्री में देखने के सभी तरीक़े बताऊंगा।

IPL 2022 Timings क्या हैं?

Tata IPL 2022 का शुभारंभ शनिवार 26 मार्च को Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders (CSK vs KKR) के बीच होने वाले पहले मैच से होगा। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। वहीं, टूर्नामेंट के दिन में होने वाले मैचों को आप शाम 3.30 बजे से देख सकेंगे।

IPL 2022 live Streaming App | IPL Live Streaming App

IPL फ्री में देखने के कई एप्प (Best App to Watch IPL live free 2021) मौज़ूद है जैसे की Thoptv, VideoBuddy App, RTS TV App, yupptv ipl, HD Streamz App, Pika Show TV, Stream India App, Hotstar App, Jio TV App, Oreo TV App, Mobile Recharge Offer और Google. चलिए विस्तार से इनके बारे में जानते है-

Download Thop TV

TV me IPL Live Kaise Dekhe | IPL 2022 LIVE Streaming TV पर यहां देखें

अब हम आपको बताते है कि आप टीवी पर लाइव ipl मैच कैसे देख सकते है। वैसे तो सभी को पता है हम स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव IPL मैच घर पर बैठ कर देख सकते है, लेकिन इसके अतिरिक्त मै आपको और भी चैनल बताऊंगा जिसपर पर किसी भी देश में आईपीएल मैच देख सकते है।

मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए आपको Airtel Xtream App, Jio TV App और Free Online Live TV Channel App गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही आप गूगल पर सर्च करके थर्ड पार्टी एप्प्स को डाउनलोड करके Tata IPL 2022 देख सकते है।

गूगल से थर्ड पार्टी एप्प के अतिरिक्त आप फेसबुक पर भी Live Cricket Match देख सकते है। इसके लिए आपको Facebook पर IPL Cricket 2022 Live सर्च करना होगा और आपके सामने लाइव वीडियो आ जाएगी।

डाउनलोड Tata IPL 2022 शेडूअल

IPL लाइव किस चैनल पर आएगा (TV Channel`s to Watch Live IPL Match)

Channel Name Country
Star Sports 1, Star Sports Select 1, Star Sports 3, Star Sports Bangla, Star Sports Tamil और Star Sports KannadaIndia
Channel 9Bangladesh
Geo SuperPakistan
Star HubSingapore
Star CricketSri Lanka
Lemar TV Afghanistan
SKY SportsUnited Kingdom (UK)
Willow TVUnited States of America (USA)
ATN Cricket Plus HDCanada

Jio TV Par IPL Free Me Kaise Dekhe

अगर आपने Jio के क्रिकेट पैक से रिचार्ज करवा लिया है, तो आप बड़ी ही आसानी से लाइव आईपीएल मैच देख पायेंगे। जिओ के क्रिकेट पैक से रिचार्ज करने के बाद आपको Jio टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। मैच लाइव देखने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Jio Tv एप्प डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें।
  • आपको यहाँ IPL Live का आप्शन दिखेगा, नहीं तो आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाएँ।
  • Star Sports 1 चैनल को प्ले करे, आप अपने आप ही Hotstar पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

Jio Phone me IPl Live Kaise Dekhe

Jio फ़ोन में लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए हमें जिओ फ़ोन के क्रिकेट पैक से रिचार्ज करना होगा। इसके बाद Jio फ़ोन में Jio TV ऐप डाउनलोड करना होगा। मैच लाइव देखने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Jio Tv एप्प डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें।
  • आपको यहाँ IPL Live का आप्शन दिखेगा, नहीं तो आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाएँ।
  • Star Sports 1 चैनल को प्ले करे, आप अपने आप ही Hotstar पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

Hotstar par IPL Free Me Kaise Dekhe

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Hotstar एप्प डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद अपने जिओ नंबर या एयरटेल नंबर से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको नीच स्पोर्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर जो भी लाइव मैच चल रहा होगा दिखाई देगा।

Airtel TV Par IPL Free Me Kaise Dekhe

अगर आपने Airtel के क्रिकेट पैक से रिचार्ज करवा लिया है, तो आप बड़ी ही आसानी से लाइव आईपीएल मैच देख पायेंगे। Airtel के क्रिकेट पैक से रिचार्ज करने के बाद आपको Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। मैच लाइव देखने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel Xtream एप्प डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद अपने Airtel नंबर से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको नीच स्पोर्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर जो भी लाइव मैच चल रहा होगा दिखाई देगा।

