Tokyo Olympic Silver Medalist Saikhom Mirabai Chanu Biography in Hindi | साइखोम मीराबाई चानू जीवनी

साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय, Tokyo ओलिंपिक में भारत को रजत पदक, कॉमन वैल्थ स्वर्ण पदक विजेता (Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindi), Medals, Records

मीराबाई चानू चर्चा में क्यों है?

मीराबाई चानू एक भारतीय वेटलिफ्टर है, जिन्होंने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारत को पहला पदक दिलाकर गौरवान्वित किया। मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल कर टोक्यो 2020 में भारत का खाता खोला है। उनके इस शानदार प्रदर्शन और देश का नाम ऊँचा करने के लिए सारा देश दिल से बधाई दे रहा है।

Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindii (साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय)

Real Name ( असली नाम )साइखोम मीराबाई चानू
Nick Name ( निक नाम )मीराबाई चानू
Age ( आयु )27 वर्ष (2021)
जन्म दिनांक ( DOB )08 अगस्त 1994
जन्म स्थान ( Birth Place ) इम्फाल, मणिपुर, भारत
गृह नगर ( Home Town ) इम्फाल, मणिपुर, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मणिपुर
Profession ( व्यवसाय )खिलाड़ी
Famous For ( प्रसिद्धि )वेट लिफ्टिंग
Catagory (वर्ग)49 किलोग्राम
मातृभाषा (Mother Tongue)मणिपुरी
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( College )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac Sign ) ज्ञात नहीं
कुल मैडल (Total Medal)
स्वर्ण (Gold)3
रजत (Silver)2
कोच (coach) विजय शर्मा

मीराबाई चानू  हाइट, वजन और शारीरिक माप

लम्बाईसेंटीमीटर में- 149
मीटर में-1.49

इंच में-  4′ 11″
वज़नकिलो में- 48
पाउंड में- 105.8
 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा

Weight Lifter Mirabai Chanu Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर राज्य के पूर्व में स्थित शहर इम्फाल के नोगपेंक काकचिंग गांव में 08 अगस्त 1994 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इस हिसाब से 2021 में उनकी उम्र मात्र 27 वर्ष है। मीराबाई ने अपनी शिक्षा भी यही से पूरी की है।

Mirabai Chanu Family ( मीराबाई चानू का परिवार)

मीराबाई चानू के पिता साइकोहं कृति मैतेई एक सरकारी कर्मचारी है जो की पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में काम करते है। उनकी माता का नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है और वे एक ग्रहणी होने के साथ-साथ दुकान भी चलाती है ।

पिता (Father)साइकोहं कृति मैतेई
माता (Mother)साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा
भाई-बहन (Siblings)ज्ञात नहीं

Mirabai Chanu Career (मीराबाई चानू का करियर)

शुरुआत मे मीराबाई का सपना तीरंदाज बनने का था, लेकिन कक्षा 8वी तक आते-आते उनका ध्यान तीरंदाजी से हटकर वेटलिफ्टिंग की तरफ आ गया जिसका मुख्य कारण एक किताब में मशहूर वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी का जिक्र था, जो की इम्फाल मणिपुर की ही थी और भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास की सबसे प्रभावशाली महिला थी। बता दे की वेटलिफ्टिंग में कुंजरानी देवी से अधिक मैडल कोई भी भारतीय महिला नहीं जीत पाई है।

बस तभी से मीराबाई ने उन्हे अपना आदर्श मानकर तय कर लिया की अब उन्हें वजन ही उठाना है। मीराबाई बचपन से ही अपने गांव में जलाने के लिए लकडयों को पहाड़ से उठाकर लाती थी, जिससे उन्हें वजन उठाने का अच्छा खासा अनुभव था। उसके बाद मीराबाई ने धीरे-धीरे अच्छा प्रदर्शन कर न सिर्फ मणिपुर बल्कि पुरे भारत को गौरवान्वित किया है। फिर चाहे कॉमनवेल्थ गेम्स हो या ओलंपिक्स हर जगह भारत का विजय पताका फहराया है।

