Biography of Pandit Singh in Hindi Jivani | पंडित सिंह की जीवनी

Biography Of Pandit Singh In Hindi Jivani: विनोद कुमार उर्फ़ पंडित सिंह जी का जन्म 7 जनवरी 1962 को गोंडा जिले के बललीपुर में हुआ था। पंडित जी ने अपने राजनीतिक जीवन काल कई समाज सेवी कार्य किये हैजिन्हें निश्चित ही उत्तर प्रदेश और गोंडा जिलेकीजनता सदैव याद रखेगी।

क्यों है? चर्चा में,

गोंडा जिले के समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह गोंडा का 59 वर्ष की उम्र में कोरोना संक्रमण के करण निधन हो गया। उनके मौत`खबर से गोंडा जिले में शोक की लहार फैल गयी, सभी ;लोग स्तब्ध हो गए की ऐसा कैसे हो गया।

बता दें की पंडित जी ११ अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे और 18 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ लाया गया था, कोरोना से १८ दिन लड़नेके बाद 30 अप्रैल को उनका निधनहो गया।

इस लेख में हम देखने वाले हैं (Pandit Singh Biodata In Hindi) पंडित सिंह की हाइट, सम्पति, राजीतिक करियर और बहुत कुछ।

BIOGRAPHY OF PANDIT SINGH IN HINDI JIVANI (पंडित सिंह का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )विनोद कुमार सिंह
Nick Name ( निक नाम )पंडित सिंह
Age ( आयु )59
Profession ( व्यवसाय )राजनेता
Famous For ( प्रसिद्धि )सेवा

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )7 जनवरी 1962
निधन30 अप्रैल 2021
जन्म स्थान ( Birth Place )बललीपुर, गोंडा, उत्तर प्रदेश
गृह नगर ( Home Town )बललीपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place ) गोंडा, उत्तर प्रदेश, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( College )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac Sign )ज्ञात नहीं
Net Worthज्ञात नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 175 CM
मीटर में-1.75 M

इंच में-   5 ’9 ″
वज़नकिलो में- 90
पाउंड में-  198.42 Lbs
बालो का रंगभूरा
आँखों का रंगकाला

Pandit Singh Political Career (पंडित सिंह का राजनीतिक करियर)

पंडित जी पहली बार 1996 में तेरहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। समाजवादी पार्टी की तरफ से फरवरी 2002 में विधायक चुने गए, उसके बाद 2003 समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के मंत्रिमंडल में चिकित्सा एवं शिक्षा राज्य मंत्री के पद पर उनकी नियुक्ति हुई । इसी बीच 1996 से 2003 की अवधि में पंडित सिंह जी लोक लेखा समिति सहित कई अन्य समितियों के सदस्य भइरहे है। वर्ष 2012 में तीसरी बार वह फिर से समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए तथा मार्च 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में राजस्व राज्य मंत्री का कार्यभार भी संभाला उसके बाद किसी कारण वश अक्टुबर 2012 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

राजनैतिक सफर के दौरान उन्होंने अपनी पहचान और रुतबे से अपनी बहू श्रद्धा सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनवाया। बेहद सादगीपूर्ण राजनीतिक सफर तय करने वाले पंडित सिंह का नाता विवादों से भी खूब रहा है, लेकिन उनसे वह जल्दी ही उभर भी गए।

Pandit Singh Personal Life, Age, Family (पंडित सिंह व्यक्तिगत जीवन, आयु, परिवार)

Father ( पिता )ज्ञात नहीं
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Pandit Singh Wife, Children ( पंडित सिंह की पत्नी, बच्चे )

पंडित सिंह की शादी हो चुकी है और उनका एक पुत्र है जो उनकी ही तरह राजनीति से जुड़ा हुआ है.

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Wife ( पत्नी )ज्ञात नहीं
Children ( बच्चे )पुत्र – सूरज सिंह
बहू – श्रद्धा सिंह

पंडित सिंह से जुड़े फैक्ट

  • पंडित सिंह जी मुलायम और अखिलेश यादवकेबेहड़ करीबी थे ।
  • लगभग दो दशक तक पंडित सिंह जी के टक्कर का कोई नहीं था, उनका गोंडा जिले मे दबदबा चलता था।
  • पंडित सिंह जी को शिक्षा से बेहद लगाव था ।

पंडित सिंह के सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है|

रिलेटेड : खान सर की जीवनी