Tata Play par IPL Free Me Kaise Dekhe

अगर आपके पास Tata Play है तो आप आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको टाटा स्काई का ऐप इंस्टॉल करना होगा, ध्यान रहे आप टाटा स्काई एप से अपने मोबाइल पर आईपीएल फ्री में तभी देख पाएंगे जब आपने आईपीएल का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन टाटा स्काई में लिया हुआ होगा।

अब अगर आपने उस चैनल को अपने टाटा स्काई पर जोड़ रखा है तभी आप टाटा स्काई ऐप की मदद से मोबाइल पर आईपीएल फ्री में देख पाएंगे। आप इसकी मदद से लगभग 5 मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

फेसबुक पर आईपीएल लाइव कैसे देखें?

दोस्तों आपको बताना चाहता हूँ की जैसे ही आईपीएल शुरू होता है , तो फेसबुक, यूट्यूब और अन्य पायरेटिड एप्प पर Live IPL मैच देखने के लिए लिंक शेयर किये जाते है, जिनपर क्लिक कर आप फ्री में लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।

फेसबुक पर आईपीएल मैच देखने के लिए आपको facebook के वीडियो सेक्शन में जाकर LIVE IPL 2022 Match सर्च करना होगा इसके बाद जितने भी मैच लाइव चल रहे होंगे उनकी वीडियो सामने आ जाएगी। बस आपको क्लिक करना है और वीडियो शुरू हो जाएगी।

आज का आईपीएल मैच कैसे देखे?

आज के मैच को लाइव देखने के लिए आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है और यदि आप मोबाइल पर आईपीएल मैच देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Disney+Hotstar एप डाउनलोड करना होगा। हॉटस्टार पर अपनी पसंदीदा भाषा में आईपीएल मैच देख सकते है।

आईपीएल मोबाइल रिचार्ज ऑफर (IPL Match Mobile Recharge Offer)

आईपीएल शुरू होते ही टेलीकॉम कंपनिया नए- नए ऑफर लाती है, जिससे लोग फ्री में आईपीएल का लुत्फ़ उठा सकते है। दरअसल कंपनिया रिचार्ज के साथ ही हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री देती है जिससे लोग अपने मोबाइल पर ही Free Live IPL देख सके।

Free Disney+ Hotstar With Jio Prepaid Plans 

अगर आपके पास Jio की सिम है, तो आप IPl 2022 को फ्री में देख सकते है। इसके लिए आपको जिओ के क्रिकेट प्लान से रिचार्ज करना होगा। Jio ने 5 क्रिकेट प्लान लांच किये है जिसमे आपको प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 100 sms मुफ़्त मिलेगा इन सभी वैध्यता के साथ आपको मिलेगा।

Jio यूजर्स के लिए IPL 2022 की फ्री स्ट्रीमिंग, Disney+ Hotstar मोबाइल की फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल करने के लिए आपको इसके साथ रिचार्ज करना होगा:

  • रु. 499 प्लान – 2GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता।
  • रु. 601 प्लान – 3 जीबी डेटा प्रति दिन + 6 जीबी, असीमित कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता।
  • रु. 659 प्लान – 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 56 दिनों की वैधता।
  • रु. 799 प्लान – प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 56 दिनों की वैधता।
  • रु. 1066 प्लान – 2GB डेटा प्रतिदिन +5GB, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 84 दिनों की वैधता।
  • रु. 3,199 प्लान – 2GB डेटा प्रतिदिन +10GB, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, 365 दिनों की वैधता।

इस रिचार्ज को करवा आप Disney+Hotstar और Jio TV पर 1 साल तक Free IPL मैच, इंटरनेशनल मैच, अन्य खेल, नयी रिलीज़ हुई Movies और Web Series का आनंद उठा सकते है।

Free Disney+ Hotstar With Airtel Prepaid Plans 

अगर आपके पास Airtel की सिम है, तो आप IPl 2022 को फ्री में देख सकते है। इसके लिए आपको एयरटेल के क्रिकेट प्लान से रिचार्ज करना होगा। Airtel ने 2 क्रिकेट प्लान लांच किये है जिसमे आपको प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 100 sms मुफ़्त मिलेगा इन सभी वैध्यता के साथ आपको मिलेगा।

