Wish Rathod Biography in Hindi, Age, Photo, Tattoo, Number & More | विश राठौड़ जीवनी - hindibio.in

Wish Rathod Biography in Hindi, Age, Photo, Tattoo, Number & More | विश राठौड़ जीवनी

Wish Rathod Biography In Hindi, Age, Height, Photo, Tattoo, Number & More (विश राठौड़ जीवनी)

“टैटू गर्ल” के नाम से मशहूर विश राठौड़ का जन्म 6 जुलाई 1998 राजकोट गुजरात में हुआ था। विश राठौड़ एक मॉडल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिक टॉक स्टार है। महज 17 वर्ष की उम्र में घर छोड़ने के बाद बड़ी मेहनत और कठिनाई के बाद विश राठौड़ ने यह मुकाम हासिल किया है। उनके जीवन से जुड़ी अन्य घटनाएं और सफलता की कहानी को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Wish Rathod Biography in Hindi (विश राठौड़ का जीवन परिचय)

Real Name ( असली नाम )विश्वा राठौड़
NickName ( निक नाम )विश
Age ( आयु )23 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )टिकटॉक स्टार, मॉडल
Famous For ( प्रसिद्धि )मॉडलिंग

Wish Rathod Film Career (विश राठौड़ का करियर)

विश राठौड़ जब 2 साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था और वे अपने माँ से अलग पिता के साथ रहने लगी। विष राठोड एक सयुंक्त परिवार में रहती थी जिसमे उनके दादा-दादी भी थे और उनसे उनका बहुत लगाव था। विश ने केवल 11वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। विश भी अन्य लड़कियों की तरह एक साधारण सी लड़की थी लेकिन उनको कम उम्र में शादी करके गृहस्थी नहीं संभालना था, वे तो कुछ अलग करना चाहती थी।

एक संयुक्त परिवार में बिना माँ के रहने पर विश को अन्य परिवार वालो के तानों का सामना करना पड़ता था। इन्ही सब कारणों से विश उदास रहने लगी और एक दिन रात में बाहर किसी शांत जगह पर सुकून की तलाश में चली गयी। उनके परिवार वालो ने समझा कि वे किसी लड़के के साथ भाग गयी और फिर उसी रात उनके पापा ने उन्हें फ़ोन करके बोले की अब कभी घर वापस नहीं आये।

उन्होंने अपने पापा को बहुत समझाया लेकिन वो नहीं माने उसके बाद विश ने सारी रात मंदिर की सीढ़ियों पर सो कर गुजारी। अगले दिन उनके परिवार वालो ने विष को फ़ोन करके कोर्ट में बुलाया और उनसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। इससे विष बहुत उदास हो गई थी। उसके बाद विश ने अपने गहने बेचकर रहने और खाने की व्यवस्था की।

फिर उन्होंने काम की तलाश शुरू की और उन्हे काम मिल भी गया। कुछ दिनकाम करने के बाद विश राठौड़ एक इवेंट मे हिस्सा लेने केलिए अहमदाबाद चली गयी। दिल्ली में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर के असिस्टेंट की नौकरी मिली जहां उन्हें 5500 रूपए मासिक वेतन मिलता था। नौकरी के दौरान ही उन्हें कैमरे के सामने काम करने की सलाह मिली और उन्होंने उसके बाद मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।

इसी बीच उन्हें अपने किसी पुराने दोस्त के जरिये यह खबर मिली की उनके दादा जी का देहान्त हो गया है। इस घटना से विश बहुत उदास हो गयी और फिर दादा जी की याद में अपना पहला टैटू बनवाया।

मॉडलिंग के दौरान ही विश को टिकटॉक के बारे में पता चला और फिर उन्होंने टिकटॉक पर लिप सिंक, कॉमेडी और डांसिंग वीडियो बनाना शुरू कर दिया। विश के वीडियो को लोग खुब पसंद करने लगे और देखते ही देखते विश टिकटॉक स्टार बन गयी तथा उनके फॉलोवर की संख्या मिलियंस में पहुंच गयी। वर्तमान में विश राठोड के एम एक्स टका टक पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोवर है।

Wish Rathod wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB ) 6 जुलाई 1998
जन्म स्थान ( Birth Place )राजकोट, गुजरात, भारत
गृह नगर ( Home Town )राजकोट, गुजरात, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मुंबई, भारत
मातृभाषा (Mother Tongue)हिंदी
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )राजपुत
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )अहमदाबाद प्राइवेट स्कूल
महाविद्यालय ( College )नहीं गयी
शिक्षा ( Education )11वी
राशि ( Zodiac Sign )मिथुन

