Lionel Messi Biography in Hindi, Height, Salary, Net Worth, Wife, Stats, wiki | लियोनेल मेसी जीवनी

Lionel Messi Biography In Hindi, Height, Salary, Net Worth, Wife, children, Stats, Wiki (लियोनेल मेसी जीवनी)

आज हम बात करेंगे दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में से एक Argentina के Lionel Messi की। मेसी अपने फुटबॉल के जादू से न जाने कितने लोगो के दिलो पर राज करते है। मेसी ने 6 गोल्डन बूट और 7 Ballon d’Or अवार्ड अपने नाम किये है, जो की अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है।

अगर आप लियोनेल मेसी के बारे में और जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े जिसमें हम बात करेंगे लिओनेल मेसी का जीवन परिचय (Lionel Messi Wikipedia in Hindi), उम्र, ऊंचाई, परिवार, पत्नी, बच्चे, सैलरी, संपत्ति, रिकार्ड्स और बहुत कुछ-

Lionel Messi Biography in Hindi (लियोनेल मेसी का जीवन परिचय)

Full Name (पूरा नाम) लियोनेल आंद्रेस मेसी (Lionel Andrés Messi)
Nick Name (निक नाम)लियो, एटॉमिक फ़्ली, ला पुल्गा, ला पुल्गा एटोमिका, मेस्सिडोना
Age (आयु)34 वर्ष (2021)
Profession (पेशा)फुटबॉल खिलाड़ी
Famous For (प्रसिद्धि)स्ट्राइकर
राष्ट्रीयता (Nationality)अर्जेंटीना
धर्म (Religion)रोमन कैथोलिक
राशि (Zodiac)कुम्भ
Net Worth 600 मिलियन डॉलर

लियोनेल मेसी का जन्म और परिवार (Lionel Messi Birth Date and Family)

जन्म दिनांक (DOB)14 जून 1987
जन्म स्थान (Birth Place)रोसारियो, सेंटा फे, अर्जेंटीना
गृह नगर (Home Town)रोसारियो, सेंटा फे
वर्तमान निवास (Current Place)बेलमार, बार्सिलोना
Father (पिता) जॉर्ज मेसी
Mother (माता) सेलिया मारिया कच्चीटिनी
Brother (भाई) मटिआस मेसी, रोड्रिगो मेसी
Sisters (बहन) मारिया सोल मेसी
Marital Status (वैवाहिक स्थिति) विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)30 जून, 2017
Lionel Messi Wife (पत्नी) एंटोनेला रोक्कुज्जो
Children (बच्चे) 3

Early Life of Lionel Messi (लियोनेल मेसी का प्रारंभिक जीवन)

लियोनेल मेसी का जन्म 14 जून 1987 को रोसारियो, सेंटा फे, अर्जेंटीना में हुआ था। उनके पिता जॉर्ज मेसी एक फ़ेक्ट्री वर्कर और उनकी माता सेलिया मारिया कच्चीटिनी एक पार्ट टाइम स्वीपर की तरह काम करती थी। मेसी 4 भाई-बहनों में तीसरे बच्चे थे। महज 5 वर्ष की उम्र से ही मेस्सी ने अपने पिता द्वारा ट्रेनिंग दिए जा रहे क्लब ग्रैंडोली के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। उसके बाद 1995 में रोसारियो शहर के ही एक क्लब नेवेल्स ओल्ड क्लब के लिए खेलने लगे।

9 साल की उम्र में ही मेसी इतना अच्छा फुटबॉल खेलने लगे थे, की अगर एक बार उनके पास फुटबॉल आ जाती तो 15-15 मिनट तक कोई उनसे बॉल ले नहीं पाता था, वे सबको छकाते रहते थे। लोग उनके खेल का इतना आनंद उठाते थे, ख़ुशी से सिक्कें उछालने लगते थे।

Mid Age Life of Lionel Messi (लियोनेल मेसी का मिड एज लाइफ)

मेसी के जीवन में सब अच्छा चल रहा था, वे अपने मेहनत और लगन से एक अच्छे खिलाड़ी बनते हुए दिख रहे थे। तभी उनके जीवन में एक दुःखद मोड़ आया, जब 11 वर्ष की उम्र में मेसी को हार्मोन डेफिशियेंसी नामक गंभीर बीमारी हो गयी। आप को बता दें की इस बीमारी में शरीर के अंदर हार्मोन्स की कमी हो जाती है और अगर सही ईलाज नहीं कराया गया तो शरीर का विकास रुक जाता है।

इस बीमारी का ईलाज बहुत महँगा था, और इसके ईलाज में मेसी को रोज रात में अपने जांघ पर एक इंजेक्शन लगवाना पड़ता था। पहले सात दिन रोज एक जांघ पर और अगले सात दिन लगातार दूसरे जांघ पर इंजेक्शन लगवाना पड़ता था। आप सोच सकते है की एक 11 साल के बच्चे के लिए रोज इंजेक्शन लगवाना कितना दर्द भरा होता होगा, लेकिन मजबूरी में कोई क्या कर सकता है। शुरुआत में मेसी के पिता जॉर्ज ने उनका इलाज करवाया लेकिन कुछ समय बाद उनके ईलाज में दिक्क़ते आने लगी क्योंकि उनके इलाज में हर महीने 1500 डॉलर का खर्च आता था और एक मिडिल क्लास परिवार के लिए इतना करना आसान नहीं था।

