Bajrang Punia Biography In Hindi, Age, height, Wife, Olympic, Medal, Wiki | पहलवान बजरंग पुनिया जीवनी

Bajrang Punia Biography In Hindi, Age, Height, Wife, Olympic, Medal, Wiki | पहलवान बजरंग पुनिया जीवनी

बजरंग पुनिया कौन है?

बजरंग पुनिया एक भारतीय पहलवान है जो की हरियाणा के झज्जर डिस्ट्रिक्ट से आते है। बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इससे पहले बजरंग ने  एशियन गेम्स मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

Bajrang Punia Biography In Hindi (रवि कुमार दाहिया का जीवन परिचय)

Real Name (असली नाम)बजरंग पुनिया
Nick Name (निक नाम)बजरंग
Age ( आयु )27 वर्ष (2021)
जन्म दिनांक (DOB)26  फरवरी 1994
जन्म स्थान (Birth Place)खुदान गाँव, झज्जर, हरियाणा, भारत
गृह नगर (Home Town)खुदान गाँव, झज्जर, हरियाणा, भारत
वर्तमान निवास (Current Place)दिल्ली, इंडिया
Profession (पेशा)खिलाड़ी
Sport (खेल)Freestyle Wrestling (कुश्ती)
Catagory (वर्ग)65 किलोग्राम (143.3 LBS)
Coach (कोच) एम्जारियास बेन्टिनिडी
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
मातृभाषा (Mother Tongue)हरियाणवीं
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)जाट
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह तारीख25 नवंबर, 2020
कुल पदक (Total Medal)16
शौक़बास्केट बॉल खेलना, फुटबॉल खेलना और रिवर राफ्टिंग

बजरंग पुनिया हाइट, वजन और शारीरिक माप

लम्बाईसेंटीमीटर में- 166
मीटर में-1.66

इंच में-  5′ 4″
वज़नकिलो में- 65
पाउंड में- 143.3
 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा

RBajrang Punia Family (बजरंग पुनिया का परिवार)

पिता (Father)बलवान सिंह पूनिया
माता (Mother)ओमप्यारी पूनिया
पत्नी (Wife)संगीता फोगाट

बजरंग पुनिया जन्म, एवं उम्र (Birth and Age)

बजरंग पुनिया का जन्म एक जाट परिवार में 26  फरवरी 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले के खुदान गांव में हुआ था। बजरंग ने महज 7 साल की उम्र से ही कुश्ती करना शुरू कर दिया था और उसमें उनके पिता का भी पूरा साथ मिला, उन्ही ने बजरंग को कुश्ती करने के लिए इनकरेज किया था। बजरंग के परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे की वह अन्य खेल सके जिसमे इक्विपमेंट्स की जरुरत पड़े इसलिए उन्होंने फ्री स्टाइल गेम्स जैसे कुश्ती और कबड्डी को चुना। बजरंग के पिता भी अपनी जवानी के समय एक पहलवान थे।

बजरंग पुनिया शिक्षा (Education)

बजरंग पुनिया ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव के विद्यालय से पूरी की थी। और अपना ग्रेजुएशन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से पूरा किया। बजरंग कुश्ती पहलवान के अतिरिक्त भारतीय रेलवे में टिकट चेकर की नौकरी भी करते है जो कि उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से प्राप्त हुई है।

Bajrang Punia Wresling Career (बजरंग पुनिया का कुश्ती करियर)

बजरंग पुनिया को उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते बहुत जल्द अंतरास्ट्रीय स्तर मौका मिला और साल 2013 में दिल्ली में आयोजित उन्होंने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जिसमे वे सेमीफइनल तक पहुंचे थे। इसके बाद इसी साल बुद्धा पेस्ट, हंगरी में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके बाद अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बजरंग ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। अपने दमदार प्रदर्शन से बजरंग ने अलग-अलग टूर्नामेंट्स में कुल 16 पदक अपने नाम किये है, जिसमे 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है।

Bajrang Punia Medals & Records बजरंग पुनिया के पदक और रिकार्ड्स)

वर्ल्ड चैंपियनशिप

YearCompetitionVenueEventRankOpponent
20192019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिपनूर-सुल्तान65 kg3rd place, bronze medalist(s) Daulet Niyazbekov (KAZ)
20182018 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप बुदापेस्ट65 kg2nd place, silver medalist(s) Takuto Otoguro (JPN)
20172017 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप पेरिस, फ्रांस65 kg13th Zurabi Iakobishvili (GEO)
20162016 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप बुदापेस्ट 61 kg9th Akhmednabi Gvarzatilov (AZE)
20152015 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप लॉस वेगास 61 kg5th Batboldyn Nomin (MGL)
20132013 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप हंगरी60 kg3rd place, bronze medalist(s) Vladimir Dubov (BUL)