एयरटेल उपयोगकर्ताओं के लिए आईपीएल 2022 मुफ्त स्ट्रीमिंग, यहां आईपीएल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता के साथ रिचार्ज प्लान हैं:

  • रु. 499 प्लान – 2GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता।
  • रु. 599 प्लान – 3GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता।
  • रु. 838 प्लान – प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 56 दिनों की वैधता।
  • रु. 839 प्लान – 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, 84 दिनों की वैधता।
  • रु. 2,999 प्लान – 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, 365 दिनों की वैधता।
  • रु. 3,359 प्लान – 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, 365 दिनों की वैधता।

Free Disney+ Hotstar With Vodafone India (Vi) Prepaid Plans 

आईपीएल 2022 वीआई या वोडाफोन आइडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त स्ट्रीमिंग, आपको तीन रिचार्ज योजनाओं के साथ डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता मुफ्त में मिलती है:

  • रु. 601 प्लान – 3GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 28 दिनों की वैधता।
  • रु. 901 प्लान – 3GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 70 दिनों की वैधता।
  • रु. 3,099 प्लान – प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 365 दिनों की वैधता

अगर आप फ्री में आईपीएल मैच लाइव स्कोर देखना चाहते है, तो सही तरीका अपनाएं ताकि आपकी प्राइवेसी बरकरार रहे और आपका डेटा कोई चुरा नहीं सके। इसलिए जितना हो सके उतना पाइरेटिड वेबसाइट और एप का उपयोग कम करें।

आईपीएल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए IPl को फॉलो करें।

FAQ:

हमने इस पोस्ट में आपको बता दिया है की IPL 2022 Free Me Kaise Dekhe आप इस जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं:-

1. IPL 2022 मैच लाइव कहाँ देखे?

उत्तर – स्टारस्पोर्ट्स और हॉटस्टार एप्प पर IPL 2022 लाइव देख सकते है.

2. आईपीएल 2022 में कितनी टीम है?

उत्तर – 10 टीम

3. IPL मैच फ्री में किस एप्प पर देखे?

उत्तर – Thoptv, VideoBuddy App, RTS TV App, HD Streamz App, Pika Show TV, Stream India App, Hotstar App, Jio TV App, Oreo TV App

4. आईपीएल लाइव कैसे देखें?

उत्तर – आप हॉटस्टार एप्प लाइव आईपीएल देख सकते है।

5. आईपीएल देखने के लिए फ्री ऐप कौन सा है?

उत्तर – आईपीएल देखने के लिए फ्री ऐप हॉटस्टार, जिओ टीवी और एयरटेल स्ट्रीम एप है।

6. आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2022?

उत्तर – आईपीएल फ्री में देखने के लिए मोबाइल रिचार्ज करवाते समय क्रिकेट पैक को चुन सकते है। जिसमे आपको डेली डाटा के साथ Disney+hotstar का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

7. IPL Free App कौन से हैं?

उत्तर – बहुत से ऐसे ऐप हैं, जिन पर आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। ये एप्प हैं – Thoptv, VideoBuddy App, RTS TV App, HD Streamz App, Pika Show TV, Stream India App, Hotstar App, Jio TV App, Oreo TV App.

8. आईपीएल क्रिकेट मैच देखने केलिए कौन सा एप डाउनलोड करें ?

उत्तर – आईपीएल मैच देखने के लिए आप हॉटस्टार, Jio टीवी, थोप टीवी ऐप डाउनलोड कर सकते है।

Disclaimer

आपको एक बार फिर से याद दिला दे कि पायरेसी वेबसाइटों से लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग करना कानून का उलंघन है यह आपको भारी संकट में डाल सकता है। hindibio.in वेबसाइट किसी भी प्रकार से पायरेसी का समर्थन नहीं करती और हम आपको ऐसी वेबसाइटों से दूर रहने कि सलाह देते है। आईपीएल 2022 का आनंद उठाने के लिए आप हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेकर कानूनी तरह से उपयोग करे।

Categories IPL

Leave a Comment