Gautam Adani Biography in Hindi, Family, House, Net Worth, Wiki | गौतम अडानी जीवनी - hindibio.in

Gautam Adani Biography in Hindi, Family, House, Net Worth, Wiki | गौतम अडानी जीवनी

Gautam Adani Biography In Hindi, Family, House, Net Worth, Wiki (गौतम अडानी जीवनी)

आज हम इस ब्लॉग में भारतीय उद्यमी और अडानी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी के जीवन परिचय को विस्तार से देखेंगे। गौतम अडानी जी स्वयं निर्मित अरबपति (Self Made Billionaire) है, जिन्होंने अपने मेहनत और क़ाबिलियत की बदौलत` इस मुकाम को हासिल किया।

Gautam Adani Biography In Hindi (गौतम अदाणी का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )गौतम अदाणी
Nick Name ( निक नाम )गौतम भाई
Age ( आयु )59 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )उद्यमी (Businessman)
Famous For ( प्रसिद्धि )अदानी ग्रुप संस्थापक और चेयरमैन

Gautam Adani Early Life and Education ( गौतम अदाणी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा)

गौतम अडानी का 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक गुजरती निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांताबेन था। गौतम का परिवार बहुत बड़ा था वे कुल 7 भाई बहन थे।

गौतम अडानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेठ सी एन विद्यालय, अहमदाबाद से पूरी की और उसके बाद वाणिज्य की पढ़ाई के लिए गुजरात विश्वविधालय में दाखिला लिया लेकिन अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ 19 वर्ष की उम्र अमीर बनने के सपने को लेकर वे मुंबई आ गए। मुंबई में उन्होंने एक डायमंड ट्रेडिंग कंपनी में काम किया और ट्रेडिंग गुण सीख महज एक साल में अपनी खुद की डायमंड ट्रेडिंग कम्पनी को रजिस्टर करवा लिया।

Gautam Adani Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )24 जून 1962
जन्म स्थान ( Birth Place )अहमदाबाद, गुजरात, भारत
गृह नगर ( Home Town )अहमदाबाद, गुजरात, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )अहमदाबाद, गुजरात, भारत
धर्म ( Religion )जैन
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )सेठ सी एन विद्यालय, अहमदाबाद
महाविद्यालय ( College )गुजरात यूनिवर्सिटी
शिक्षा ( Education )कॉलेज ड्रॉपआउट
राशि ( Zodiac Sign )कर्क
कुल संपत्ति (Net Worth)US$1.2 अरब (83,73,00,00,000)

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 167 CM
मीटर में-1.67 M

इंच में-   5’6″
वज़नकिलो में- 85
पाउंड में-  187 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Gautam Adani Career (गौतम अदाणी का करियर)

अडानी ग्रुप को स्थापित करने वाले गौतम अदानी को व्यापार और शोहरत विरासत में नहीं मिली है, इसे उन्होंने खुद अपनी मेहनत से कमाया है। गौतम ने अपने व्यवसायिक जीवन की शुरुआत डायमंड सॉर्ट महिंद्रा ब्रॉस में नौकरी करने से की है, यह एक डायमंड ट्रेडिंग कंपनी थी। इसमें गौतम काम करने के साथ खुद भी सीखते गए और उसके बाद झावरी बाजार से अपने खुद के व्यापार की शुरुआत की।

अडानी समूह के अध्यक्ष श्री गौतम अडानी स्वयं निर्मित अरबपति है। इस समय अदानी समूह कई तरह का व्यापार जैसे कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण, गैस वितरण, और कोयला व्यापार करता है।

अडानी के दोस्त महादेविया उनके बिज़नेस पार्टनर है। गौतम की जिंदगी “फर्श से उठकर अर्श” तक पहुँचने की कहानी है, जिन्होंने ख़राब माली हालात को बदल कर भारत के शीर्ष अमीरो की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। इस समयदेश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कम्पनी गौतम अडानी की है। गौतम अडानी ने 2005 में बीचक्रॉफ्ट जेट और 2008 में हॉकर जेट ख़रीदा था। अडानी ने हाल ही मे उत्तर प्रदेश मे 35000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है।

गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अदाणी पेशे से डेंटिस्टऔर अडानी फाउंडेशन की हेड भी है।

इतने बड़े समूह को खड़े करने वाले गौतम अडानी का शुरुआती जीवन इतना आसान नहीं था, गौतम ने

Gautam Adani Family (गौतम अदाणी का परिवार)

गौतम का जन्म सेठ नी पोल क्षेत्र के गुजराती जैन परिवार में हुआ था। गौतम के कुल 7 भाई – बहन है।

Father ( पिता )शांतिलाल अदानी
Mother ( माता )शांताबेन अदानी
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Gautam Adani Wife, Children (गौतम अदाणी की पत्नी, बच्चे )

गौतम अदाणी की जी का विवाह प्रीति अदाणी से हुआ है और इस दम्पति के दो बच्चे है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Wife ( पत्नी )प्रीति अदाणी
Children ( बच्चे )करण अदाणी
जीत अदाणी

Gautam Adani net worth (गौतम अदाणी की कुल संपत्ति )

गौतम अडानी इस समय भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी है, उनकी सम्पति में पिछले कुछ समय से बहुत उछाल आया है। गौतम अडानी की 2021 मे कुल सम्पत्ति 74.9 बिलियन डॉलर है।

गौतम अदाणी से जुड़े फैक्ट

  • गौतम अडानी विश्व 100 प्रभावशाली व्यापारियों में शामिल हैं।
  • गौतम अडानी इस समय भारत के दूसरे सबसे रईस आदमी है।
  • गौतम अडानी, अडानी समूह के प्रथम पीढ़ी के व्यक्ति है।

गौतम अदाणी से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
वेबसाइटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
विकिपीडियाविजिट करे

इस लेख में हमने भारतीय उद्योगपति अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अदाणी के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

अडानी ग्रुप और गौतम अदाणी जी से जुड़े कुछ FAQ

  1. अदानी कंपनी कहाँ है ?

    उत्तर – अहमदाबाद, गुजरात, भारत।

  2. अदानी कंपनी का मालिक कौन है ?

    उत्तर – अदानी कंपनी का मालिक श्री गौतम अदाणी जी है।

रिलेटेड :- सुन्दर पिचाई का जीवन परिचय

Leave a Comment