विश राठौड़ हाइट, वजन और शारीरिक माप

लम्बाईसेंटीमीटर में- 160.02
मीटर में-1.6०

इंच में-  5′ 3″
वज़नकिलो में- 48
पाउंड में- 105.822
Lbs
फिगर माप32 – 29 – 32
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा

Wish Rathod Family (विश राठौड़ का परिवार )

विश राठौड़ अपने मम्मी पापा के अलग होने के बाद पापा के साथ एक संयुक्त परिवार में रहती थी। और वो अपने दादा-दादी के बहुत करीब थी उनसे बहुत प्यार करती थी। 17 वर्ष की उम्र में घर छोड़ने के बाद विश राठौड़ अकेली ही अपनी फ्रेंड निकिता के साथ रहती है और उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी मौज़ूद नहीं है।

Father ( पिता )ज्ञात नहीं
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )विराज भदोड़िया
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Wish Rathod Boyfriend ( विश राठौड़ का बॉयफ्रेंड )

विश राठौड़ अभी किसी के साथ संबंध मनाही है और उनके किसी बॉयफ्रेंड होने कि भी खबर नहीं है। उनका पूरा ध्यान अपने करियर की तरफ है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Boyfriend ( बॉयफ्रेंड )हर्ष ढाबी
Husband ( पति )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Wish Rathod`s Favorite Things ( विश राठौड़ की पसंदीदा चीज़े)

पसंदीदा अभिनेतारनवीर सिंह, राजकुमार राव
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट , परिणीति चोपड़ा
पसंदीदा गायकटोनी कक्कड़ , हिमेश रेशमिया
पसंदीदा रंगकाला
पसंदीदा व्यंजनचिकन, पिज़्ज़ा, ढोकला
पसंदीदा खेल क्रिकेट
हॉबीनाचना , घूमना , गाने सुनना

Wish Rathod Net Worth (विश राठौड़ कुल सम्पत्ति)

विश राठौड़ की वर्ष 2021 में कुल सम्पत्ति लगभग 20 से 30 लाख रूपए है। वे हर महीने ब्रांड्स एडवरटाइसमेन्ट और मॉडलिंग से 2 से 4 लाख रूपए कमा लेती है।

Wish Rathod Tattoo ( विश राठौड़ के टैटू )

विश राठौड़ ने अपने शरीर पहला टैटू बाएं हाथ पर गुदवाया था, जब उनके दादा का देहांत हुआ था। उन्होंने जो टैटू गुदवाया था वो है “I Miss you Grandpa” उनकी मृत्यु तिथि। विश राठौड़ ने अपने पुरे शरीर पर 50 से भी ज्यादा Tattoo गुदवाये है, जिनका कुछ न कुछ अर्थ जरूर है। अपने शरीर पर इतने अधिक टैटू गुदवाने के कारण लोग विश राठौड़ को “Tattoo Girl” कहते है।

विश राठौड़ से जुड़े फैक्ट

  • विश राठौड़ ने अपनी मुश्किल सफर 2015 में शुरू किया और अंततः उन्हें सफलता मिल ही गयी।
  • विश ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई, उनका वो फोटोशूट उनके बॉयफ्रेंड Harsh Dhabi ने किया था।
  • लकी डांसर और निकिता विश राठौड़ के बेस्ट फ्रेंड है।
  • विश राठौड़ पालतू जानवरों से बहुत प्यार है, उनके पास एक पालतू कुत्ता है।
  • विश राठौड़ अहमदाबाद से दिल्ली होते हुए अब मुम्बई मे रहती है।
  • विश राठौड़ अपनी माँ के बहुत करीब थी और उनसे सब कुछ शेयर करती थी।
  • इतना नाम कमाने के बाद विश राठौड़ अपने परिवार को बहुत मिस करती है।
  • विश राठौड़ ने अपने शरीर पर 50 से भी अधिक टेटू बनवाये है।
  • विश राठौड़ के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोवर है।
  • विश राठौड़ के MX टका-टक पर लगभग 12 मिलियन फॉलोवर है।

Wish Rathod Hot and Gorgeous Photos (विश राठौड़ की फोटोज)

Wish Rathod Hot Photos
Photos of Wish Rathod Tattoo
विश राठौड़ जीवनी
Wish Rathod hindi Wikipedia

नोट:- इस लेख में दिखाये गए सभी फोटोज विश राठौड़ के Instagram अकाउंट से लिए गये है।

विश राठौड़ से सोशल मीडिया पर जुड़े

Wish Rathod Instagramविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
Wish Rathod MX टका टक ID विजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने टिक-टॉक स्टार विश राठौड़ के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

रिलेटेड:-

2 thoughts on “Wish Rathod Biography in Hindi, Age, Photo, Tattoo, Number & More | विश राठौड़ जीवनी”

Leave a Comment