एबी डी विलीयर्स का जीवन परिचय | AB De Villiers Biography in Hindi, Retirement, IPL Career Stats, Family, Wiki - hindibio.in

एबी डी विलीयर्स का जीवन परिचय | AB De Villiers Biography in Hindi, Retirement, IPL Career Stats, Family, Wiki

एबी डी विलीयर्स का जीवन परिचय (AB De Villiers Biography In Hindi, Retirement, IPL Career Stats, Family, Wiki)

अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स जिन्हे हम एबी डिविलयर्स के नाम से जानते है साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर है। एबी की गिनती महानतम खिलाड़ियों में होती है क्योंकि उन्होंने मैदान पर कई ऐसे कीर्तिमान बनाये है, जिन्हे शायद ही कोई और खिलाडी तोड़ पाए। एबी डिविलयर्स के फैन फॉलोविंग की बात की जाए तो उनके दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा प्रशंषक भारत में है और यह बात एबी डिविलयर्स ख़ुद स्वीकार कर चुके है।

Table of Contents

AB De Villiers Biography In Hindi (एबी डी विलीयर्स का जीवन परिचय)

Full Name (पूरा नाम)अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स
Nick Name (उपनाम)एबी, मिस्टर 360, एलियन, सुपरमैन
Age (आयु)37 वर्ष (2021)
Profession (पेशा)क्रिकेट खिलाड़ी
Role (भूमिका)बल्लेबाज़ी, विकेटकीपिंग और फील्डिंग

AB De Villiers का जन्म 17 फ़रवरी 1984 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। उनके पिता एक डॉक्टर थे, जिन्होंने एबी को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया। एबी के अलावा उनके दो भाई भी है।

AB De Villiers Wiki (व्यक्तिगत जानकारी)

जन्म दिनांक (DOB)17 फ़रवरी 1984
जन्म स्थान (Birth Place)प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका
गृह नगर (Home town)प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका
वर्तमान निवास (Current Place)प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका
धर्म (Religion)ईसाई धर्म
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality)साउथ अफ्रीकन
विद्यालय (School)अफ्रीकन होरसेन स्कूल
महाविद्यालय (college)ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education)स्नातक
राशि (Zodiac sign)ज्ञात नहीं
पसंद (Hobbies)टेनिस, रग्बी, गाना गाना, क्रिकेट

AB De Villiers Height, Weight, Physical Attribute (शारीरिक माप)

लम्बाईसेंटीमीटर में- 178
मीटर में-1.78
इंच में- 5’10″
वज़नकिलो में- 75
पाउंड में- 165
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

AB De Villiers Family (एबी डी विलीयर्स का परिवार)

Father (पिता)अब्राहम बी डिविलियर्स
Mother (माता)मिली डिविलयर्स
Brother (भाई)जॉन डिविलयर्स और वेसेल्स डिविलयर्स
Sister (बहन)नहीं है
Marital Status (वैवाहिक स्थिति) विवाहित
AB De Villiers Wife (पत्नी) डेनियल डिविलयर्स
बेटी (Daughter) एंटे डिविलियर्स
बेटे (Son) अब्राहम डिविलयर्स और जॉन रिचर्ड डिविलयर्स

AB De Villiers Career (एबी डी विलीयर्स का क्रिकेट करियर)

AB De Villiers Jersey Number 17
बल्लेबाज़ी शैलीदायें हाथ के बल्लेबाज़
गेंदबाजी शैलीदांयें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
भूमिकाविकेटकीपिंग, बल्लेबाज़ी और क्षेत्ररक्षण
प्रमुख टीमेंदक्षिण अफ्रीका, टाइटन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

International Debue (अंतराष्ट्रीय पर्दापण)

वनडे2 फ़रवरी 2005 -इंग्लैंड के खिलाफ
टेस्ट 17 दिसम्बर 2004 – इंग्लैंड के खिलाफ
टी-2024 फ़रवरी 2006 – इंग्लैंड के खिलाफ

AB De Villiers Stats (करियर के आंकड़े)

मैचरनसर्वोच्च स्कोर
वनडे2289577176
टेस्ट1148765278
टी 2078167279
आईपीएल1845162133

एबी डी विलीयर्स के रिकॉर्ड

  • एबी डी विलीयर्स के नाम अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 (16 गेंद), 100 (31 गेंद) और 150 (49 गेंद) बनाने का रिकॉर्ड है।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा 25 बार मैन ऑफ़ दी मैच का अवॉर्ड जितने का रिकॉर्ड है।
  • एबी डी विलीयर्स को 2010, 2014 और 2015 में ICC ODI प्लेयर चुना गया।
  • एबी डी विलीयर्स के नाम कुल 47 अंतराष्ट्रीय (25 वनडे और 22 टेस्ट) शतक है।

AB De Villiers Retirement News (एबी डी विलीयर्स सन्यास)

एबी डी विलीयर्स ने 19 नवंबर 2021 को ट्वीट के जरिये ये सुचना दी की उन्होंने अब सभी तरह के क्रिकेट से सन्यास लेते है, वे अब किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेलेंगे। इससे पहले 2018 में एबी डी विलीयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटयरमेेंट ले लिया था, वे केवल आईपीएल और विभिन देशो की टी 20 लीग खेल रहे थे।

सोशल मीडिया पर एबी डी विलीयर्स से जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
विकिपीडियाविजिट करे

एबी डिवीलियर्स से जुड़े फैक

एबी डी विलीयर्स की ऐज कितनी है?

उत्तर – 37 वर्ष

एबी डी विलीयर्स के कितने शतक है?

उत्तर – एबी डी विलीयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 टेस्ट शतक और 25 वनडे शतक के साथ कुल 47 शतक जड़े है। एबी डी विलीयर्स के आईपीएल मे भी 3 शतक है।

एबी डी विलीयर्स की पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर – डेनियल डिविलयर्स ।

एबी डी विलीयर्स ने किस ऐज मे रिटायरमेंट लिया है?

उत्तर – एबी डी विलीयर्स ने 37 वर्ष की उम्र में सभी प्रकार के क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

एबी डी विलीयर्स को मिस्टर 360 क्यों कहा जाता है?

उत्तर – एबी डी विलीयर्स को उनके मैदान में चारो तरफ शॉट लगाने की क्षमता के कारण मिस्टर 360 कहा जाता है।

एबी डी विलीयर्स किस टीम से खेलते थे?

उत्तर – एबी डी विलीयर्स अंतराष्ट्रीय क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते थे।

शुभमन गिल का जीवन परिचय

इस लेख में हमने साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डी विलीयर्स  के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

Leave a Comment