Cristiano Ronaldo Biography in Hindi Jivani, Wife, Wiki, Family, Net Worth | रोनाल्डो की जीवनी

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi Jivani, Wiki, Goals, Biodata, Family, Girlfriend, Net worth (क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी)

आज हम बात करेंगे दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में से एक Portugal के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान Cristiano Ronaldo की। रोनाल्डो जितने बेहतरीन फुटबालर उतने ही अच्छे इंसान भी जो दूसरों के लिए मिसाल कायम करते हैं।

हम आपको रोनाल्डो के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट के बारे में भी जानेंगे जिनका आपको शायद ही पता हो।

Table of Contents

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi Jivani (क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन परिचय )

Full Name ( पूरा नाम )क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो ( Cristiano Ronaldo Dos Santos Aveiro )
Nick Name ( निक नाम ) Ronnie, CR, CR7, Cry Baby, The Sultan of the stepover, Ronaldo
Age ( आयु )36 वर्ष
Profession (व्यवसाय)फुटबॉल खिलाड़ी
Famous for (प्रसिद्धि)स्ट्राइकर

Early Life of Cristiano Ronaldo (रोनाल्डो का शुरुआती जीवन)

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को फंचल पुर्तगाल में हुआ था। रोनाल्डो का पूरा नाम Cristiano Ronaldo Dos Santos aveiro है, जो कि उनके पिता ने अमेरिका के 40 वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा था। दोस्तों बता दूं कि रोनाल्ड रीगन राष्ट्रपति बनने से पहले फिल्मों में बतौर एक्टर काम करते थे, और वह रोनाल्डो के पिता Dinis aveiro के फेवरेट एक्टर थे।

Dinis aveiro नगर निगम के एक माली के रूप में काम करते थे जो कि पार्क और मैदान की देखभाल करके अपना घर चलाते थे। रोनाल्डो के अलावा उनकी एक बड़े भाई और दो बहने भी हैं जिनमें भाई का नाम ह्गो और बहन का नाम इलमा और लिलियाना है उनका पूरा परिवार एक बेहद छोटे से टिन के छत वाले मकान में रहता था। 

रोनाल्डो ने अपनी छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेलना स्टार्ट कर दिया था और उनके खेल के जुनून को देखते हुए सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्हें Andorinha Sports Club मे शामिल कर लिया गया बचपन में उनकी माँ Maria उन्हे Cry baby बुलाती थी, क्योंकि जब भी वह मैच में अच्छा नहीं खेल पाते थे तब फील्ड में ही रोने लगते थे और आज भी उनके साथी खिलाड़ी कभी-कभी मजाक में उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं।

Mid Age Life of Cristiano Ronaldo (क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मिड एज लाइफ)

10 साल की उम्र में रोनाल्डो को शहर कि सबसे बड़ी क्लब Nacional FC फुटबॉल क्लब में शामिल कर लिया गया। उस क्लब के लिए उन्होंने 2 साल तक खेला और फिर 1997 में 12 साल की उम्र में वह पुर्तगाल के स्पोर्टिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए जहां उनके खेल को देखते हुए क्लब ने उन्हें 1500 पाउंड में साइन कर लिया। यह क्लब पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में था और इसी वजह से रोनाल्डो को अपना पूरा परिवार छोड़कर Lisbon जाना पड़ा इस बात से बहुत दुखी थे लेकिन उन्होंने अपने आप को संभाला और वहां पर भी जी जान लगाकर प्रैक्टिस की और अपनी जादुई खेल से सबको प्रभावित कर दिया।

लेकिन उसी बीच 15 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है और डॉक्टर ने उन्हें दौड़ने और फुटबॉल खेलने से मना कर दिया उस समय उनके पास दो रास्ते थे या तो एक रिस्की सर्जरी करवाए या फिर अपना जादुई फुटबॉल छोड़ दे। रोनाल्डो के लिए फुटबॉल छोड़ना आसान नहीं था इसीलिए उन्होंने फैसला लिया की वह अपनी सर्जरी करवायेगे और उनकी सर्जरी सफल रही उसके बाद वह मैदान में वापस लौट आए। और अब पहले से अधिक जुनून के साथ अपने सपनो को अंजाम देने में लग गए। 

