CDS Bipin Rawat Biography In Hindi, Age, Wife, Helicopter Crash news | बिपिन रावत जीवनी - hindibio.in

CDS Bipin Rawat Biography In Hindi, Age, Wife, Helicopter Crash news | बिपिन रावत जीवनी

CDS Bipin Rawat Biography In Hindi, Biopic Movie in Hindi , Wife, Death, bipin rawat news ,General Bipin Rawat ,vipin rawat news, bipin rawat dead, cds bipin rawat news (बिपिन रावत जीवनी, कहानी, मृत्यु ,निधन ,मौत)

भारतीय थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे, उनसे पहले यह पद किसी को नहीं मिला था। रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी। आप को बता दे की CDS का काम होता है थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों के बीच तालमेल और समन्वय बैठाना होता है, सीधे शब्दों में कहा जाए तो ये रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकारों में प्रमुख थे। इस लेख में जानिए बिपिन रावत कौन है?

CDS Bipin Rawat Biography In Hindi (सीडीएस बिपिन रावत का जीवन परिचय)

पूरा नाम (Full Name) बिपिन रावत
निक नाम (NickName) बिपिन
पेशा (Profession)आर्मी ऑफिसर
जन्म दिनांक (DOB)16 मार्च 1958
जन्म स्थान (Birth Place)देहरादून, उत्तराखंड, भारत
गृह नगर (Hometown)लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
मृत्यु दिनांक (DOD)08 दिसम्बर 2021
मृत्यु स्थान (Death Place)कुन्नूर, तमिलनाडु
मृत्यु कारण (Cause of deathहेलीकॉप्टर क्रेश
मातृभाषा (Mother Tongue)हिंदी
राशि (Zodioc Sign)कन्या
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)हिंदू गढ़वाली राजपूत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय (School)कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, देहरादून
सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला
महाविद्यालय (College)राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून
रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन
फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में संयुक्त राज्य सेना कमान और जनरल स्टाफ कॉलेज
मद्रास विश्वविद्यालय
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
शिक्षा (Education)एमफिल की डिग्री ,
प्रबंधन और कंप्यूटर अध्ययन में डिप्लोमा
डॉक्टरेट की उपाधि
वेतन (Salary )रु.  500,000/माह + अन्य भत्ते

बिपिन रावत कौन हैं? Who is Bipin Rawat

Bipin Rawat Birth : बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल देहरादून में हुआ थ। बिपिन का परिवार आर्मी बैकग्राउंड से जुड़ा हुआ है। बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी फ़ौज लेफ्टिनेंट जनरल थे।

Bipin Rawat Education (बिपिन रावत की शिक्षा)

CDS बिपिन रावत ने प्रारम्भिक शिक्षा सेंट एवर्ड स्कूल शिमला से ग्रहण की थी। उसके बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी में दाखिला लिया और उसके लिए वे देहरादून आ गए। यहाँ अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से उन्होंने SWORD OF HONOUR सम्मान पत्र प्राप्त किया। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए बिपिन अमेरिका चले गए और वहां उन्होंने सर्विस स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। साथ में उन्होंने हाई कमांड का भी कोर्स किया था।

Bipin Rawat Military Service (बिपिन रावत का सैन्य करियर)

निष्ठा (Allegiance)India
शाखा/सेवा (Branch/service)भारतीय आर्मी
सेवा के वर्ष (Years of service)16 दिसंबर 1978 – 8 दिसंबर 2021 ( मृत्यु तक)
पद (Rank)फोर स्टार जनरल
Unit5/11 गोरखा राइफल्स
Commandsदक्षिणी कमान III कोर
19वीं इन्फैंट्री डिवीजन
मोनुस्को उत्तर किवु ब्रिगेड
राष्ट्रीय राइफल्स, सेक्टर 5
सेवा संख्या (Service number)IC-35471M

एक आर्मी परिवार से संबंध रखने वाले बिपिन रावत का बचपन से ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना था। अमेरिका से लौटने के बाद ही उन्होंने आर्मी में शामिल होने की तैयारी शुरू कर दी थी और 16 दिसंबर 1978 को उन्हें सफलता मिली जब उन्हें गोरखा-11 राइफल्स की 5वीं बटालियन में शामिल किया गया।

इस तरह बिपिन रावत के आर्मी सफ़र की शुरुआत गोरखा राइफल्स से हुई और बचपन से ही आर्मी माहौल में रहने वाले बिपिन रावत ने आज से करीब 43 साल पहले 16 दिसंबर 1978 को आर्मी में ज्वाइन किया था।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 7 हजार लोगों की बचाई थी जान

बिपिन रावत ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवाएँ प्रदान की है, उन्होंने UN मिशन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी।

बिपिन रावत की करियर रैंक की झलक (Bipin Rawat Career Ranks Summery)