धीरे -धीरे मेसी के परिवार की माली हालत ख़राब होने लगी। इतनी मुसीबतों के बाद भी एक चीज बड़ी अच्छी थी की मेसी ने फुटबॉल खेलना नहीं छोड़ा और कहते है, न की “अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलवाने में लग जाती है” और मेसी के साथ भी यही हुआ। उनके किसी प्रशंसक ने बार्सिलोना युथ एकेडेमी के खेल निर्देशक कॉस डिकसेक को मेसी के फुटबॉल के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने मेस्सी का खेल देखा और उनके खेल के दिवाने हो गए।

जिसके बाद उन्होंने मेसी के परिवार के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया जिसमे लिखा था, की उनका क्लब मेसी के इलाज का पूरा ख्रर्च उठाएगा बदले में मेसी को बार्सिलोना में रहकर उनके क्लब से खेलना होगा।14 वर्ष की उम्र में मेसी अपने परिवार के साथ बार्सिलोना में शिफ्ट हो गये और उन्होंने बार्सिलोना युथ अकेडेमी के लॉ मासिया क्लब से खेलना शुरू किया वहां भी मेसी ने अपने जादुई खेल से सबको प्रभावित किया।

Lionel Messi Football Career (लियोनेल मेसी का फुटबॉल करियर)

लियोनेल मेसी ने 16 नवम्बर 2003 में बार्सिलोना 1st के लिए पोर्टो क्लब के विरुद्ध फ्रेंडली मैच से अपने फुटबॉल करियर की शुरआत की, उस समय मेसी महज 16 वर्ष 145 दिन के थे। उन्होंने 04 अगस्त 2004 को 18 वर्ष की उम्र में हंगरी के ख़िलाफ़ अपने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल करियर की शुरुआत की।

अपने खेल से मेस्सी ने कई कीर्तिमान अपने नाम किये और आज उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फूटबॉलरो में होती है 2012 में मेसी ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया जब एक वर्ष में सार्वाधिक गोल करने के कारण मेसी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

अंतराष्ट्रीय डेब्यू (International Debut) – 4 अगस्त, 2004 हंगरी के खिलाफ

देश (Country)अर्जेंटीना (Argentina)
 (Football Clubs)      FC Barcelona Youth: 2000-2003
एफ सी बार्सिलोना (FC Barcelona) : 2004-2021
पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain) : 2021- Present
जर्सी नंबर 30
जगह (Position) Forward
गोल (Goals)अंतर्राष्ट्रीय (International) – 76
क्लब (Club) – 672
अवार्ड (Awards)7 Ballon d’Or
6 Golden Boot

Career Goals of Lionel Messi (लियोनेल मेसी के करियर गोल)

टीम (Team) गेम्स (Games) गोल (Goal)
बार्सिलोना सी (Barcelona-C) 10 05
बार्सिलोना सी (Barcelona-B) 22 06
बार्सिलोना सी (Barcelona)778 672
पेरिस सेंट जर्मैन (Paris Saint-Germain) 07 02
अर्जेंटीना अंडर-20 (Argentina U20) 18 14
अर्जेंटीना अंडर-23 (Argentina U23) 0502
अर्जेंटीना (Argentina) 15176
कुल (Total) 833767

Lionel Messi Looks & Physical Stats (लियोनेल मेसी के शारीरिक आंकड़े )

लम्बाईIn Centimeters- 170 Cm
In Meters- 1.70 M
In Feet, Inches- 5′5″
वज़न72
बॉडी साइज़ (Body Measurement)छाती (Chest) – 40 इंचकमर (Waist) – 32 इंच
बाइसेप्स (Biceps) – 12 इंच
बालों का रंगब्राउन-ब्लैक
आँखों का रंगकाला

Lionel Messi Favorite Things (लियोनेल मेसी की पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा खेलफुटबॉल
पसंदीदा खिलाडीपाब्लो एमार
पसंदीदा खानासलाद, एस्कालोप मिलनीस
पसंदीदा बुकजोर्ज लुईस बोर्जेस द्वारा लिखि गई ईएल मार्टिन फिएर्रो
पसंदीदा फिल्मबेबी’स डे आउट
मेसी की पसंद (Hobbies) वर्कआउट करना, वीडियो गेम खेलना और म्यूजिक सुनना

Lionel Messi Net Worth (लिओनेल मेसी की संपत्ति/नेटवर्थ)

विश्व के मशहूर फूट्बॉलरो में शुमार लिओनेल मेसी सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़यों में से एक है। मेस्सी की सैलेरी लगभग 70 मिलियन डॉलर है और उनकी नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर के करीब है। मेसी की संपत्ति का एक प्रमुख भाग स्पोंसरशिप और बिजनेस इंडोरस्मेंट से आता है ।