लेकिन उसी बीच फिर से उनके जीवन में बहुत ही दुखद मोड़ आया जब शराब पीने की वजह से 52 साल की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई इस घटना ने उनको अंदर से तोड़ दिया था क्योंकि उनके पिता उनके बहुत करीब थे वह उनसे हर एक बात को शेयर करते थे। इस घटना की वजह से ही रोनाल्डो ने आज तक कभी भी शराब को हाथ तक नही लगाया। इसके बाद घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई और उनकी मां को दूसरों के घरों में खाना बनाकर अपने परिवार को चलाना पड़ा सारी प्रॉब्लम्स को इग्नोर करते हुए अपने प्रैक्टिस पर ध्यान दिया।

Cristiano Ronaldo Wiki (व्यक्तिगत जानकारी)

जन्म दिनांक (DOB)05 फरवरी 1985
जन्म स्थान (Birth Place)फंचल, पुर्तगाल
गृह नगर (Home town)फंचल
वर्तमान निवास (Current Place)Madeira
धर्म (Religion)कैथोलिक
राष्ट्रीयता (Nationality)पुर्तगाली
Net worth450 मिलियन डॉलर

Cristiano Ronaldo Physical Stats (क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शारीरिक आंकड़े)

लम्बाई In Centimeters- 185 cm
In Meters- 1.85 M
In Feet,Inches- 6′ 1″
वज़नज्ञात नहीं
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगभूरा

Cristiano Ronaldo Football Career (रोनाल्डो का फुटबॉल करियर)

रोनाल्डो ने अपना पहला मैच 17 वर्ष की उम्र में पुर्तगाल के स्पोटिंग लिस्बन क्लब के लिए खेला। यह मैच Lisbon club और United Manchester के बीच खेला गया। इस मैच में एलेक्स फर्गुसन ने रोनाल्डो को देखा और तुरंत मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साइन कर लिया क्लब ने इस चमत्कारी खिलाड़ी को हासिल करने के लिए 17 मिलियन डॉलर चुकाए थे, जो अंग्रेजी फुटबॉल के इतिहास में किसी भी युवा खिलाड़ी को जो दी गई गया सबसे ज्यादा राशि थी।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए रोनाल्डो अगस्त 2003 से मई 2009 तक खेले, जिसमें उन्होंने 292 मैच में कुल 118 गोल किए। उसके बाद Ronaldo को Real Madrid फुटबॉल क्लब ने 132 मिलियन डॉलर में अपनी टीम में शामिल किया। यह डील 2009 – 2015 तक के लिए हुई थी, जिसके बाद Ronaldo ने इस डील को 2021 तक खेलने के के लिए बढ़ा लिया उसके लिए उन्होंने क्लब के साथ 1864 cr की डील साइन की, जो उस समय की Football इतिहास की सबसे महंगी डील थी।

लेकिन फिर Ronaldo ने रियल मैड्रिड से 2018 में करार खत्म कर दिया और फिर वो Juventus फुटबॉल क्लब से जुड़ गए जिसके लिए उन्हें juventus क्लब से 100 million pounds मिले। और अब रोनाल्डो वापस से अपने पूर्व क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेल रहे है।*

अंतराष्ट्रीय डेब्यू (International Debut) – 20 अगस्त 2003, विरुद्ध कजाखस्तान

देश (Country)पुर्तगाल (Portugal)
 (Football Clubs)      मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester united) : 2003-2009
रियल मैड्रिड (Real Madrid) : 2009-2018
जुवेन्टस (Juventus) : 2018-Present
जर्सी नंबर 7
जगह (Position) Forward
गोल (Goals)अंतर्राष्ट्रीय (International) – 106
क्लब (Club) – 656
अवार्ड (Awards)5 Ballon d’Or
4 Golden Boot

Career Goals of Cristiano Ronaldo CR7 (क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर गोल)

 टीम (Team)वर्ष (Year) गेम्स (Games) गोल (Goal)
 स्पोर्टिंग डि पुर्तगाल (Sporting de Portugal)2002-2003 31 05
 मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United)2003-2009 292 118
रियल मैड्रिड (Real Madrid)2009-2018 438 450
जुवेन्टस  (Juventus)2018-2021 134 101
मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) 2021-
 पुर्तगाल (Portugal)2003- 179 109
 कुल (Total) 1053 767

Cristiano Ronaldo Records (क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड्स)

5 बार के Ballon d’Or विजेता क्रिस्टयानो रोनाल्डो ने अपने अब तक के करियर में कुल 30 मेजर ट्रॉफीज अपने नाम की है, जिसमे 5 UEFA चैम्पियन्स लीग टाइटल, 4 फीफा क्लब वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली की 7 लीग टाइटल तथा अपने देश पुर्तगाल की तरफ से यूरोपीयन चैंपियनशिप शामिल है।

