Bhuvan Bam Biography in Hindi, Age, Height, Wiki, Net Worth and more | भुवन बाम की जीवनी - hindibio.in

Bhuvan Bam Biography in Hindi, Age, Height, Wiki, Net Worth and more | भुवन बाम की जीवनी

Bhuvan Bam Biography In Hindi, Age, Height, Wiki, Net Worth And More (भुवन बाम की जीवनी)

लोग सच ही कहते हैं की अगर जिस काम में आपका मन लगता है उसे करियर बना लो तो फिर कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है। ठीक ऐसी ही कहानी है “BB ki Vines” फाउंडर और ऑथर Bhuvan Bam की जिन्होंने अपने पैशन और शौक़ को करियर बनाया और आज सफलता के जिस मुक़ाम पर खड़े वहां तक पहुँचना अभी भी कई लोगों का सपना है। भुवन की सफलता की सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने यह सफलता महज़ 2 वर्षों में हासिल की है।

इस लेख में हम देखने वाले हैं (Bhuvan Bam Age, Height, girlfriend, Net worth, House, Income and more), इसलिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

Bhuvan Bam Biography in Hindi (भुवन बाम का जीवन परिचय)

Full Name ( पूरा नाम )भुवन बाम
Nick Name ( निक नाम )बाम ,बीबी
Age ( आयु )27 वर्ष
Profession ( व्यवसाय )यूटूबर, सिंगर
Famous For ( प्रसिद्धि )कॉमेडियन, सिंगिंग

Bhuvan Bam Education (भुवन बाम की शिक्षा )

भुवन बम ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ग्रेन फील्ड स्कूल, दिल्ली से पूरी की। भुवन पढ़ाई में बिलकुल निठल्ले थे, उनका मन पढ़ने – लिखने से ज्यादा बाहर की चीजो जैसे सिंगिंग, जोक्स आदि में ज़्याद लगता था। जैसे तैसे मैट्रिक पास करने के बाद घरवालों ने उन्हें कॉमर्स में स्कोप बताकर दिलवा दिया। लेकिन उनका मन तो म्यूजिक सिखने, सिंगिंग करने में ज्यादा था, उसी का नतीजा था की भुवन के इंटरमीडिएट एग्जाम में बहुत कम अंक आये।

काम अंक आने के बाद भुवन के परिवार वालों ने उन्हें कॉमर्स में पढ़ाई जारी रखने के लिए बाध्य नहीं किया, जिसके बाद भुवन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स की पड़े करने लगे और शेष समय में अपने शौक म्यूजिक पर ध्यान देने लगे।

Bhuvan Bam Wiki ( व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )21 जनवरी 1994
जन्म स्थान ( Birth Place )दिल्ली, भारत
गृह नगर ( Home Town )दिल्ली, भारत
वर्तमान निवास ( Current Place )दिल्ली, भारत
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ग्रीन फील्ड स्कूल, दिल्ली
महाविद्यालय ( College )शहीद भगत कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
शिक्षा ( Education )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac Sign )ज्ञात नहीं
Net Worthज्ञात नहीं

Physical Appearance

लम्बाईसेंटीमीटर में- 170.8 CM
मीटर में-1.71 M

इंच में-   5 ’7 ″
वज़नकिलो में- 60
पाउंड में-  132.75 Lbs
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

Bhuvan Bam Career (भुवन बाम का करियर)

Singing Career

अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही भुवन पास के रेस्टोरेंट में रात 9 से 12 बजे तक सिंगिंग करने लगे। भुवन ने करीब 2 साल तक वहां काम किया।

इतने दिनों तक सिंगिंग करते- करते उनके सिंगिंग में बहुत निखार देखने को मिला। इसके बाद उन्होंने खुद एक गाना कम्पोज़ किया और गाया भी और जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद कुछ ही दिनों में वायरल हो गया।

गाने के वायरल होने के बाद भुवन को फॉक्स स्टार स्टूडियो जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस से कॉल आये, उन्हें विलेज बेस्ड मूवी के लिए गाने चाहिए थे। उसके बाद भुवन 2 गाने लिखे और फॉक्स स्टार स्टूडियो को सुनाये, लेकिन उन्हें पसंद नहीं आया, फिर भुवन ने लगातार १० दिन काम करके करीब 7 गाने लिखे और Fox star Studio को सुनाये लेकिन इस बार भी उन्हें गाने पसन्द नही आये।

इसके बाद भुवन ने फैसला किया की किसी के लिए भी फ्रीमे काम नहीं करना चाहिए, इससे काम की वैल्यू काम हो जाती है।

Youtuber बनने का सफर

बात उन दिनों की है, जब जम्मू – काश्मीर में बाढ़ आयी हुई थी, और उस बाढ़ में एक लड़का बह जाता है। उसके बाद एक रिपोर्टर बाढ़ में बहे लड़के की माँ से पूछता है,

“आपको कैसा महसूस हो रहा है?”