U23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप

YearCompetitionVenueEventRankOpponent
20172017 U23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप Bydgoszcz65 kg2nd place, silver medalist(s) Nachyn Kuular (RUS)

एशियन गेम्स

YearCompetitionVenueEventRankOpponent
20182018 एशियन गेम्स जकार्ता 65kg1st place, gold medalist(s) Daichi Takatani (JPN)
20142014 एशियन गेम्स इनचान61kg2nd place, silver medalist(s) Masoud Esmaeilpour (IRI)

कॉमनवेल्थ गेम्स

YearCompetitionVenueEventRankOpponent
20142014 कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लास्गो61kg2nd place, silver medalist(s) David Tremblay (CAN)
20182018 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड कोस्ट65kg1st place, gold medalist(s) Kane Charig (WAL)

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप

YearCompetitionVenueEventRankOpponent
20212021 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप अल्माटी65kg2nd place, silver medalist(s) Takuto Otoguro (JPN)
20202020 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप नई दिल्ली65kg2nd place, silver medalist(s) Takuto Otoguro (JPN)
20192019 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप शिआन65kg1st place, gold medalist(s) Sayatbek Okassov (KAZ)
20182018 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप बिश्केक65kg3rd place, bronze medalist(s) Daichi Takatani (JPN)
20172017 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप नई दिल्ली 65kg1st place, gold medalist(s) Seunghui Lee (KOR)
20162016 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप बैंकाक65kg10th क़ुम सो जोन (PRK)
20142014 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप अस्ताना61kg2nd place, silver medalist(s) Masoud Esmaeilpour (IRI)
20132013 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप नई दिल्ली 60kg3rd place, bronze medalist(s) Yang Jae-hoon (KOR)

ओलंपिक्स

YearCompetitionVenueEventRankOpponent
2021Tokyo Olympics 2020टोक्यो65 kg 3rd place, bronze medalist(s) Daulet Niyazbekov (Kazakhstan)

Bajrang Punia Awards ( बजरंग पुनिया को मिले सम्मान)

बजरंग पुनिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कई अवॉर्ड्स मिले है, जिनमें से कुछ का विवरण नीचे दिया गया है-

  • साल 2013 और 2015 में पहलवान बजरंग पुनिया को डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट में सिल्वर पुरस्कार प्राप्त हुआ
  • साल 2015 भारत सरकार के द्वारा बजरंग पुनिया को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया किया गया।
  • बजरंग पुनिया को वर्ष 2019 में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री सम्मान दिया गया।
  • बजरंग पुनिया को भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड (वर्तमान नाम मेजर ध्यानचंद्र खेल रत्न अवार्ड) से 29 अगस्त 2019 को नवाज़ा गया।

Bajrang Punia Salary (वेतन)

बजरंग पुनिया का रेलवे में टिकट कलेक्टर के रूप में मासिक वेतन 35000 रूपए है

Bajrang Punia Images (बजरंग पुनिया की फोटोज)

Bajrang Punia Biography In Hindi, Age, Height, Wife, Olympic, Medal, Wiki |  पहलवान बजरंग पुनिया जीवनी
Bajrang Punia Olympic Match

नोट:- इस लेख में दिखाए गए सभी इमेज बजरंग पुनिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिए गये है।

रबजरंग पुनिया से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने भारतीय रेसलर और टोक्यो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

FAQ

  1.  बजरंग पुनिया कौन है ?

    उत्तर – भारतीय पहलवान

  2. बजरंग पुनिया की उम्र कितनी है ?

    उत्तर- 27 वर्ष

  3. बजरंग पुनिया के कोच कौन है ?

    उत्तर – एम्जारियास बेन्टिनिडी

  4. बजरंग पुनिया की जाति क्या है ?

    उत्तर – जाट, हिन्दू

  5. बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन क्या है ?

    उत्तर – बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता है

  6. बजरंग पुनिया की पत्नी कौन है?

    उत्तर – संगीता फोगाट

  7. बजरंग पूनिया किस स्टेट के हैं?

    उत्तर- हरियाणा

रिलेटेड:-

गोल्ड मेडलिस्ट सूबेदार नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

बॉक्सर लवलीना का जीवन परिचय

पहलवान रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय

मीराबाई चानु का जीवन परिचय

Leave a Comment