Cristiano Ronaldo Family (क्रिस्टियानो रोनाल्डो का परिवार)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के परिवार में इस समय उनकी माँ के अतिरिक्त रोनाल्डो के 4 बच्चे और उनकी गर्लफ्रेंड रहती है। जब रोनाल्डो 16 वर्ष के थे, तभी उनके पिता का देहान्त हो गया था। रोनाल्डो के परिवार में उनका एक बड़ा भाई तथा दो बहने भी है।

Father ( पिता )डिनिस एवेइरो
Mother ( माता )मारिया
Brother ( भाई )ह्गो
Sisters ( बहन )इलमा और काटिया

Cristiano Ronaldo Affairs/Girlfriend (क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड)

रोनाल्डो जितने चर्चित फुटबॉल मैदान पर है, उतनी ही चर्चा उनके लव लाइफ की भी रही है। वैसे तो रोनाल्डो की कई गर्लफ्रेंड रही है और कई लड़कियों के साथ उनका नाम जोड़ा गया जिनके साथ उनका संबंध रहा चाहे वह कुछ समय के लिए हो या अधिक समय के लिए।

Marital Status (वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड ) {वर्तमान }जॉर्जीना रोड्रिगेज
2003 जोर्डाना जॉर्डेल
2005-2006मार्चों रोमेरो (मॉडल )
2006मिया जुड़ाकें (मॉडल )
2007गेमा ऐटकिंसन (ऐक्ट्रेस )
2008नेरेइडा गैलार्डो (मॉडल)
2009पेरिस हिलटन (एक्ट्रेस), राफ्फैल्ला फिको (शो गर्ल), ओलिविआ सॉन्डर्स (ऐक्ट्रेस)
2010किम कार्डशियन (टीवी पर्सनॅलिटी)
2010-2015इरिना शैक (मॉडल)
2012रीता परेरा (ऐक्ट्रेस)
2013आंद्रेसा उराच (मॉडल)
2014डैनिएला चावेज (मॉडल)
2015लुसिया विल्लालों (टीवी रिपोर्टर), अलेसिया तेडेस्ची (मॉडल ), अलेसिया रिएबेन्कोवा (मॉडल), माज़ा डारविंग (मॉडल)
2016पाउला सुआरेज़ (मॉडल)
Wife (पत्नी)कोई नहीं
Children (बच्चे)4

Cristiano Ronaldo Favorite Things ( क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पसंदीदा चीज़े )

पसंदीदा खेलफुटबॉल
पसंदीदा खिलाडीमारिओ जार्डेल (Mario Jardel)
पसंदीदा अभिनेतालुइस फिगो (Luis Figo)
पसंदीदा फिल्मद सिक्स्थ सेंस (The Sixth sense)
होब्बीसंगीत, वर्कआउट

Net Worth of Cristiano Ronaldo (क्रिस्टियानो रोनाल्डो की संपत्ति/नेटवर्थ)

फोर्ब्स के अनुसार Ronaldo की कुल सम्पत्ति ( Cristiano Ronaldo Net worth) 500 मिलियन डॉलर है।

रोनाल्डो की कमाई के कई सोर्स है जैसे एंडोर्समेंट्स, पेड पार्टनरशिप साथ ही रोनाल्डो अपने स्वयं के ब्रांड CR7 के उत्पाद जैसे कपड़े और इत्र की भी बिक्री करते हैं। वह सिर्फ एंडोर्समेंट्स से एक साल मे  40 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करते हैं और उनकी सैलरी CelebrityNetWorth की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 70 मिलियन डॉलर है।

Charity Works of Cristiano Ronaldo (रोनाल्डो के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य)

रोनाल्डो जितना ऐक्टिव फुटबाल में  रहते हैं उतना ही ऐक्टिव वह सामाजिक कार्यो में भी रहते हैं। अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा वह हर साल चैरिटी के कामों में खर्च कर देते है। साथ  ही वह साल में दो बार रक्त दान भी करते हैं इसलिए ही उन्होंने अपने शरीर के किसी भी हिस्से में टैटू नहीं गुदवाया है।

