Movie Download - hindibio.in

Movie Download

आज के इस बदलते युग में जहाँ टेक्नोलॉजी ने लोगों का काम आसान व् सुखदायक कर दिया है, वहीं दूसरी ओर लोगो को आलसी भी बना दिया है। जहाँ पहले के दौर में नई फ़िल्म केवल शुक्रवार को ही रिलीज़ होती थी, और उसे थिएटर में जाकर देखने का मज़ा ही कुछ और होता था। तभी तो फ़िल्म की टिकट पाने के लिए लोग घंटो लाइन में लगे रहते थे।

वहीं आज Netflix, Disney+Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5, Voot, MX Player, Jio Cinema जैसे कई OTT Platforms मौज़ूद है जो लोगों के लिए घर बैठे मनोरंजन का बहुत बड़ा माध्यम बन चूके है। इन OTT Platforms पर Latest Bollywood Movies, Hollywood Movies, Tamil Movies, Bhojpuri Movies, Panjabi Movies, Hindi Dubbed Movies, Dual Audio Movies, Web Series, TV Serials के आलावा Sports जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, NBA बास्केटबॉल, फॉर्मूला 1 रेस, कबड्डी, कुश्ती और भी बहुत सारे खेलों का Online Live Streaming भी उपलब्ध होती है।

इन सभी OTT Platform का उपयोग करने के लिए दर्शको को Monthly या Yearly सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ता है। कुछ प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी है जहाँ आप मुफ़्त में आनंद उठा सकते है, लेकिन उनमें कुछ चुनिंदा शो ही देखने को मिलता है। आजकल तो कई टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज पैक के साथ भी इन OTT Platforms का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इन सभी OTT platform पर कंटेंट देखना और डाउनलोड करना कानूनी है, कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा था और सारे सिनेमाघर बंद हो गए थे और लोग भी अपने घरों में कैद हो गये थे, उस दौरान इन OTT Platforms ने लोगों का बड़ा साथ दिया, लोग घर बैठे ही अपने पसंदीदा शो, वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ़ उठा पा रहे थे। सिनेमाघर बंद होने के कारण बड़ी-बड़ी फिल्मे और वेब सीरीज OTT platform पर ही रिलीज़ हुई।

OTT platform दर्शकों तक कंटेंट पहुंचाने के लिए एक पॉपुलर और आसान माध्यम बनता जा रहा है और इसकी पॉपुलर्टी को देखते हुए भविष्य में ओटीटी प्लेटफार्म का मार्केट बहुत ही बड़ा होने की सम्भावना है इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां मार्केट कैप्चर करने के लिए अपने OTT platform रिलीज़ करने की होड़ में लगी हुई है।

Disclaimer

आपको एक बार फिर से याद दिला दे कि पायरेसी वेबसाइटों से फिल्मे डाउनलोड/ स्ट्रीमिंग करना कानून का उलंघन है यह आपको भारी संकट में डाल सकता है। hindibio.in वेबसाइट किसी भी प्रकार से पायरेसी का समर्थन नहीं करती और हम आपको ऐसी वेबसाइटों से दूर रहने कि सलाह देते है। फिल्मो का आनंद उठाने के लिए आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, एमएक्स प्लेयर और यूट्यूब जैसी कानूनी वेबसाइट का उपयोग करे।