Shubman Gill Biography in Hindi Jivani | शुभमन गिल की जीवनी

Shubman Gill Biography In Hindi Jivani: आज हम इस लेख में बात करने वाले है, क्रिकेट जगत के एक और उभरता सितारा शुभमन गिल के बारे में जिसे लोग भविष्य का विराट कोहली कहते है। शुभमन गिल भारतीय राष्ट्रीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर खेलते है, और घरेलु क्रिकेट पंजाब की तरफ से तथा आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते है।

इस लेख में हम देखेंगे शुभमन गिल विकी, बायो, उम्र, लम्बाई, पत्नी, गर्लफ्रेंड, परिवार, आईपीएल (Shubman Gill Wiki, Bio, Age, Height, Wife, Girlfriend, Family, IPL) और बहुत कुछ।

Shubman Gill Biography In Hindi Jivani (शुभमन गिल का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )शुभमन गिल
Nick Name ( निक नाम )शुभी
Age ( आयु )21 वर्ष (2021)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )बल्लेबाज़ी

Shubman Gill Cricket Career (शुभमन गिल का क्रिकेट करियर)

सुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999, फाजिल्का, पंजाब में किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता को भी क्रिकेट का बहुत शौक़ था और वे भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, परन्तु किसी कारण वश उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया। उनके उस सपने को शुभमन गिल ने आगे बढ़ाया। सुभमन को भी क्रिकेट से बहुत लगाव था, महज ३ वर्ष की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया।

उनके पिता खुद और अपने ऑफिस के लोगो से शुभमन को बॉलिंग करवाते थे, जिससे कम उम्र में ही शुभमन की खूब प्रैक्टिस हो गयी थी। इसी का नतीजा था की उस समय शुभमन का खेल और तकनीक उनके हम उम्र खिलाड़ियों से काफी बेहतर था।

जब शुभमन थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता उन्हें लेकर मोहाली आ गए और PCA स्टेडियम के पास ही किराये का घर लेकर रहने लगे ताकि शुभमन को क्रिकेट अभ्यास करने में आसानी हो।

शुभमन ने वर्ष 2014 में पंजाब की अंडर 16 टीम से एम एल मारकन ट्रॉफी में कुल 351 रन बनाये। इसके बाद साल 2016 में पंजाब की ही अंडर 16 टीम से विजय मर्चेंट ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 200 रन बनाये, इस पारी से ही गिल सभी की नजर में आ गये। शुभमन ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत 2017 में विजय हजारे टूर्नामेंट से की और इसी वर्ष उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम में हुआ।

शुभमन ने 2017-18 के रणजी सीजन में पंजाब के लिए डेब्यू किया और टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। 2018 के अंडर 19 विश्व कप में शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर चुना गया और इस टूर्नामेंट के 5 मैच में उन्होंने कुल 372 रन बनाये। अंडर 19 विश्व कप 2018 में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ़ दा टूर्नामेन्ट थे।

शुभमन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

शुभमन गिल के आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का फल उन्हें 2019 में मिला जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला केलिए टीम मे चुना गया और इसी श्रृंखला में उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिला। दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट डेब्यू किया। अंतराष्ट्रीय टी 20 में गिल को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

शुभमन गिल का आईपीएल करियर

शुभमन गिल ने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से डेब्यू किया। कोलकाता नाईट राइडर्स ने गिल 1 करोड़ 80 लाख रूपए में ख़रीदा। कोलकता नाईट राइडर्स की टीम में उन्होंने बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन अब वह बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे है।

Shubman Gill Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )8 सितम्बर 1999
जन्म स्थान ( Birth Place )फाजिल्का, पंजाब
गृह नगर ( Home town )फ़िरोज़पुर, पंजाब
वर्तमान निवास ( Current Place )चंडीगढ़, पंजाब
धर्म ( Religion )सिख
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac sign )कन्या राशि
Net worth5 से 10 करोड़ रुपये

Shubman Gill Family ( शुभमन गिल का परिवार )

शुभमन गिल के पिता एक किसान परिवार से है, उनके घर में शुभमन के माता-पिता और एक बड़ी बहन भी है। शुभमन के एक सफल क्रिकेटर बनने में उनकेपिता का बहुत बड़ा हाथ है, जिन्होंने शुभमन के टैलेंट को पहचाना और उनकी पूरी मदद की (सच कहते लोग कि, अगर परिवार का साथ हो सब बड़ी आसानी से हो जाता है।

Father ( पिता )लखविंदर गिल
Mother ( माता )किरत गिल
Brother ( भाई )कोई नहीं
Sister ( बहन )शहनील कौर गिल

Shubman Gill Wife, Girlfriend ( शुभमन गिल की पत्नी, गर्लफ्रेंड )

शुभमन गिल अभी अविवाहित है, और किसी के भी साथ संबंध में नहीं है। इस समय उनका पूरा ध्यान अपने क्रिकेट करियर पर है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके नाम को सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है, अब इसमें कितनी सच्चाई हैए तो वो लोग ही जाने।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Shubman Gill Height ( Physical Measurement )

लम्बाईसेंटीमीटर में– 178
मीटर में-1.78
इंच में– 5’10″
वज़नकिलो में– 66
पाउंड में– 145
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Shubman Gill`s Favorite Things (पसंदीदा चीज़े)

पसंदीदा खेलक्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल
पसंदीदा खिलाडीविराट कोहली, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह, शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट, जूही चावला
शौकगाने सुनना, घूमना, तैराकी करना

शुभमन गिल से जुड़े कुछ फैक्ट

  • रणजी 2017 में शुभमन गिल प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे शतक लागने वाले सबसे युवा खिलाडी बने।
  • शुभमन गिल को अंडर 16 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बी सी सी आई की ओर से एम ए चिदंबरम ट्रॉफी से नवाजा गया।
  • अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2018 में शुभमन गिल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला।
  • शुभमन गिल खेलते समय मैदान पर हमेशा अपने पास लाल रुमाल रखते है।
  • शुभमन को लगातार दो वर्षों तक बेस्ट जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी का अवार्ड मिला।

सोशल मीडिया पर शुभमन गिल से जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ शुभमन गिल के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

नोट- इस लेख में दिखाई गयी सारी इमेज Shubman Gill के Instagram अकाउंट से ली गई है।

और देखें:-

Leave a Comment