Saikhom Mirabai Chanu Medals & Records ( मीराबाई चानू के पदक और रिकार्ड्स)

मीराबाई ने मात्र 27 वर्ष की उम्र में ही कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये है, जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है-

  • 2014 – मीराबाई ने साल 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम भार वर्ग मे रजत पदक (Silver Medal ) जीता था.
  • 2016 – मीराबाई 2016 रियो ओलिंपिक में दुर्भाग्यवश कोई पदक नहीं दिला पाई, लेकिन इसी वर्ष गुवाहाटी में हुए 12वे साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था.
  • 2017 – मीराबाई ने वर्ष 2017 में हुए वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 48 किलोग्राम भार वर्ग मे स्वर्ण पदक (gold medal) हासिल किया था.
  • 2018 – मीराबाई चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला स्वर्ण पदक (Gold Medal ) महिलाओं की 48 किलोग्राम भार वर्ग मे दिलाया।
  • 2021 – मीराबाई ने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को पहला पदक दिलाया, जब उन्होंने महिलाओं की 49 किलोग्राम भार वर्गं मे रजत पदक (Silver Medal) हासिल कर इतिहास के पन्नों मेअपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवा लिया।

Saikhom Mirabai Chanu Awards ( साइखोम मीराबाई चानू को मिले सम्मान)

  • मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान से नवाज़ा गया है.
  • मीराबाई चानू को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चूका है.
  • खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने और देश का नाम ऊँचा करने के कारण मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई चानू को प्रोत्साहन के तौर पर 20 लाख की राशि प्रदान की थी, जिससे वे अपने तैयारियों को बिना किसी बाधा के और पुख्ता कर सके.

साइखोम मीराबाई चानू कोच (Coach)

वेटलिफ्टिंग में पहले मीराबाई की कोच कुंजरानी देवी थी, जो ख़ुद वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कुंजरानी देवी भी इम्फाल मणिपुर की रहने वाली है और उन्ही के मार्गदर्शन मे मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल किया था। वर्तमान में मीराबाई के कोच विजय शर्मा है और उनके मार्गदर्शन में मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में रजत पदक हासिल किया है।

Saikhom Mirabai Chanu Images ( मीराबाई चानू की फोटोज)

Tokyo Olympic Silver Medalist Saikhom Mirabai Chanu Biography In Hindi
Mirabai Chanu Weightlifting Photos
मीराबाई चानु का परिवार
Mirabai Chanu Family (मीराबाई चानू का परिवार)

नोट:- इस लेख में दिखाए गए सभी इमेज मीराबाई के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिए गये है।

मीराबाई चानू से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने भारतीय वेटलिफ़्टर और ओलिंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू  के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

मीराबाई चानू से जुड़े FAQ

  1. मीराबाई चानू कौन है?

    उत्तर- मीराबाई चानू एक भारतीय एथलीट है, जो वेटलिफ्टिंग करती है।

  2. मीराबाई चानू किस राज्य (State) से है?

    उत्तर- मीराबाई चानू मणिपुर राज्य से है।

  3. मीराबाई चानू कितने वर्ष की और उनका जन्म कब हुआ था?

    उत्तर – मीराबाई चानू का जन्म 08 अगस्त 1994 को हुआ था, और अभी 2021 मे वे 27 वर्ष की है।

  4. मीराबाई ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कौन सा पदक जीता है?

    उत्तर – मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में 49 किग्रा वर्ग में रजत (silver) पदक जीता है।

  5. मीराबाई चानू किस खेल से सम्बंधित है?

    उत्तर – मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग करती है।

  6. मीराबाई चानू net worth कितनी है

    उत्तर – $0.14 मीलियन

  7. Mira chanu kahan ki hai?

    उत्तर – Manipur

और पढ़े:-

सूबेदार नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

पहलवान बजरंग पुनिया का जीवन परिचय

पहलवान रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय

बॉक्सर लवलीन का जीवन परिचय

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का जीवन परिचय

Leave a Comment