Bageshwar Dham श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज का जीवन-परिचय | Biography of Bageshwar Dham Pandit Sri Dhirendra Krishna Ji Maharaj - hindibio.in

Bageshwar Dham श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज का जीवन-परिचय | Biography of Bageshwar Dham Pandit Sri Dhirendra Krishna Ji Maharaj

नमस्कार दोस्तों, आजकल हम सभी लोग सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर Bageshwar Dham के काफी सारे वीडियोस देख रहे हैं जिसमें हम Sri Dhirendra Krishna Ji Maharaj के चमत्कार के बारे में काफी कुछ कुछ जान रहे होंगे, जो की लोगो की समस्या को बिना बताये जान लेते हैं, तथा उनके समस्यों के समाधान देते हैं।
इस पोस्ट में हम Bageshwar Dham सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज के बारे में जानेंगे तथा बताएंगे जिनके बारे में आपको सिर्फ सोशल मीडिया पर पर ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी लोग इनके पास अपनी समस्या का समाधान ढूंढने आते हैं।

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री अपने चमत्कारों के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी काफी प्रचलित हैं, कुछ समय पहले बागेश्वर धाम के Dhirendra Krishna Shastri पर कुछ समय पहले ही नागपुर में अन्धविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उनके पक्ष और विपक्ष में कई लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी थी।

तो आज के लेख में हम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारे में उनकी बायोग्राफी को विस्तार से जानेंगे की धीरेन्द्र शास्त्री कौन हैं, एवं धीरेन्द्र शास्त्री जी का बागेश्वर धाम के साथ क्या सम्बन्ध हैं ?

बात करें धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की तो वो अपने दिव्या दरबार में लोगो की मन की पीड़ा को पहले ही जान लेते हैं, और इस दिव्य शक्ति के पीछे का कारन वो अपनी ‘गुरु प्रेरणा’ को बताते हैं।

उनके दरबार में जिनकी भी अर्जी लगती हैं, उन्हें उसके बारे में पहले से ही आभाष हो जाता हैं, जिस वजह से वो सामने वाले को सारी जानकारी व कष्ट बिना पूछे बता देते हैं, तथा उनका समाधान भी बता देते हैं।
‘धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री’ एक सनातनी हिन्दू तथा हिन्दू धर्म के बहुत बारे प्रचारक हैं, इस भावना के वजह से लोग उन्हें हिन्दू विरोधी तथा कुछ लोग उन्हें गिराने का काम करते हैं।

कई लोग इसे उनका चमत्कार मानते हैं तो कई लोग इसे मात्र अन्धविश्वास। खैर जो भी हो पर इस बात को नहीं नकारा जा सकता की उनपर कई लोगों की अपार श्रद्धा है।

Bageshwar Dham Sarkar महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय

  • बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ागंज गाँव में हुआ था। इसी स्थान पर प्राचीन मंदिर जोकि हनुमान जी को समर्पित है बागेश्वर धाम स्थित है।
  • गढ़ा गाँव धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का पैतृक गाँव है।
  • इनके दादाजी ‘पंडित श्री भगवान दास गर्ग’ (सेतु लाल) ने चित्रकूट में स्थित निर्मोही से अखाड़े की दीक्षा ली थी।
  • बागेश्वर धाम का जीर्णोद्धारण इनके दादा जी के द्वारा ही करवाया गया, जो की फ़िलहाल काफी प्रचलित हैं।
  • इससे पहले उनके दादा जी पंडित श्री भगवान दास गर्ग भी इसी धाम में अपनी दरबार लगाया करते थे
  • धीरेन्द्र शास्त्री जी के पिता रामकृपाल गर्ग कोई कार्य नहीं करते थे वह नशे के आदि थे। परिवार में इनकी माताजी सरोज गर्ग एक ग्रहणी है।
  • श्री शास्त्री जी के छोटे भाई ‘श्री शालिग्राम शालिग्राम गर्ग हैं, और उन्होंने भी अपने स्वयं को बागेश्वर धाम को समर्पित किये हुए हैं।
  • श्री शास्त्री जी की प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव गढ़ा के ही सरकारी स्कूल से पूरी की हैं।
  • उन्होंने सिर्फ 12 वर्ष की उम्र से ही बागेश्वर धाम में प्रवचन देना शुरू कर दिया था।
  • ऐसा कहा जाता हैं की बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के ऊपर भगवान बालाजी हनुमान की असीम कृपा हैं, जिस कारन से उन्हें कई सिद्धियां प्राप्त हुई हैं।

श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी का परिचय

बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के गड़ा छतरपुर में हुआ था। लोग इन्हें ‘महाराज बागेश्वर धाम’ और ‘चमत्कारी महाराज’ के नाम से पहचानते हैं। वर्तमान में, धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम में अपना दरबार स्थापित करके मध्य प्रदेश में ही लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं।

बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के पिता का नाम श्री राम करपाल गर्ग है और माता का नाम श्रीमती सरोज गर्ग है। उन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत सबसे पहले अपने दादाजी से की थी, जिनके नाम हैं श्री भगवान दास गर्ग। उन्होंने बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज को रामायण और भगवद् गीता जैसे महान काव्यों का अध्ययन कराया।

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज परिवार में सबसे बड़े बेटे हैं और उनके दो भाई और एक बहन भी हैं।

Also Read: – Raju Srivastava Biography in Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, फ़िल्मी करियर, उपलब्धियां, नेटवर्थ, स्वास्थ्य

श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी की शिक्षा :-

दोस्तों, यह आवश्यक नहीं है कि शिक्षा का आधार सिर्फ स्कूली ज्ञान हो, कुछ लोग अपनी शिक्षा का मूल आधार धार्मिक ग्रंथों में रखते हैं। श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने अपने दादाजी के साथ अपना अधिकांश समय बिताया, जिन्हें संस्कृत के माहिर जाना जाता था। बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने रामायण और भगवद् गीता का अध्ययन अपने दादाजी से किया।

वित्तीय कमी के कारण उनका परिवार सरकारी स्कूल में पढ़ाई करना ही बना रहा। 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद, श्री धीरेंद्र कृष्ण जी ने आगे कॉलेज की पढ़ाई करने का इरादा किया, लेकिन कई समस्याओं के कारण उन्होंने बीए की प्राइवेट पढ़ाई के लिए आवेदन किया। वह अंग्रेजी, हिंदी, बुंदेली, और संस्कृत भाषा के शिक्षार्थी हैं।

Dhirendra Krishna Shastri के जीवन का विवरण

पूरा नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मशहूर या प्रसिद्धि मिली बागेश्वर धाम से
प्रशिद्ध नाम बालाजी महाराज।,बागेश्वर महाराज ,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
जन्म 4 जुलाई 1996
जन्म स्थान गढ़ा गाँव ,छतरपुर जिला (मध्य प्रदेश)
वर्तमान आयु 27 साल
जाति पंडित
धर्म हिन्दू
पिता का नाम रामकृपाल गर्ग
माता का नाम सरोज गर्ग
दादाजी का नाम भगवान दास गर्ग
भाई-बहन शालिग्राम गर्ग (छोटा भाई)
इसकी एक बहन भी है
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षिक योग्यता कला वर्ग से ग्रैजुएशन (B.A)
पेशा /व्यवसाय कथावाचक,सनातन धर्म प्रचारक, दिव्य दरबार, यूट्यूब चैनल
धीरेन्द्र शास्त्री जी के गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य (वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित)
इनकम /कमाई 3 से 4 लाख
Net worth 19.5 करोड़

बागेश्वर धाम तथा दिव्य दरबार क्या है?

दोस्तों ऐसे तो हम सभी लोग इनको सोशल मीडिया तथा Television पर ही ज्यादातर देखते हैं, तथा बहुत सारे लोग इनके दरबार भी गए होंगे, तो आज हम जानेंगे की आखिर बागेश्वर धाम तथा दिव्य दरबार क्या हैं?
वैसे बात करें तो हम सभी लोगो ने उनके दिव्य दरबार को वीडियो में देखा हैं ही जहाँ पर वो लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए दिखते हैं, बागेश्वर धाम का दरबार मध्य प्रदेश में स्थित छतरपुर जिले में स्थित एक गड़ा नामक गाँव में स्थित हैं, जहाँ पर एक काफी प्राचीन बालाजी हनुमान का मंदिर स्थित हैं। इस मंदिर के पास में ही Bageshwar Dham के दादाजी तथा गुरु जी की समाधी बनी हुई हैं, इसके साथ ही इनका दिव्य दरबार जहाँ की हर मंगलवार को लोगों की अर्जी लगती हैं, तथा वो लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं।

दोस्तों बात करें अर्जी लगाने की बारेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाते हैं ?- तो अर्जी लगाने के लिए लोगों को पहले टोकन खरीदना पड़ता हैं, तथा उसके बाद लाल कपडे में नारियल को बांध कर 21 बार परिकर्मा लगाते हैं।

यहाँ पर अर्जी लगाने के लिए कई सारे लोग दूर-दूर से आते हैं, तथा अर्ज़ी लगाने के बाद वो बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में जाकर महाराज जी के प्रवचन को सुनते हैं।

Bageshwar Dham महाराज के Social Media Accounts :-

Social Media Name User ID
Instagram iambageshwardhamsarkar
Facebook @bageshwardhamsarkarofficial 
YouTube Bageshwar Dham Sarkar
website http://www.bageshwardham.com/
Twitter Bageshwar Dham Sarkar (Official)

Leave a Comment