पदपद का नामअपॉइंटमेंट की तिथि
भारतीय सेना के दूसरे लेफ्टिनेंट।svgसेकंड लेफ्टिनेंट16 दिसंबर 1978
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट svgलेफ्टिनेंट16 दिसंबर 1980
भारतीय सेना के कप्तान.svgकप्तान31 जुलाई 1984
भारतीय सेना के मेजर.svgप्रमुख16 दिसंबर 1989
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल.svgलेफ्टिनेंट कर्नल1 जून 1998
भारतीय सेना के कर्नल svgकर्नल1 अगस्त 2003
भारतीय सेना के ब्रिगेडियर.svgब्रिगेडियर1 अक्टूबर 2007
भारतीय सेना के मेजर जनरल.svgमेजर जनरल20 अक्टूबर 2011
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल।svgलेफ्टिनेंट जनरल1 जून 2014 
भारतीय सेना के जनरल।svgसामान्य (सीओएएस)1 जनवरी 2017
भारत CDS.svg . के लिए रैंक प्रतीक चिन्हसामान्य (सीडीएस)30 दिसंबर 2019

बिपिन रावत के पुरस्कार एवं उपलब्धिया (Bipin Rawat Awards & Achievement)

  • परम विशिष्ठ सेवा मेडल
  • उत्तम युद्ध सेवा मेडल
  • अति विशिष्ठ सेवा मेडल
  • युद्ध सेवा मेडल
  • सेना मेडल
  • विशिष्ठ सेवा मेडल

Bipin Rawat Family (बिपिन रावत का परिवार)

पिता (Father)लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत
माता (Mother)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)नहीं है
पत्नी (Bipin Rawat Wife)मधूलिका रावत
बच्चे (Bipin Rawat Children)2 बेटियां (कृतिका रावत)

Bipin Rawat News (बिपिन रावत से जुड़ी खबर)

CDS Bipin Rawat Accident News:  भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर ये दुखद जानकारी दी की बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है और बिपिन रावत के अलावा, हादसे में उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

बिपिन रावत से जड़े फैक्ट

  • बिपिन रावत भारतीय इतिहास के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे, रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी।
  • CDS का काम है थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों के बीच तालमेल बैठाना है।
  • बिपिन रावत के पिता भी आर्मी में थे, वे लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे।
  • बिपिन रावत की पत्नी मधूलिका रावत आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थी।
  • बिपिन रावत को अति विशिष्ठ सेना मेडल और युद्ध सेना मेडल से नवाजा जा चुका है।

FAQ

  1. बिपिन रावत की उम्र कितनी थी?

    उत्तर- बिपिन रावत 63 वर्ष के थे।

  2. बिपिन रावत की पत्नी कौन है ?

    उत्तर – मधूलिका रावत, जो की आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थी

  3. बिपिन रावत की मौत कैसे हुई?

    उत्तर – बिपिन रावत एक हैलिकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमे बिपिन रावत , उनकी पत्नी समेत अन्य 13 लोगों की मौत हो गयी।

  4. बिपिन रावत के पुत्र का नाम क्या है?

    उत्तर – बिपिन रावत का पुत्र नहीं है, उनकी केवल 2 बेटियां है।

  5. बिपिन रावत का जन्म कब हुआ था?

    उत्तर- 16 मार्च 1958

  6. बिपिन रावत का निधन कब हुआ ?

    उत्तर – बिपिन रावत का निधन 08 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया।

  7. बिपिन रावत की जाति क्या है ?

    उत्तर- बिपिन रावत एक हिंदू गढ़वाली राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे।

  8. बिपिन रावत की कास्ट क्या है ?

    उत्तर – हिंदू गढ़वाली राजपूत।

  9. भारत के सीडीएस कौन है ?

    उत्तर – बिपिन रावत भारत के सीडीएस थे, जिनका 08 दिसम्बर 2021 को देहांत हो गया था।

  10. बिपिन रावत को कितनी सैलरी मिलती है ?

    उत्तर – बिपिन रावत को रु. 500,000/माह + अन्य भत्ते सैलरी के तौर पर मिलते थे।

  11. जनरल बिपिन रावत का जन्म कहाँ हुआ था?

    उत्तर – बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।


  12. जनरल बिपिन रावत की 1979 में पहली पोस्टिंग कहां हुई थी

    उत्तर – जनरल बिपिन रावत की मिजोरम में पहली पोस्टिंग हुई थी ।

  13. जनरल बिपिन रावत के कितने बच्चे हैं?

    उत्तर – जनरल बिपिन रावत की दो बेटियां है

यह भी पढ़े:-

समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

आईएएस दीपक रावत का जीवन परिचय

इस लेख में हमने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के जीवन (CDS Bipin Rawat Wikipedia) से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

Leave a Comment