Chotu Dada Biography in Hindi, Age, Height, Comedy | छोटू दादा जीवनी - hindibio.in

Chotu Dada Biography in Hindi, Age, Height, Comedy | छोटू दादा जीवनी

Chotu Dada Biography In Hindi, Age, Height, Comedy (छोटू दादा जीवनी)

आज हम बात करेंगे यूटूबर, कॉमेडियन एक्टर शफ़ीक़ नाटिया उर्फ़ छोटू दादा की, जिनकी कॉमेडी वीडियो के सभी दीवाने है। छोटू दादा ने अपने मेहनत के बलबूते आज इतना शोहरत और नाम कमाया है साथ यह मिसाल भी कायम किया है की अगर जुनून और जज्बा हो तो शरीर और लम्बाई कोई मायने नहीं रखती है।

Chotu Dada Biography in Hindi (छोटू दादा का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )शफ़ीक़ नाटिया
Nick Name ( निक नाम )छोटू दादा
Age ( आयु )30 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )यूटूबर, कॉमेडियन, एक्टर
Famous For ( प्रसिद्धि )कॉमेडियन

Chotu Dada Early Life and Education (छोटू दादा की प्रारंभिक जीवन और शिक्षा )

छोटू दादा का जन्म 25 नवम्बर 1991 को महाराष्ट्र के गांव मालेगांव में हुआ था। आज भी वे इसी गांव में रहते है। छोटू दादा के घर में उनके माता-पिता, दो बहने और चार भाई है। छोटू दादा के घर की माली हालात ठीक नहीं थे और इसी के कारण उन्होंने ने केवल 10वी तक की शिक्षा ही ग्रहण की है इसके बाद वे पढ़ाई नहीं कर सके।

Chotu Dada Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )25 नवम्बर 1991
जन्म स्थान ( Birth Place )मालेगांव, महाराष्ट्र, भारत
गृह नगर ( Home Town )मालेगांव, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )मालेगांव, महाराष्ट्र, भारत
धर्म ( Religion )मुस्लिम
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( College )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )10वी
राशि ( Zodiac Sign )ज्ञात नहीं
Net Worth2 करोड़

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 121.9 CM
मीटर में-1.22 M

इंच में-   4 ’0 ″
वज़नकिलो में- 38
पाउंड में-  83.77 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Chotu Dada Career (छोटू दादा का करियर)

छोटू दादा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में की थी। लेकिन बहुत कम लोगो को ही पता है की छोटू दादा को एक्टिंग का बिल्कुल शौक नहीं था, उनका इससे दूर तक कोई नाता नहीं था। बात उस समय की है, जब छोटू दादा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गए थे और वहाँ शूटिंग चल रही थी, जिसके कैमरामैन असीम अंजूम थे जिनको छोटू दादा जानते थे और उन्ही ने उनकी मुलकात आसिफ़ अलबेला से कराई, जिन्होंने उन्हें एक छोटा सा रोल भी ऑफर किया। छोटू दादा ने शुरू में टेलीविजन पर कॉमेडी शो से अपनी शुरुआत की, लेकिन छोटू दादा को उतना नाम और कामयाबी नहीं मिल रही थी जिसके वे काबिल थे।

तब जाकर टेलीविजन से हटकर छोटू दादा यूट्यूब पर आये और छा गए। छोटू दादा ने कई प्रोडक्शन कम्पनी के साथ काम किया है और उनकी वीडियो को लोग बहुत पसंद भी करते है। छोटू के गोलगप्पे उनकी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो है, जो एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। छोटू दादा की अन्य पसंदीदा वीडियो में छोटू रिक्शावाला, छोटू दादा बाइक वाला, छोटू की आइसक्रीम शामिल है।

छोटू दादा कॉमेडी सीरियल

  • मालेगांव का चिंटू
  • चिंटू पिंटू
  • चिंटू बन गया जेंटलमैन

Chotu Dada Family (छोटू दादा परिवार)

छोटू दादा के परिवार में उनके अलावा उनके माता – पिता , दो बहने और 4 भाई है।

Father ( पिता )ज्ञात नहीं
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Chotu Dada Girlfriend, Wife ( छोटू दादा की GF, पत्नी )

छोटू दादा ने वर्ष 2019 में विवाह किया है और अभी कुछ समय पहले ही उनके घर 1 नया मेहमान आया है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )विवाहित
Wife ( पत्नी )नाम ज्ञात नहीं
Girlfriendज्ञात नहीं
Children ( बच्चे )1 लड़का

Chotu Dada Salary and Net Worth (सैलरी और कुल सम्पति)

छोटू दादा का खुद का कोई यूट्यूब चैनल नहीं वे दुसरो के प्रोडक्शन हाउस में हर महीने 25 से 28 दिनों तक शूटिंग करते है। छोटू दादा हर महीने 3 से 4 लाख रूपए कमाते है और उनकी कुल सम्पत्ति लगभग 2 करोड़ रुपय है।

Chotu Dada Favourite Things (छोटू दादा की पसंद)

Actor (अभिनेता) सलमान खान
Actress (अभिनेत्री)कैटरीना कैफ
Singer (गायक)मोहम्मद रफ़ी
Hobbiesपुराने सदाबहार गाने सुनना और फिल्में देखना

छोटू दादा से जुड़े फैक्ट

  • छोटू दादा ने यूट्यूब से पहले टेलीविजन पर डेब्यू किया था।
  • छोटु दादा का खुद का कोई यूट्यूब चैनल नहीं है।
  • छोटू दादा की वीडियो “छोटू के गोलगप्पे” यूट्यूब पर कॉमेडी केटेगरी में विश्व में नंबर 1 पर है, इसके यूट्यूब पर 1 बिलियन से अधिक व्यूज है।

छोटू दादा से सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे और विजिट करे

इस लेख में हमने यूट्यूबर, कॉमेडियन एक्टर छोटू दादा के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

रिलेटेड :- भुवन बाम का जीवन परिचय।