Lovlina Borgohain Wikipedia Biography in Hindi, Age, Weight, Medal | लवलीन बोरगोहेन जीवनी

Lovlina Borgohain Wikipedia Biography In Hindi, Age, Weight, Medal | लवलीन बोरगोहेन जीवनी

लवलीना बोरगोहेन चर्चा में क्यों है?

भारतीय महिला बॉक्सर Lovlina Borgohain ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को कांस्य पदक दिलाया है, और वह भारत की तीसरी खिलाड़ी बन गयी जिन्होंने बॉक्सिंग में ओलिंपिक पदक जीता है यह उनका पहला ही ओलिंपिक था।

इस लेख मे हम बात करेंगे Lovlina Borgohain Wiki और लवलीना का बॉक्सिंग करियर के बारे में साथ उनके अचीवमेंट्स और अवार्ड्स को भी देखेंगे-

Lovlina Borgohain Wikipedia Biography In Hindi (लवलीन बोरगोहेन का जीवन परिचय)

Real Name (असली नाम) Lovlina Borgohain
Nick Name (निक नाम)लवलीना
Age ( आयु )24 वर्ष (2021)
जन्म दिनांक (DOB)02 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)गोलाघाट, असम, भारत
गृह नगर (Home Town) गोलाघाट, असम, भारत
वर्तमान निवास (Current Place) असम
Profession (पेशा)खिलाड़ी
Famous For ( प्रसिद्धि )Boxing (मुक्केबाज़ी)
Catagory (वर्ग)68 किलोग्राम (152 LBS)
मातृभाषा (Mother Tongue)असमी
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय (School)बड़ापत्थर गर्ल्स हाई स्कूल
महाविद्यालय (College)ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )ग्रेजुएट
राशि ( Zodiac Sign )ज्ञात नहीं
कुल मैडल (Total Medal)5

लवलीना बोरगोहेन हाइट, वजन और शारीरिक माप

लम्बाईसेंटीमीटर में- 178
मीटर में-1.78

इंच में-  5′ 10″
वज़नकिलो में- 48
पाउंड में- 105.8
 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा

Lovlina Borgohain Family (लवलीना बोरगोहेन का परिवार)

पिता (Father) टिकेन
माता (Mother)मामोनी बोरगोहेन
भाई-बहन (Siblings)लिचा और लीमा (बड़ी जुड़वा बहनें)

लवलीना बोरगोहेन कौन है?

लवलीना बोरगोहेन एक भारतीय मुक्केबाज़ है और भारत को विश्व चैम्पियनशिप और ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। लवलीना बोरगोहेन अमैच्योर बॉक्सिंग में महिलाओं की 69 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्केबाजी करती है। इस वर्ष का टोक्यो ओलिंपिक लवलीना का पहला ही ओलिंपिक है, जिसमे अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन कर रही है।

लवलीना बोरगोहेन का प्रारंभिक जीवन (Early Life)

लवलीना बोर्गोहेन का जन्म 02 अक्टूबर 997 को असम के छोटे शहर गोलाघाट में हुआ था। लवलीना के पिता का नाम टीकेन बोर्गोहेन है और वे अपना एक खुद का छोटा सा बिज़नेस करते है। लवलीना की माता मामोनी बोर्गोहेन एक गृहणी (housewife) है। लवलीना की जुड़वाँ बड़ी बहने लीमा और लीना भी नेशनल किक बॉक्सर है। शुरुआत में लवलीना ने भी अपने बहनों के प्रोत्साहन से किक बॉक्सिंग में हाथ आजमाया, लेकिन किक बॉक्सिंग के मुकाबले मुक्केबाज़ी में पोटेंशिअल को देखते हुए कुछ समय बाद लवलीना ने किक बॉक्सिंग से बॉक्सिंग में स्विच कर लिया। यहीं से उनके बॉक्सिंग करियर की शुरूआत हुई।

लवलीना बोरगोहेन बॉक्सिंग ट्रेनिंग (Training)

लवलीना ने स्कूल द्वारा कंडक्ट किये गए Sports Authority of India में ट्रायल दे रही थी, तभी नेशनल बॉक्सिंग कोच Podum Boro ने उनके बॉक्सिंग टैलेंट को पहचाना। उसके बाद साल 2012 में लवलीना ने Podum Boro की निगरानी में अपनी बॉक्सिंग ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। लवलीना की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन जब धीरे-धीरे उन्होंने बॉक्सिंग मे अपना नाम बनाना शुरू किया तो आर्थिक स्थिति मे भी सुधार होने लगा। लवलीना बॉक्सर मैरी कॉम को अपनी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन मानती है। लवलीना ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग की ट्रेनिंग महिला मुक्केबाज़ी कोच Shiv Singh से ली थी।

Lovlina Borgohain Boxing Career (लवलीन बोरगोहेन का बॉक्सिंग करियर)

लवलीना ने कोच Podum Boro से ट्रेनिंग लेने के बाद कई जूनियर और सीनियर स्तर पर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उसमे बेहद अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें जल्दी ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर मौके मिलना शुरू हो गया। लवलीना ने भारत को रिप्रजेंट करते हुए, अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2017 में President’s Cup in Astana, Kazakhstan में किया था। यहाँ पर उन्होंने 75 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

Lovlina Borgohain Medals & Records लवलीन बोरगोहेन के पदक और रिकार्ड्स)

लवलीन ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में ही कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये है, जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है-

  • 2017 – लवलीना बोरगोहेन ने 2017 में Ho Chi Minh City टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया था.
  • 2018 – लवलीन बोरगोहेन ने 2018 “AIBA Women’s World Boxing Championships” में 69 किलोग्राम भार वर्ग मे कांस्य पदक (Bronze Medal ) हासिल किया।
  • 2018 – लवलीन ने India Open – an international boxing championship में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया।
  • 2019 – लवलीन ने AIBA Women’s World Boxing Championships में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।
  • 2021 – लवलीन ने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को तीसरा पदक दिलाया, जब उन्होंने महिला बॉक्सिंग की 69 किलोग्राम भार वर्गं मे कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल कर इतिहास के पन्नों मे अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज़ करवाया।

Lovlina Borgohain Awards ( लवलीन बोरगोहेन को मिले सम्मान)

Lovlina Borgohain को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथो अर्जुन अवार्ड मिला था।

Lovlina Borgohain Images (लवलीन बोरगोहेन की फोटोज)

 Lovlina Borgohain Olymipcs 2021
Lovlina Borgohain
Boxer Lovlina Borgohain

नोट:- इस लेख में दिखाए गए सभी इमेज लवलीन के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिए गये है।

लवलीना बोरगोहेन से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने भारतीय महिला बॉक्सर और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता Lovlina Borgohain  के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

FAQ

  1. लवलीना बोरगोहेन कौन है ?

    उत्तर – लवलीना भारतीय महिला बॉक्सर है।

  2. लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक में कौन सा खेल खेल रही हैं ?

    उत्तर – लवलीना ओलंपिक में बॉक्सिंग कर रही है।

  3. लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलिंपिक में कहां तक पहुंची हैं ?

    उत्तर – लवलीना टोक्यो ओलिंपिक में सेमीफइनल तक पहुँची है।

  4. लवलीना बोरगोहेन किस राज्य की है?

    उत्तर – असम

  5. लवलीना बोरगोहेन का religion क्या है?

    उत्तर – हिन्दू

रिलेटेड:-

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

पहलवान बजरंग पुनिया का जीवन परिचय

पहलवान रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय

ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू का जीवन परिचय

Leave a Comment