Charity Works of Lionel Messi (मेसी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य)

लियोनेल मेसी यूनिसेफ के लिए एम्बेस्डर के रूप में कार्य करते है और साथ ही खुद का चैरिटी संस्था भी चलाते है, जो बच्चो की शिक्षा और खेल के लिए कार्य करती है। मेसी अपने खुद के महंगे इलाज को देखने के बाद उसी तरह के इलाज के लिए अर्जेंटीना के अस्पतालों में दान देते है।

लियोनेल मेसी से जुड़े फैक्ट

  • क्या मेसी स्मोकिंग करते है – ज्ञात नहीं
  • क्या मेसी अल्कोहल का सेवन करते है – हाँ
  • मेसी के नाम एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड है।
  • मेसी अपने जन्म स्थली रोसारियो के अंतराष्ट्रीय ब्रांड एम्बेस्डर है।
  • मेसी के पास स्पेन और अर्जेंटीना दोनों देश का पासपोर्ट है।
  • मेसी ने स्पेन के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से खेलने का ऑफर मिला था, लेकिन मेसी ने इसे ठुकरा दिया।
  • मेसी ने बार्सिलोना के लिया अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट नेपकिन पेपर पर साइन किया था, जिसे आज भी उन्होंने अपने घर में अच्छे से रखा है।
  • मेसी को उनके पुरे करियर में उनकी तुलना मैराडोना से की जाती रही है।
  • मेसी अर्जेंटीना का राष्ट्रीय गान नहीं गाते है, एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात बताई कि आखिर क्यों वे राष्ट्रीय गान नहीं गाते है।

“बिना सोचे-समझे आप पर हमला करने वाले लोगों से मुझे गुस्सा आ गया, मैं जानबूझकर राष्ट्रगान नहीं गाऊंगा। मुझे इसे महसूस करने के लिए गाने की जरूरत नहीं है। यह मुझ तक पहुंचता है, हर व्यक्ति इसे अपने तरीके से महसूस करता है। प्यूमा रोते हैं वे इसे अलग तरह से महसूस करते हैं, और यह ठीक है। मैं हमेशा राष्ट्रीय टीम के साथ प्राथमिकता के रूप में खेलता हूं और मैं जो कुछ भी खेलता हूं उसे जीतना चाहता हूं।”

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय

Lionel Messi Ballon d’Or (लियोनेल मेसी Ballon d’Or )

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2021 में 7th Ballon d’Or अवॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले मेसी ने साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 मे कुल 6 Ballon d’Or अपने नाम किये थे,जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड था। और उनके बाद नंबर आता है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जिन्होंने 5 Ballon d’Or अपने नाम किये है। लियोनेल मेसी ने ROBERT LEWANDOWSKI को को हराकर बैलन डी ओर पर कब्ज़ा किया।

लियोनेल मेसी से सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
विकिपीडियाविजिट करे

FAQ

  1. लियोनेल मेसी किस खेल से सम्बंधित है?

    उत्तर- फुटबॉल।

  2. लियोनेल मेसी किस देश के है?

    उत्तर – अर्जेंटीना।

  3. लियोनेल मेसी की पत्नी का नाम क्या है?

    उत्तर – एंटोनेला रोक्कुज्जो

  4. लियोनेल मेसी के कितने बच्चे है?

    उत्तर – तीन बच्चे।

  5. लियोनेल मेसी किस क्लब से खेलते है?

    उत्तर- मेसी ने अपने क्लब फुटबॉल की शुरआत स्पेन के बार्सिलोना क्लब से की थी और 21 वर्ष तक बार्सिलोना से खेलने के बाद 2021 में मेसी ने बार्सिलोना से क़रार खत्म कर पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से डील साइन की है। वर्तमान में मेसी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से ही खेल रहे है।

  6. लियोनेल मेसी की कुल सम्पत्ति/नेटवर्थ कितनी है?

     उत्तर- मेसी की 2021 में नेटवर्थ लगभग 600 मिलियन डॉलर है।

  7. लियोनेल मेसी ने अपने करियर में कुल कितने गोल किये है?

    उत्तर- लिओनेल मेसी ने अपने फुटबॉल करियर में कुल 767 गोल किये है।

  8. लियोनेल मेसी की हाइट सेंटीमीटर में कितनी है?

    उत्तर – 70 सेंटीमीटर।

  9. लियोनेल मेसी को कौन सी बीमारी थी?

    उत्तर – हार्मोन डिफिसिएन्सी।

  10. लियोनेल मेसी की हाइट फ़ीट में कितनी है?

    उत्तर – 5 फ़ीट 5 इंच।

  11. Ballon d’Or 2021 कौन जीता है?

    उत्तर – लियोनेल मेसी

  12. Ballon d’Or 2021 में दूसरा कौन आया है?

    उत्तर – ROBERT LEWANDOWSKI

  13. लियोनेल मेसी ने कितने Ballon d’Or जीते है?

    उत्तर – 7 ( 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021)

इस लेख में हमने फुटबॉलर लिओनेल मेसी से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

Leave a Comment