यह देखकर भुवन को लगता है, की इंसान इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है ?

इसी घटना पर भुवन ने अपनी पहली विडियो बनाकर फेसबुक प्रोफइल पर अपलोड कर दी। उनके दोस्तों ने देखा और कहा

“भुवन लोग ये सब पसंद नहीं करेंगे, बंद कर दो।”

लेकिन भुवन ने किसी की परवाह किये बिना वीडियो बनाना जारी रखा, और देखते ही देखते 4 वीडियो का सेट बना दिया। उनकी चौथी वीडियो पर 15 लाइक्स मिले, जिससे उन्हें और उत्साह मिला।

इसी बीच उनके किसी दोस्त ने बताया की वीडियोस को फेसबुक की जगह यूट्यूब पर अपलोड करो, जिससे कमाई भी होगी।

तब जाकर भुवन ने YouTube पर BB Ki Vines चैनल बनायाऔर अपनी पहली वीडियो को अपलोड किया। कुछ ही हफ्तों में इस वीडियो के व्यूज 50 हजार पार हो गए, दरसल ये वीडियो पाकिस्तान के किसी कॉलेज में वायरल हो गया था।

यह वीडियो कुछ हफ्तों में 50 हजार व्यूज पार कर गई। जब उन्होंने Comment Section चेक किया तो पता, यह वीडियो पाकिस्तान के किसी कॉलेज में Viral हो गई। उसी दिन उनके फेसबुक पर 30 हजार फोल्लोवेर्स भी जुड़ गए थे, भुवन को समझ ही नहीं आ रहा था ये क्या हो रहा है।

इतने काम समय मै इतनी सफलता को देखकर भुवन को समझ आ गया था की वह जो कर रहे है वो लोगो को पसंद आ रहा है, इसी को देखकर उन्होंने ने अपना काम जारी रखा।

देखते ही देखते BB Ki Vines को लोग इतना पसंद करने लगे की उनको अपनी वीडियोस पर एक दिन में 10 लाख व्यूज मिलने लगे। 29 जनवरी 2017 को भुवन ने इतिहास बना दिया जब YouTube पर वह 2 मिलियन सब्सक्राइबर पार कर गए और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले Youtuber बने।

Bhuvan Bam Family (भुवन बाम परिवार)

Father ( पिता )ज्ञात नहीं
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )ज्ञात नहीं

Bhuvan Bam Girlfriend, Wife ( भुवन बाम की GF, पत्नी )

भुवन की अभी शादी नहीं हुई और उनका किसी के साथ संबंध है इसके बारे मे भी जानकारी नहीं है।

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Wife ( पत्नी )नहीं है
Girlfriendज्ञात नहीं
Children ( बच्चे )नहीं है

Bhuvan Bam Short Film – Plus Minus (प्लस माइनस)

भुवन ने 2019 में एक शार्ट फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था, इस फिल्म में भुवन ने शहीद आर्मी ऑफिसर बाबा हरभजन का किरदार निभाया था। इस फिल्म वर्ष 2019 का बेस्ट शार्ट फिल्म फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था।

भुवन बाम से जुड़े फैक्ट

  • भुवन ने अपनी पहली वीडियो यूटुब पर नहीं बल्कि फेसबुक पर अपलोड की थी।
  • भुवन के यूट्यूब चैंनल “BB Ki Vines” पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
  • भुवन यूट्यूब के अलावा सिंगिंग से भी अर्निंग करते है।
  • भुवन अपने चेंनल पर 15 से ज्यादा कैरेक्टर खुद प्ले करते है।
  • इस समय भुवन बाम इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में आते है।

भुवन बाम के सोशल मीडिया पर जुड़े

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

इस लेख में हमने यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम के जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी विस्तार से शेयर की आशा है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, और यदि हमसे कोई जानकारी छुट गई या आपको लगता है की कुछ नया जुड़ सकता है, तो हम आपके सुझावों का स्वागत करते है।

रिलेटेड:- यूटूबर खान सर पटना का जीवन परिचय