Mukesh Kumar Biography | मुकेश कुमार का जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, शिक्षा, आईपीएल

Mukesh Kumar: मुकेश कुमार एक युवा भारतीय क्रिकेटर है जो बंगाल क्रिकेट टीम के लिए घरेलू मुकाबला खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैं। मुकेश कुमार दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है जो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने में सक्षम है। अपनी गेंदबाजी की प्रतिभा की वजह से आज क्रिकेट जगत में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है।

Mukesh Kumar Birth And Family

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 ई को बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव में हुआ था। मुकेश कुमार के पारिवारिक स्थिति बहुत ही खराब थी मुकेश के पिता का नाम काशीनाथ सिंह है जो एक टैक्सी के ड्राइवर थे।

मुकेश कुमार के जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला है जब इनका पिताजी टैक्सी चला कर इनका लालन पालन कर रहे थे। तब उनके परिवार में पिता के अलावा कमाने वाले कोई और नहीं था किसी तरह इनका परिवार चल रहा था लेकिन भगवान को यह चीज भी स्वीकार नहीं थी। मुकेश के पिता 2019 में ब्रेन हेमरेज की वजह से दुनिया छोड़ दिए।

मुकेश कुमार के माता का नाम मालती देवी है जो घर का कार्य करती थी। इनके चार बहन है और एक भाई जिसका नाम धनसेट है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुकेश कुमार अपने गांव में सबसे गरीब परिवार से गुजर रहे थे। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के वजह से आज भारतीय क्रिकेट टीम में एक अलग ही रुतबा में रह रहा है।

मुकेश कुमार 28 नवंबर 2023 को बिहार राज्य के छपरा जिला की रहने वाली दिव्या सिंह से अपनी शादी रचाई है।

Mukesh Kumar Education

बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार क्रिकेट जगत में इतना मशहूर हो गया है कि लोग अभी को गूगल और इंटरनेट पर सर्च करते हैं। जितने भी लोग मुकेश कुमार के शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनको बता दूं कि मुकेश कुमार अपने प्रारंभिक पढ़ाई वीएम हाई स्कूल गोपालगंज बिहार से हासिल किया है।

उसके बाद मुकेश कुमार स्नातक में कॉमर्स विषय को अपना पसंदीदा विषय चयन कर गोपालगंज में स्थित कमला राय कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की है। डिग्री तो उनके पास बैचलर तक की है लेकिन पढ़ाई में उतना इंटेलिजेंट नहीं थे इसलिए अपना अधिकांश समय क्रिकेट के क्षेत्र में ही व्यतीत करता था।

Mukesh Kumar Early Life

गोपालगंज का बेटा मुकेश क्रिकेट के क्षेत्र में एक अलग ही उपलब्धियां हासिल कर लिया है। कहा जा रहा है कि यह बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी शौकीन था शुरुआत में गांव घर में ही गाली खेतों में टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करते थे।

अपना पूरा दिन का समय मुकेश कुमार क्रिकेट में ही व्यतीत कर देता था जिस वजह से घर आने पर उनके परिवार के लोग काफी डांट फटकार लगाते थे। उसके बावजूद भी मुकेश कुमार का यह आदत नहीं छूट पता था। 2008- 9 में मुकेश कुमार को गोपालगंज जिले में आयोजित प्रतिभा की खोज में ट्रायल करने का मौका दिया गया था। वहां पर उन्होंने गेंदबाजी की ओर साथ मुकाबले में 34 विकेट हासिल किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Kumar (@mukeshkumar3924)


उसके बाद 2010 में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित एसोसिएट और एफिलिएट टूर्नामेंट में बिहार अंदर-19 का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी इस वजह से उनके परिवार के लोग का इच्छा था कि पढ़ लिखकर कोई सरकारी नौकरी लग जाए।

2012 में अपने पिता के आदेश के मुताबिक मुकेश कुमार कोलकाता चल गए थे वहां पर उन्होंने टैक्सी चलाया करते थे इनके पिता का सपना था बेटा को सरकारी नौकरी इंडियन आर्मी में हो जाए। इसके लिए मुकेश तीन बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि सीआरपीएफ की परीक्षा भी दी थी लेकिन मेडिकल में असफल हो गए थे।

बार-बार और सफलता हासिल करने के बाद मुकेश कुमार अपने पिताजी से 1 वर्ष का समय मांगा और कोलकाता के क्रिकेट क्लब को ज्वाइन कर लिया और क्रिकेट खेलने लगे आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया और इनको प्रति मैच ₹500 मिलते थे।

2014 में मुकेश कुमार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के द्वारा आयोजित विजन 2020 ट्रायल में भाग लिया और वहां पर बंगाल क्रिकेट टीम के लिए इनका चयन हो गया। बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच राणा देव ने उनकी प्रतिभा को भली-भांति समझ लिया और इन्हें ईडन गार्डन में रहने के लिए एक रूम भी दे दिया।

Mukesh Kumar Domestic Career

2015 में मुकेश कुमार बंगाल टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद 13 दिसंबर 2015 को विजय हजारी ट्रॉफी के लिस्ट ए मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। फिर 6 जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में T20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है।

मुकेश कुमार अब तक 40 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेल चुके हैं और 2.69 की इकोनॉमी से 151 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं जिसमें 6 बार 5 विकेट हॉल विकेट लेने का कीर्तिमान भी रच चुका है।

Mukesh Kumar IPL Career

घरेलू क्रिकेट में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन का परिणाम मुकेश कुमार को तुरंत मिल गया 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5.50 करोड रुपए की कीमत में अपने टीम में शामिल किया था।

200 के आईपीएल सीजन में मुकेश कुमार 10 मुकाबले खेले थे और 10.52 की इकोनॉमी से 7 विकेट हासिल किए हैं।

 

Leave a Comment