Cristiano Ronaldo Transfer News (क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ट्रांसफर न्यूज़)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ट्रांसफर की बात की जाए तो रोनाल्डो अब वापस से अपने पहले अंतराष्ट्रीय क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने वाले है जहाँ से एक महान फुटबॉल खिलाड़ी का जन्म हुआ था। मैनचेस्टर यूनाइटेड ही वह क्लब है, जहाँ से रोनाल्डो की लेगेसी की शुरुआत हुई थी, साल 2003 से 2009 तक रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से कुल 292 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 118 गोल किये थे।

रोनाल्डो ने औपचारिक घोषणा कर दी है, की वे वर्तमान क्लब जुवेंटस से करार खत्म करने वाले है, जुवेंटस से रोनाल्डो ने 2018 से 2021 तक कुल 134 गेम्स खेलकर 101 गोल किये है। अब देखना होगा की रोनाल्डो अपने पूर्व क्लब से दोबारा खेलते हुए कैसा प्रदर्शन करते है।

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय

क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़े फैक्ट

  • क्या रोनाल्डो स्मोकिंग करते है – नहीं
  • क्या रोनाल्डो अल्कोहल का सेवन करते है – नहीं
  • रोनाल्डो का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Ronaldo Reagan, जो उनके पिता के पसंदीदा अभिनेता थे , के नाम पर रखा गया था।
  • रोनाल्डो की बायोग्राफी “मोमेंट्स” 2007 में प्रकाशित की गयी।
  • रोनाल्डो की गिनती बेहतरीन फूटबॉलरो में होती है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो से सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

Best Quotes (Lines) from Cristiano Ronaldo (रोनाल्डो के द्वारा कही गई कुछ बेहतरीन वाक्य)

“हमें जीवन का अधिक से अधिक आनंद लेना चाहिए, क्योंकि यही वह तरीका है।

Biography of Ronaldo in Hindi

“आपका प्यार मुझे मजबूत बनाता है।आपकी नफरत मुझे अजेय बनाती है।”

Ronaldo ki Jivani

रोनाल्डो से जुड़े FAQ

Q. 1 क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस देश के है?

उत्तर – रोनाल्डो पुर्तगाल से है।

Q.2 क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का नाम जॉर्जीना रोड्रिगेज है।

Q . 3 क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कितने बच्चे है?

उत्तर – रोनाल्डो के 4 बच्चे है।

Q. 4 क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस क्लब से खेलते है?

उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोबारा अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेल रहे है, इससे पहले भी वे 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेल चुके है, और इसके अतिरिक्त रियल मैड्रिड (2009-2018) और जुवेंटस (2018-2021) से भी खेल चुके है।

Q. 5 क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल सम्पत्ति कितनी है?

उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल सम्पत्ति लगभग 500 मिलियन डॉलर है।

Q. 6 क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में कुल कितने गोल किये है?

उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने पुरे करियर में 1100 से अधिक प्रोफेशनल मैच खेले है और 780 गोल किये है।

Q. 7 रोनाल्डो कौन सी कंट्री का है?

उत्तर – रोनाल्डो पुर्तगाल से है।

Q. 8 रोनाल्डो का जन्म कहाँ हुआ?

उत्तर – रोनाल्डो का जन्म फंचल, पुर्तगाल में हुआ था।

Q. 9 रोनाल्डो कौन सा टीम से खेलता है?

उत्तर – रोनाल्डो अभी क्लब फुटबॉल मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से और अंतराष्ट्रीय फुटबॉल पुर्तगाल से खेलते है।

Q. 10 कौन है जॉर्जीना Rodriguez?

उत्तर – जॉर्जीना Rodriguez एक मॉडल है और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड है।

Q. 11 रोनाल्डो का धर्म क्या है?

उत्तर – कैथोलिक।

Q. 12 रोनाल्डो की हाइट कितनी है?

उत्तर – 6 फ़ीट 1 इंच।

Q. 13 किस खिलाड़ी को CR7 के नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर – फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को CR7 नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनकी जर्सी का नंबर 7 है।

इस लेख में हमने Cristiano Ronaldo के जीवन परिचय से जुड़ी विस्तार जानकारी दी। उम्मीद करते है ये जानकारी आपको पसंद आएगी, और अगर आपके पास कुछ और जानकारी है, जो इस लेख में नहीं है, तो आप हमें बता सकते है ।

यह भी पढ़े:-

ओलिंपिक स्वर्ण नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

1 thought on “Cristiano Ronaldo Biography in Hindi Jivani, Wife, Wiki, Family, Net Worth | रोनाल्डो की जीवनी”

Leave a Comment