Anupama Parameswaran Biography in Hindi Jivani, Age, Height, Photos, Boyfriend, Movies, Networth | अनुपमा की जीवनी - hindibio.in

Anupama Parameswaran Biography in Hindi Jivani, Age, Height, Photos, Boyfriend, Movies, Networth | अनुपमा की जीवनी

Anupama Parameswaran Biography in Hindi Jivani: साउथ इंडियन अभिनेत्री Anupama Parameswaran एक उभरती सितारा है। अनुपमा परमेश्वरन ने 4 भाषाओं में फ़िल्में की है, इन्होने अपने करिअर की शुरुआत मलयालम फ़िल्मों से की उसके बाद तेलुगु, तमिल और कन्नड फ़िल्मों में भी काम किया।

इस लेख में हम देखने वाले हैं (Anupama Parameswaran Biodata in Hindi) अनुपमा परमेश्वरन की हाइट, ऐज, फोटोज, मूवीज, बॉयफ्रेंड और बहुत कुछ।

अनुपमा परमेश्वरन का जन्म 18 फरवरी 1996 को केरल के एक छोटे से शहर इरिंजालकुडा भारत में हुआ था। अनुपमा परमेश्वरन ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई केरल में ही पूरी की।

अनुपमा परमेश्वरन के घर में उनको मिलाकर कुल चार लोग हैं उनकी मम्मी- पापा और एक भाई।

Anupama Parameswaran Biography in Hindi Jivani (अनुपमा परमेश्वरन का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )अनुपमा परमेश्वरन
Nick Name ( निक नाम )अनु
Age ( आयु )25 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )एक्ट्रेस
Famous for ( प्रसिद्धि )एक्टिंग

Anupama Parameswaran Career (अनुपमा परमेश्वरन का करियर)

Anupama Parameswaran ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत 2015 में मलयालम फिल्म Premam से की, जिसमें उनके अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। इस फिल्म ने रिकॉर्ड 60 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि इस फिल्म की लागत केवल 4 करोड़ रुपए थी।

Anupama Parameswaran Movies | अनुपमा परमेश्वरन की फ़िल्में

  • मलयालम फिल्म डेब्यू – प्रेमम (Premam) 2015
  • तेलुगु फिल्म डेब्यू – अ आ (A Aa) 2016
  • तमिल फिल्म डेब्यू – कोड़ी (Kodi) 2016
  • कन्नड फिल्म डेब्यू – नतसार्वभौमा (Natasaarvabhowma) 2019

अनुपमा परमेश्वरन की सैलरी/ फीस – 50-70 लाख प्रति फिल्म

Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )18 फरवरी 1996
जन्म स्थान ( Birth Place )
 इरिंजालकुडा, केरल, भारत
गृह नगर ( Home town )
 इरिंजालकुडा, केरल, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )
 इरिंजालकुडा, केरल, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )डॉन बॉस्को हायर सेकेंडरी स्कूल, इरिनजालाकुडा, केरल
महाविद्यालय ( college )सीएमएस कॉलेज कोट्टायम, केरल
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )ज्ञात नहीं
Net worth22 करोड़ लगभग

Anupama Parameswaran Family ( अनुपमा परमेश्वरन का परिवार )

अनुपमा परमेश्वरन के परिवार में उनके आलावा एक छोटा भाई और माता पिता है।

Father ( पिता )परमेश्वरन
Mother ( माता )सुनीथा
Brother ( भाई )अक्षय परमेश्वरन
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Anupama Parameswaran Husband, Boyfriend ( अनुपमा परमेश्वरन के पति )

अनुपमा की अभी शादी नहीं हुई है और वो किसी के साथ रिलेशनशिप में भी नहीं है

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Boyfriend ( बॉयफ्रेंड )कोई नहीं
Husband ( पति )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 152.4
मीटर में-1.52

इंच में-  5′ 22″
वज़नकिलो में- 55
पाउंड में- 121.25
बालो का रंगभूरा
आँखों का रंगगहरा भूरा

Anupama Parameswaran`s Favorite Things ( अनुपमा परमेश्वरन की पसंदीदा चीज़े)

पसंदीदा अभिनेताअल्लू अर्जुन
पसंदीदा अभिनेत्रीज्ञात नहीं
पसंदीदा व्यंजनघर का बना खाना, साम्बर और चावल
हॉबी ट्रेवलिंंग और डांसिंग
अनुपमा परमेश्वरन के कार कलेक्शनAudi A4 और Toyota Innova Crysta

अनुपमा परमेश्वरन से जुड़े फैक्ट

  • अनुपमा परमेश्वरन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी अदाकारा है|
  • अनुपमा परमेश्वरन का जन्म एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था |
  • अनुपमा परमेश्वरन ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है |
  • अनुपमा परमेश्वरन को`जानवरों से बहुत लगाव है, इनके पास एक पालतू कुत्ता भी है जिसका नाम व्हिस्की है|

Anupama Parameswaran Photos (अनुपमा परमेश्वरन की फोटोज)

अनुपमा परमेश्वरन के सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने दक्षिण भारत की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है|